Mahindra Scorpio Classic को कई ट्रिम्स में उतारा जाएगा, लेकिन इंजन मिल सकता है सिर्फ एक

स्वदेशी SUV निर्माता कंपनी Mahindra & Mahindra ने हाल ही में अपनी नई Mahindra Scorpio-N को भारतीय बाजार के लिए पेश किया है और जानकारी के अनुसार इस कार को आगामी 27 जून को बाजार में उतारा जाएगा। इसके साथ ही कंपनी ने यह जानकारी भी दी थी कि नई Mahindra Scorpio-N के साथ मौजूदा Mahindra Scorpio को भी बेचा जाएगा।

Mahindra Scorpio Classic को कई ट्रिम्स में उतारा जाएगा, लेकिन इंजन मिल सकता है सिर्फ एक

हालांकि मौजूदा Mahindra Scorpio को कंपनी Scorpio Classic के नाम से उतारेगी और इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। बताया जा रहा है कि Scorpio Classic में कंपनी कई कॉस्मेटिक और ट्रिम-लेवल अपडेट करने वाली है। Mahindra वर्तमान समय में मौजूदा Scorpio को पांच वेरिएंट में पेश करती है।

Mahindra Scorpio Classic को कई ट्रिम्स में उतारा जाएगा, लेकिन इंजन मिल सकता है सिर्फ एक

इन वेरिएंट्स में S3+, S5, S7, S9 और S11 शामिल हैं, जिनकी कीमत 13.54 लाख रुपये से 18.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। माना जा रहा है कि आगामी Mahindra Scorpio-N की कीमत 15 लाख रुपये से 22 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

Mahindra Scorpio Classic को कई ट्रिम्स में उतारा जाएगा, लेकिन इंजन मिल सकता है सिर्फ एक

वहीं दूसरी ओर उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी Scorpio Classic, Mahindra की एसयूवी लाइन-अप में 13 लाख रुपये से 16 लाख रुपये की रेंज में अपना स्थान बनाए रखेगी। कुछ डीलरशिप्स की मानें तो जहां पुरानी Scorpio के हायर वेरिएंट्स को बंद कर दिया जाएगा, वहीं अलग-अलग उपकरण सूची के साथ कई ट्रिम्स की बिक्री होगी।

Mahindra Scorpio Classic को कई ट्रिम्स में उतारा जाएगा, लेकिन इंजन मिल सकता है सिर्फ एक

Mahindra Scorpio Classic के हायर वेरिएंट में अलॉय व्हील्स जैसे उपकरण मिलने की उम्मीद है, हालांकि इसके साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की पेशकश नहीं की जाएगी। Scorpio Classic के कुछ वेरिएंट मूल्य निर्धारण के मामले में नई Scorpio-N को ओवरलैप कर सकते हैं।

Mahindra Scorpio Classic को कई ट्रिम्स में उतारा जाएगा, लेकिन इंजन मिल सकता है सिर्फ एक

जहां तक स्टाइलिंग की बात है तो Scorpio Classic के एक्सटीरियर में कॉस्मेटिक बिट्स में हल्के बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिसमें फ्रंट बंपर और ग्रिल शामिल है। इसके साथ ही नए Mahindra लोगो का भी इस्तेमाल किया जाएगा। दरवाजों पर साइड क्लैडिंग में भी कुछ अपडेट होंगे।

Mahindra Scorpio Classic को कई ट्रिम्स में उतारा जाएगा, लेकिन इंजन मिल सकता है सिर्फ एक

इंजन की बात करें तो Mahindra Scorpio-N में Mahindra Thar और Mahindra XUV700 के नए 2.0-लीटर mStallion टर्बो-पेट्रोल का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 200 बीएचपी का पावर प्रदान करता है। वहीं इसमें 2.2-लीटर mHawk टर्बो डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 180 बीएचपी की पावर देता है।

Mahindra Scorpio Classic को कई ट्रिम्स में उतारा जाएगा, लेकिन इंजन मिल सकता है सिर्फ एक

जानकारी सामने आ रही है कि Mahindra Scorpio Classic में इसके मौजूदा 2.0-लीटर, mHawk टर्बो डीजल इंजन का ही इस्तेमाल किया जाएगा, जो 140 बीएचपी की पावर प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra scorpio classic could get multiple trims and current engine details
Story first published: Saturday, June 4, 2022, 10:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X