महिंद्रा स्काॅर्पियो-एन को दमदार एसयूवी बनाएंगे ये 10 फीचर्स

महिंद्रा ने हाल ही में नई स्कॉर्पियो से पर्दा उठाया है। स्कॉर्पियो की नई जनरेशन मॉडल को स्कॉर्पियो-एन कहा जा रहा है। नई डिजाइन प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई स्कॉर्पियो-एन अपने पुराने मॉडल से अपडेटेड है और एक बिलकुल लुक के साथ पेश की गई है। इसके अलावा, कंपनी ने इस एसयूवी के फीचर्स और सुविधाओं में भी कई अपडेट किये हैं, साथ ही सुरक्षा फीचर्स को भी सुधार किया है। यहां हम आपको बताएंगे उन 10 फीचर्स के बारे में जिसके साथ स्कॉर्पियो-एन लॉन्च हो सकती है। आइये जानते हैं...

महिंद्रा स्काॅर्पियो-एन को दमदार एसयूवी बनाएंगे ये 10 फीचर्स

1. 4x4 ड्राइवट्रेन

महिंद्रा ने पहले ही खुलासा कर दिया है कि स्कॉर्पियो-एन को 2X2 के साथ 4X4 ड्राइवट्रेन विकल्प में भी उपलब्ध किया जाएगा। 4X4 ड्राइवट्रेन ऑप्शन के साथ नई स्कॉर्पियो-एन एक बेहतरीन ऑफ-रोड एसयूवी साबित हो सकती है।

महिंद्रा स्काॅर्पियो-एन को दमदार एसयूवी बनाएंगे ये 10 फीचर्स

2. नई लोगो

महिंद्रा अपनी नई कारों में नए ब्रांड लोगो का इस्तेमाल कर रही है। नए लोगो का इस्तेमाल सबसे पहले एक्सयूवी700 में किया गया था। आगामी स्कॉर्पियो-एन में भी कंपनी नए ब्रांड लोगों का इस्तेमाल करेगी।

महिंद्रा स्काॅर्पियो-एन को दमदार एसयूवी बनाएंगे ये 10 फीचर्स

3. डुअल पॉड एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप

स्कॉर्पियो-एन का हेडलाइट पूरी तरह नया होने वाला है। इसमें कंपनी ने पुराने हलोजन यूनिट के जगह नया डुअल पॉड एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया है। इसके साथ ही हेडलाइट यूनिट पहले से ज्यादा स्लिम और स्टाइलिश भी है जो कि मॉडर्न लुक देती है।

महिंद्रा स्काॅर्पियो-एन को दमदार एसयूवी बनाएंगे ये 10 फीचर्स

4. डायनामिक टर्न इंडिकेटर

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में कंपनी डायनामिक टर्न इंडिकेटर दे रही है। जारी की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हेडलाइट यूनिट के ठीक नीचे टर्न इंडिकेटर लगाए गए हैं जो एलईडी स्ट्रिप के रूप में हैं। एक्सयूवी700 में भी इसी तरह के टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं।

महिंद्रा स्काॅर्पियो-एन को दमदार एसयूवी बनाएंगे ये 10 फीचर्स

5. वर्टीकल टचस्क्रीन

नई स्कॉर्पियो में केबिन का लेआउट बदल दिया गया है। यह कार बाहर के साथ-साथ अंदर से भी पूरी तरह अपडेट की गई है। अब इसके डैशबोर्ड में हॉरिजंटल टचस्क्रीन को हटाकर नया वर्टीकल टचस्क्रीन लगाया गया है जो साइज में काफी बड़ा है।

महिंद्रा स्काॅर्पियो-एन को दमदार एसयूवी बनाएंगे ये 10 फीचर्स

6. फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ड्राइवर डिस्प्ले यूनिट को भी अपडेट किया गया है। स्कॉर्पियो-एन में अब फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया जा रहा है जो पुराने स्क्रीन से बड़ा होगा।

महिंद्रा स्काॅर्पियो-एन को दमदार एसयूवी बनाएंगे ये 10 फीचर्स

7. ऑटोमैटिक गियरबॉक्स

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ, 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प उपलब्ध होगा।

महिंद्रा स्काॅर्पियो-एन को दमदार एसयूवी बनाएंगे ये 10 फीचर्स

8. ड्राइविंग मोड

नई स्कॉर्पियो की स्पाय तस्वीरों के अनुसार, इस कार में कंपनी कई ड्राइविंग मोड दे रही है, जिन्हें सड़क की स्थिति के अनुसार ड्राइविंग के लिए सेलेक्ट किया जा सकेगा। नए ड्राइविंग मोड देने से केबिन अधिक प्रीमियम हो गया है।

महिंद्रा स्काॅर्पियो-एन को दमदार एसयूवी बनाएंगे ये 10 फीचर्स

9. फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग

कंपनी नई स्कॉर्पियो में फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग दे रही है। यह एक मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील है जिसपर इंफोटेनमेंट सिस्टम के कंट्रोल्स दिए गए हैं। इसके अलावा स्टीयरिंग पर कॉल और वॉयस रिकॉर्डिंग के लिए भी बटन दिए गए हैं।

महिंद्रा स्काॅर्पियो-एन को दमदार एसयूवी बनाएंगे ये 10 फीचर्स

10. सनरूफ

स्कॉर्पियो-एन की तस्वीरों से खुलासा हो चुका है कि कंपनी इसमें सनरूफ दे रही है। इसके अलावा, उम्मीद है कि इसमें 360 डिग्री कैमरा, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेन्टीलेटेड सीट, कनेक्टेड कार तकनीक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी देगी, जो आजकल एक एसयूवी में आम फीचर्स हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra scorpio n 10 features confirmed details
Story first published: Saturday, May 21, 2022, 20:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X