महिंद्रा स्कार्पियो-एन के ऑटोमेटिक वैरिएंट की जानकारी आई सामने, जानें वैरिएंट व सीटिंग विकल्प

महिंद्रा स्कार्पियो-एन की कीमत की घोषणा 21 जुलाई को की गयी थी, लेकिन सिर्फ मैन्युअल वैरिएंट की कीमत की जानकारी सामने आई है अभी तक ऑटोमेटिक वैरिएंट का खुलासा नहीं हुआ है।

Recommended Video

2022 Mahindra Scorpio-N Features | नई स्कॉर्पियो की वैरिएंट अनुसार फीचर्स | वैरिएंट, कीमत, फीचर्स

अब महिंद्रा स्कार्पियो-एन के वैरिएंट, सीटिंग विकल्प व रंग विकल्प की जानकारी सामने आ गयी है, कंपनी इस गियरबॉक्स को पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ लाने वाली है।

महिंद्रा स्कार्पियो-एन के ऑटोमेटिक वैरिएंट की जानकारी आई सामने, जानें वैरिएंट व सीटिंग विकल्प

महिंद्रा नई स्कार्पियो-एन को पेट्रोल, डीजल के साथ साथ मैन्युअल व ऑटोमेटिक, 2 व्हील ड्राइव व 4 व्हील ड्राइव व 6-सीट व 7-सीट के विकल्प में लाने जा रही है। कंपनी ने अब तक मैन्युअल वैरिएंट की कीमत का खुलासा किया है जो कि 11.99 लाख रुपये से शुरू होकर 19.49 लाख रुपये तक जाती है। ऑटोमेटिक की कीमत का खुलासा 30 जुलाई को किया जा सकता है।

पेट्रोल ऑटोमेटिक वैरिएंट

पेट्रोल ऑटोमेटिक वैरिएंट

महिंद्रा स्कार्पियो-एन पेट्रोल ऑटोमेटिक को 6 सीट व 7 सीट दोनों विकल्प में उपलब्ध कराया जाएगा। 7-सीटर को तीन वैरिएंट जेड4, जेड8 व जेड8 एल के विकल्प में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं 6-सीटर को सिर्फ एक वैरिएंट टॉप मॉडल जेड8 एल के विकल्प में लाया जाएगा। इसे 5 रंग विकल्प में लाया जायेगा।

महिंद्रा स्कार्पियो-एन के ऑटोमेटिक वैरिएंट की जानकारी आई सामने, जानें वैरिएंट व सीटिंग विकल्प

इन रंग विकल्प की बात करें तो इसमें डैज्लिंग सिल्वर, डीप फारेस्ट, एवेरेस्ट वाइट, नेपोली ब्लैक, रेड रेज शामिल है। इन रंग विकल्प के अलावा जेड8 व जेड8 एल में दो और रंग विकल्प - ग्रैंड कैन्यान व रॉयल गोल्ड का भी विकल्प दिया जाएगा।

डीजल ऑटोमेटिक वैरिएंट

डीजल ऑटोमेटिक वैरिएंट

बात करें डीजल ऑटोमेटिक वैरिएंट की तो इसे भी 6 व 7 सीट के विकल्प में लाया जाएगा। इसके 7-सीटर वैरिएंट को जेड4, जेड6, जेड8, जेड8 4 व्हीलड्राइव, जेड8 एल व जेड8 एल 4 व्हील ड्राइव के विकल्प में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं 6-सीटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए सिर्फ एक वैरिएंट टॉप मॉडल जेड8 एल में उपलब्ध कराया जाएगा।

महिंद्रा स्कार्पियो-एन के ऑटोमेटिक वैरिएंट की जानकारी आई सामने, जानें वैरिएंट व सीटिंग विकल्प

इसके डीजल वैरिएंट के रंग विकल्प की बात करें तो 5 स्टैण्डर्ड रंग विकल्प डैज्लिंग सिल्वर, डीप फारेस्ट, एवेरेस्ट वाइट, नेपोली ब्लैक, रेड रेज दिए जायेंगे। इनके अलावा जेड8, जेड8 4 व्हीलड्राइव, जेड8 एल व जेड8 एल 4 व्हील ड्राइव में ग्रैंड कैन्यान व रॉयल गोल्ड का विकल्प दिया जाएगा।

इंजन विकल्प

इंजन विकल्प

बात करें इंजन की तो स्कॉर्पियो एन में पेट्रोल व डीजल इंजन विकल्प मिलता है। इसमें 2.0 टर्बो पेट्रोल इंजन का मिलता है जो 200 बीएचपी की पॉवर व 270 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। वहीं 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन दो स्टेट विकल्प में मिलता है। इसका लोवर वर्जन 132 बीएचपी का पॉवर व 300 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

महिंद्रा स्कार्पियो-एन के ऑटोमेटिक वैरिएंट की जानकारी आई सामने, जानें वैरिएंट व सीटिंग विकल्प

वहीं इसका हायर वर्जन 175 बीएचपी व 370 न्यूटन मीटर टार्क के साथ आता है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल व 6-स्पीड ऑटोमेटिक का विकल्प दिया जाएगा। इसके साथ ही 4 व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया जाएगा, यह पेट्रोल व डीजल इंजन दोनों में मिलता है। इसमें 6-सीट व 7-सीट दोनों का विकल्प दिया जाएगा। 6-सीटर में कैप्टन सीट व 7-सीटर में बेंच विकल्प दिया जायेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra scopio n automatic variant details revealed
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X