Just In
- 28 min ago
Hero Xoom Review: स्टाइल और फीचर्स में दमदार, लेकिन चलाने में है कैसी? पढ़ें रिव्यू
- 50 min ago
हीरो ने दोपहिया मार्केट में जमाया कब्जा, पिछले महीने जमकर बेचे स्कूटर-बाइक
- 2 hrs ago
टीवीएस की इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब का दिखा जलवा, जानें कैसी रही सेल्स रिपोर्ट
- 2 hrs ago
ओला करेगी एक और धमाका! इस दिन लाॅन्च कर सकती है नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें
Don't Miss!
- News
ऑस्ट्रेलिया में खोया परमाणु कैप्सूल वापस मिला, PM बोले- हमने आखिरकार भूसे के ढेर से सूई ढूंढ लिया
- Lifestyle
Relationship Tips: हर गर्लफ्रेंड को अपने ब्वॉयफ्रेंड से होती है इन खास चीजों की ख्वाइशें
- Movies
टाइट से कपड़े पहनकर पूनम पांडे पहुंच गईं पार्टी में, फोटो खिंचवाने वालों की लग गई भीड़!
- Education
PROMYS India कार्यक्रम से 9वीं के छात्रों को मिलेगा आईआईएससी संस्थान के साथ पार्टनरशिप का मौका, जाने डिटेल
- Technology
Moto E13 भारत में 8 फरवरी को होगा लॉन्च, कीमत 10,000 रुपये
- Finance
LIC Super Plan : कमाल का प्लान, 58 रुपये डेली के निवेश पर पाएं 8 लाख रु
- Travel
घुमक्कड़ों को खूब लुभाते हैं हिमालय की गोद में बसे ये मंदिर...
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
एक्सयूवी400 के लॉन्च के पहले महिंद्रा तैयार करेगी ईवी चार्जिंग नेटवर्क, जाने किस कंपनी के साथ किया करार
महिंद्रा ने देश के प्रमुख स्थानों में चार्जिंग नेटवर्क तैयार करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग कंपनी चार्ज+जोन के साथ साझेदारी की है। देश के 25 से अधिक शहरों व 10,000 किमी से लंबी हाईवे पर 2500 से अधिक चार्जिंग पॉइंट स्थापित किये जा चुके हैं। इन चार्जिंग स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक कार से लेकर बड़ी कमर्शियल वाहनों तक को चार्ज किया जा सकेगा।

इन इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों को महिंद्रा व उसके पार्टनर्स के ग्राहकों के साथ पब्लिक के लिए भी खोला जाएगा। चार्ज+जोन रैपिड डीसी चार्जिंग पॉइंट, सीसीएस2 चार्जिंग प्रोटोकॉल के साथ आती है जो 80-100% तक चार्ज सिर्फ 20 से 30 मिनट में कर देता है और पूर्ण चार्ज करने में एक घंटे का समय लग सकता है, यह बैटरी के आकार पर निर्भर करता है।

इसके साथ ही इन चार्जर के साथ फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट, होटल आदि के साथ टाइप-2 एसी चार्जर की सुविधा भी दी जायेगी। अब तक चार्ज+जोन कंपनी 650+ ईवी चार्जिंग स्टेशन पर 1450+ से अधिक चार्जिंग पॉइंट लगा चुकी है और कंपनी के इन चार्जिंग चार्जिंग स्टेशन का उपयोग प्रतिदिन 5000 इलेक्ट्रिक वाहन करते हैं। कंपनी 10 लाख ईवी चार्जिंग पॉइंट का लक्ष्य लेकर चल रही है।

कंपनी के ऑटोमोटिव सेक्टर के प्रेसीडेंट, विजय नकरा ने कहा कि, "चार्ज+जोन के साथ हमारी साझेदारी शानदार ईवी इन्फ्रा हमारे सभी ग्राहकों के लिए सुनिश्चित करेगी। हम अपने आगामी इलेक्ट्रिक वाहन रेंज, जिसमें एक्सयूवी400 ईवी भी शामिल है, को ध्यान में रखते हुए यह साझेदारी की है और हम इससे खुश है।"

महिंद्रा एक्सयूवी400 की बात करें तो इसकी बुकिंग जनवरी 2023 में शुरू की जायेगी और उसी महीने कीमत की घोषणा व डिलीवरी शुरू की जायेगी। इसकी टेस्ट ड्राइव देश के 16 शहरों में दिसंबर 2022 से शुरू की जायेगी। यह 39।4 kWh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज में 456 किमी का रेंज प्रदान करती है। इसमें सिंगल पेडल तकनीक व तीन ड्राइविंग मोड - फन, फास्ट व फियरलेस दिया गया है।

यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिर्फ 8.3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है तथा 150 किमी/घंटा की टॉप स्पीड प्राप्त कर लेती है। इसमें 378 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। कंपनी का कहना है कि इसमें 60+ कनेक्टिविटी फीचर्स, स्मार्ट वाच कनेक्टिविटी के साथ आने वाली है।

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 50 kW डीसी चार्जर से सिर्फ 50 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है, वहीं 7.2 kW चार्जर से 6 घंटे 30 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें बेहतर राइड क्वालिटी के लिए सस्पेंसन एमटीवी-सीएल व एफडीडी दिया गया है, यह पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसमें यह तकनीक दिया गया है।

ड्राइवस्पार्क के विचार
महिंद्रा भी अन्य कंपनियों की तरह जल्द ही इलेक्ट्रिक एसयूवी सहित कई नए मॉडल्स बाजार में लाने वाली है और ऐसे में ईवी मॉडल्स को लाने से पहले शानदार चार्जिंग नेटवर्क तैयार कर लेना चाहती है। ऐसे में यह साझेदारी बहुत ही कामगर होने वाली है।