महिंद्रा को मिल रही उत्पादन क्षमता से अधिक डिमांड, जानें क्या है कारण

महिंद्रा ने हाल ही में कहा कि कंपनी को उत्पादन क्षमता के मुकाबले अधिक डिमांड मिल रही है, कंपनी की पहली तिमाही में पिछले साल के मुकाबले 74% अधिक 149,803 यूनिट वाहन बेचीं है। कंपनी के पास 273,000 बुकिंग है। कंपनी का कहना है कि उत्पादन क्षमता को बढ़ाने की कोशिश शुरू कर दी गयी है लेकिन तरह की डिमांड की उम्मीद नहीं की गयी थी।

महिंद्रा को मिल रही उत्पादन क्षमता से अधिक डिमांड, जानें क्या है कारण

महिंद्रा ने क्षमता में कितना विस्तार किया है इसकी जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन कहा कि हम पूरी तरह डिमांड को पूरा करने के लिए क्षमता को बढ़ा रहे हैं। कंपनी की नई मॉडल स्कार्पियो-एन को सिर्फ 30 मिनट में 1 लाख बुकिंग मिली है और कंपनी वर्तमान में 6000 यूनिट की क्षमता रखती है। ऐसे में कंपनी को आने वाले क्षमता को बेहतर करना होगा।

महिंद्रा को मिल रही उत्पादन क्षमता से अधिक डिमांड, जानें क्या है कारण

महिंद्रा पहले ही कह चुकी है कि दिसंबर 2022 तक कंपनी स्कॉर्पियो-एन की 20,000 यूनिट की डिलीवरी करने वाली है। इसे पहले मिनट में ही 25,000 बुकिंग मिल गयी थी। महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को कंपनी की वेबसाईट व डीलरशिप पर 21,000 रुपये अग्रिम राशि देकर बुक किया जा सकता है। पहले दिन की बुकिंग से ही समझा जा सकता है कि इसके लिए लंबी वेटिंग पीरियड होगी।

महिंद्रा को मिल रही उत्पादन क्षमता से अधिक डिमांड, जानें क्या है कारण

महिंद्रा ने बताया कि सेमीकंडक्टर की सप्लाई बेहतर हो रही है। महिंद्रा सहित पूरी ऑटो इंडस्ट्री पिछले साल चिप की कमी से जूझ रही थी और इस वजह से वाहनों की सप्लाई में कमी आ गयी थी, इससे निपटने के लिए कई कदम भी उठाये गये थे। महिंद्रा के अधिकारी ने बताया कि कंपनी कई जगह से चिप मंगाती है और सप्लाई प्रभावित हो सकती है।

बिक्री जानकारी

बिक्री जानकारी

महिंद्रा ने जुलाई महीने में 28053 यूनिट पैसेंजर वाहनों की बिक्री की है जो कि पिछले साल के 21046 यूनिट के मुकाबले 33% की वृद्धि की है। कंपनी ने 27854 यूनिट एसयूवी व 199 यूनिट की बिक्री की है। वहीं महिंद्रा ने कुल 56148 यूनिट वाहनों की बिक्री की है जिसमें कमर्शियल वाहन सेगमेंट के 20946 यूनिट व 2798 यूनिट एक्सपोर्ट किये गये हैं।

महिंद्रा को मिल रही उत्पादन क्षमता से अधिक डिमांड, जानें क्या है कारण

महिंद्रा ने 27854 यूनिट एसयूवी की बिक्री जुलाई में की है और पिछले जुलाई के 20797 यूनिट के मुकाबले 34% की बढ़त दर्ज की गयी है। कंपनी का कहना है कि एक्सयूवी700, थार, बोलेरो व एक्सयूवी300 जैसेब्रांड को मिल रही शानदार डिमांड की वजह से बिक्री में यह वृद्धि हुई है। महिंद्रा ने बीते महीने स्कॉर्पियो-एन को भी लाया है लेकिन इसकी डिलीवरी 26 सितंबर को शुरू की जायेगी।

महिंद्रा को मिल रही उत्पादन क्षमता से अधिक डिमांड, जानें क्या है कारण

हाल ही में महिंद्रा एक्सयूवी700 ने 1.5 लाख बुकिंग का आंकड़ा प्राप्त कर लिया है जो कि किसी भी एसयूवी के लिए एक बड़ी बात है। बतातें चले कि इसे सिर्फ तीन घंटे में 50,000 बुकिंग मिल गयी थी और यह दीवानगी अभी भी जारी है। इसे पिछले साल अगस्त में लाया गया था। जल्द ही इसका एक साल पूर्ण होने वाला है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

महिंद्रा की बिक्री शानदार चल रही है और डिमांड के अनुरूप उत्पादन नहीं हो पा रहा है, जिस वजह से कई ग्राहक बुकिंग भी कैंसल कर लेते हैं। महिंद्रा की पिछली तीन मॉडल थार, एक्सयूवी700 व स्कार्पियो-एन भारतीय बाजार में सुपरहिट रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra says demand is more than capacity details
Story first published: Saturday, August 6, 2022, 11:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X