Just In
- 5 hrs ago
Ducati Scrambler Urban Motard भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स
- 5 hrs ago
होंडा, सुजुकी, यामाहा और कावासाकी 20 मोटरसाइकिलों को करेंगे बंद, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लाने की तैयारी शुरू
- 6 hrs ago
मारुति सुजुकी छोटी कारें बनाना कर सकती है बंद, जानें कंपनी के चेयरमैन ने ऐसा क्यों कहा
- 7 hrs ago
Ola बंद करने वाली है अपने दो कारोबार, Ola Cars और Ola Dash का होने वाला है अंत
Don't Miss!
- News
Andhra Pradesh: अम्मा वोडी कार्यक्रम के तीसरे चरण की धनराशि जारी, 6,595 करोड़ रुपये अवमुक्त
- Travel
जानें 'भगवान के अपने देश' केरल स्थित अटुकड़ वॉटरफॉल की पूरी जानकारी
- Finance
बड़ी खबर : कई सामानों पर मिलने वाली GST छूट होगी खत्म, प्रस्ताव हुआ पारित
- Technology
अब ये है Reliance Jio के नए चेयरमैन , मुकेश अंबानी ने दिया इस्तीफा
- Movies
जवान में शाहरूख खान की पत्नी दीपिका पादुकोण, पिता वाले रोल से करेंगी रोमांस, बेटे से रोमांस करेंगी नयनतारा
- Education
CBSE Result 2022 Marks Calculation Formula सीबीएसई रिजल्ट के लिए कैसे तैयार होंगे मार्क्स जानिए
- Lifestyle
अच्छी नींद दिलाने में मदद कर सकते हैं यह खुशबूदार साबुन
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
महिंद्रा स्काॅर्पियो-एन को दमदार एसयूवी बनाएंगे ये 10 फीचर्स
महिंद्रा ने हाल ही में नई स्कॉर्पियो से पर्दा उठाया है। स्कॉर्पियो की नई जनरेशन मॉडल को स्कॉर्पियो-एन कहा जा रहा है। नई डिजाइन प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई स्कॉर्पियो-एन अपने पुराने मॉडल से अपडेटेड है और एक बिलकुल लुक के साथ पेश की गई है। इसके अलावा, कंपनी ने इस एसयूवी के फीचर्स और सुविधाओं में भी कई अपडेट किये हैं, साथ ही सुरक्षा फीचर्स को भी सुधार किया है। यहां हम आपको बताएंगे उन 10 फीचर्स के बारे में जिसके साथ स्कॉर्पियो-एन लॉन्च हो सकती है। आइये जानते हैं...

1. 4x4 ड्राइवट्रेन
महिंद्रा ने पहले ही खुलासा कर दिया है कि स्कॉर्पियो-एन को 2X2 के साथ 4X4 ड्राइवट्रेन विकल्प में भी उपलब्ध किया जाएगा। 4X4 ड्राइवट्रेन ऑप्शन के साथ नई स्कॉर्पियो-एन एक बेहतरीन ऑफ-रोड एसयूवी साबित हो सकती है।

2. नई लोगो
महिंद्रा अपनी नई कारों में नए ब्रांड लोगो का इस्तेमाल कर रही है। नए लोगो का इस्तेमाल सबसे पहले एक्सयूवी700 में किया गया था। आगामी स्कॉर्पियो-एन में भी कंपनी नए ब्रांड लोगों का इस्तेमाल करेगी।

3. डुअल पॉड एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप
स्कॉर्पियो-एन का हेडलाइट पूरी तरह नया होने वाला है। इसमें कंपनी ने पुराने हलोजन यूनिट के जगह नया डुअल पॉड एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया है। इसके साथ ही हेडलाइट यूनिट पहले से ज्यादा स्लिम और स्टाइलिश भी है जो कि मॉडर्न लुक देती है।

4. डायनामिक टर्न इंडिकेटर
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में कंपनी डायनामिक टर्न इंडिकेटर दे रही है। जारी की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हेडलाइट यूनिट के ठीक नीचे टर्न इंडिकेटर लगाए गए हैं जो एलईडी स्ट्रिप के रूप में हैं। एक्सयूवी700 में भी इसी तरह के टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं।

5. वर्टीकल टचस्क्रीन
नई स्कॉर्पियो में केबिन का लेआउट बदल दिया गया है। यह कार बाहर के साथ-साथ अंदर से भी पूरी तरह अपडेट की गई है। अब इसके डैशबोर्ड में हॉरिजंटल टचस्क्रीन को हटाकर नया वर्टीकल टचस्क्रीन लगाया गया है जो साइज में काफी बड़ा है।

6. फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ड्राइवर डिस्प्ले यूनिट को भी अपडेट किया गया है। स्कॉर्पियो-एन में अब फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया जा रहा है जो पुराने स्क्रीन से बड़ा होगा।

7. ऑटोमैटिक गियरबॉक्स
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ, 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प उपलब्ध होगा।

8. ड्राइविंग मोड
नई स्कॉर्पियो की स्पाय तस्वीरों के अनुसार, इस कार में कंपनी कई ड्राइविंग मोड दे रही है, जिन्हें सड़क की स्थिति के अनुसार ड्राइविंग के लिए सेलेक्ट किया जा सकेगा। नए ड्राइविंग मोड देने से केबिन अधिक प्रीमियम हो गया है।

9. फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग
कंपनी नई स्कॉर्पियो में फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग दे रही है। यह एक मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील है जिसपर इंफोटेनमेंट सिस्टम के कंट्रोल्स दिए गए हैं। इसके अलावा स्टीयरिंग पर कॉल और वॉयस रिकॉर्डिंग के लिए भी बटन दिए गए हैं।

10. सनरूफ
स्कॉर्पियो-एन की तस्वीरों से खुलासा हो चुका है कि कंपनी इसमें सनरूफ दे रही है। इसके अलावा, उम्मीद है कि इसमें 360 डिग्री कैमरा, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेन्टीलेटेड सीट, कनेक्टेड कार तकनीक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी देगी, जो आजकल एक एसयूवी में आम फीचर्स हैं।