महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमतों का कल होगा खुलासा, जानें क्या हुए हैं बदलाव

स्वदेशी एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले हफ्ते देश में अपनी अपडेटेड महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक से पर्दा उठाया था। इस मॉडल को कंपनी की नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के साथ बेचा जाएगा।

Recommended Video

2022 Mahindra Scorpio-N Features | नई स्कॉर्पियो की वैरिएंट अनुसार फीचर्स | वैरिएंट, कीमत, फीचर्स

खुलासे के वक्त कंपनी ने महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत का खुलासा नहीं किया था, लेकिन कंपनी कल इसकी कीमत का खुलासा करने वाली है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमतों का कल होगा खुलासा, जानें क्या हुए हैं बदलाव

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक, जो अनिवार्य रूप से पिछली-जनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो का अपडेटेड वर्जन है, इसे नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के साथ बेचा जाएगा। कंपनी ने इस एसयूवी को कुल दो वेरिएंट एस और एस11 में पेश किया है, जिन्हें कुल पांच रंगों विकल्पों में बेचा जाएगा।

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमतों का कल होगा खुलासा, जानें क्या हुए हैं बदलाव

इन कलर ऑप्शन में नेपोली ब्लैक, रेड रेज, पर्ल वाइट, ड'सैट सिल्वर व गैलेक्सी ग्रे शामिल है। इंजन की बात करें तो महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में 2.2-लीटर टर्बो चार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 130 बीएचपी की पॉवर व 300 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमतों का कल होगा खुलासा, जानें क्या हुए हैं बदलाव

यह 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आने वाला है। कंपनी स्कॉर्पियो क्लासिक में सिर्फ रियर व्हील ड्राइव दिया जाएगा तथा आल व्हील ड्राइव का विकल्प नहीं दिया जाएगा। महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में नया 9-इंच का नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि फोन मिररिंग सुविधा के साथ आता है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमतों का कल होगा खुलासा, जानें क्या हुए हैं बदलाव

यह एंड्राइड आधारित तकनीक की सुविधा के साथ आता है। इसमें क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, दूसरी पंक्ति के लिए एसी वेंट्स व स्टीयरिंग पर कंट्रोल बटन दिए गये हैं। इसके इंटीरियर को डुअल टोन - बेज व ब्लैक में रखा जाएगा। सेफ्टी के लिए स्कॉर्पियो क्लासिक में इंजन स्टार्ट/स्टॉप, एबीएस के साथ ईबीडी, सामने दो एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, क्रूज कंट्रोल दिया जाएगा।

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमतों का कल होगा खुलासा, जानें क्या हुए हैं बदलाव

कंपनी का दावा है कि इंजन का वजन 55 किलोग्राम कम हुआ है तथा माइलेज 14% बेहतर हुआ है। हालांकि अभी तक स्कॉर्पियो क्लासिक के माइलेज के आंकड़ों का खुलासा नहीं हो पाया है। डिजाइन की बात करें तो महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में 6 वर्टिकल स्लैट के साथ नया ग्रिल दिया गया है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमतों का कल होगा खुलासा, जानें क्या हुए हैं बदलाव

स्कॉर्पियो क्लासिक में नया डीआरएल व नए 17-इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गये है। वहीं इसमें नया डुअल टोन बेज व ब्लैक इंटीरियर थीम दिया गया है, इसके साथ ही क्लासिक वुड पैटर्न कंसोल दिया गया है। स्कॉर्पियो के पुराने मॉडल ग्रे व ब्लैक इंटीरियर दिया जाता था।

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमतों का कल होगा खुलासा, जानें क्या हुए हैं बदलाव

महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने स्कॉर्पियो क्लासिक मॉडल को ना सिर्फ भारत बल्कि भूटान, नेपाल, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में भी बेचने की योजना बना रही है और ऐसे में इन देशों में महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक मॉडल भारत से ही एक्सपोर्ट किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra scorpio classic price set to be revealed tomorrow details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X