एक्सयूवी400 के लॉन्च के पहले महिंद्रा तैयार करेगी ईवी चार्जिंग नेटवर्क, जाने किस कंपनी के साथ किया करार

महिंद्रा ने देश के प्रमुख स्थानों में चार्जिंग नेटवर्क तैयार करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग कंपनी चार्ज+जोन के साथ साझेदारी की है। देश के 25 से अधिक शहरों व 10,000 किमी से लंबी हाईवे पर 2500 से अधिक चार्जिंग पॉइंट स्थापित किये जा चुके हैं। इन चार्जिंग स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक कार से लेकर बड़ी कमर्शियल वाहनों तक को चार्ज किया जा सकेगा।

एक्सयूवी400 के लॉन्च के पहले महिंद्रा तैयार करेगी ईवी चार्जिंग नेटवर्क, जाने कसी कंपनी के साथ किया करार

इन इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों को महिंद्रा व उसके पार्टनर्स के ग्राहकों के साथ पब्लिक के लिए भी खोला जाएगा। चार्ज+जोन रैपिड डीसी चार्जिंग पॉइंट, सीसीएस2 चार्जिंग प्रोटोकॉल के साथ आती है जो 80-100% तक चार्ज सिर्फ 20 से 30 मिनट में कर देता है और पूर्ण चार्ज करने में एक घंटे का समय लग सकता है, यह बैटरी के आकार पर निर्भर करता है।

एक्सयूवी400 के लॉन्च के पहले महिंद्रा तैयार करेगी ईवी चार्जिंग नेटवर्क, जाने कसी कंपनी के साथ किया करार

इसके साथ ही इन चार्जर के साथ फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट, होटल आदि के साथ टाइप-2 एसी चार्जर की सुविधा भी दी जायेगी। अब तक चार्ज+जोन कंपनी 650+ ईवी चार्जिंग स्टेशन पर 1450+ से अधिक चार्जिंग पॉइंट लगा चुकी है और कंपनी के इन चार्जिंग चार्जिंग स्टेशन का उपयोग प्रतिदिन 5000 इलेक्ट्रिक वाहन करते हैं। कंपनी 10 लाख ईवी चार्जिंग पॉइंट का लक्ष्य लेकर चल रही है।

एक्सयूवी400 के लॉन्च के पहले महिंद्रा तैयार करेगी ईवी चार्जिंग नेटवर्क, जाने कसी कंपनी के साथ किया करार

कंपनी के ऑटोमोटिव सेक्टर के प्रेसीडेंट, विजय नकरा ने कहा कि, "चार्ज+जोन के साथ हमारी साझेदारी शानदार ईवी इन्फ्रा हमारे सभी ग्राहकों के लिए सुनिश्चित करेगी। हम अपने आगामी इलेक्ट्रिक वाहन रेंज, जिसमें एक्सयूवी400 ईवी भी शामिल है, को ध्यान में रखते हुए यह साझेदारी की है और हम इससे खुश है।"

एक्सयूवी400 के लॉन्च के पहले महिंद्रा तैयार करेगी ईवी चार्जिंग नेटवर्क, जाने कसी कंपनी के साथ किया करार

महिंद्रा एक्सयूवी400 की बात करें तो इसकी बुकिंग जनवरी 2023 में शुरू की जायेगी और उसी महीने कीमत की घोषणा व डिलीवरी शुरू की जायेगी। इसकी टेस्ट ड्राइव देश के 16 शहरों में दिसंबर 2022 से शुरू की जायेगी। यह 39।4 kWh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज में 456 किमी का रेंज प्रदान करती है। इसमें सिंगल पेडल तकनीक व तीन ड्राइविंग मोड - फन, फास्ट व फियरलेस दिया गया है।

एक्सयूवी400 के लॉन्च के पहले महिंद्रा तैयार करेगी ईवी चार्जिंग नेटवर्क, जाने कसी कंपनी के साथ किया करार

यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिर्फ 8.3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है तथा 150 किमी/घंटा की टॉप स्पीड प्राप्त कर लेती है। इसमें 378 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। कंपनी का कहना है कि इसमें 60+ कनेक्टिविटी फीचर्स, स्मार्ट वाच कनेक्टिविटी के साथ आने वाली है।

एक्सयूवी400 के लॉन्च के पहले महिंद्रा तैयार करेगी ईवी चार्जिंग नेटवर्क, जाने कसी कंपनी के साथ किया करार

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 50 kW डीसी चार्जर से सिर्फ 50 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है, वहीं 7.2 kW चार्जर से 6 घंटे 30 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें बेहतर राइड क्वालिटी के लिए सस्पेंसन एमटीवी-सीएल व एफडीडी दिया गया है, यह पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसमें यह तकनीक दिया गया है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

महिंद्रा भी अन्य कंपनियों की तरह जल्द ही इलेक्ट्रिक एसयूवी सहित कई नए मॉडल्स बाजार में लाने वाली है और ऐसे में ईवी मॉडल्स को लाने से पहले शानदार चार्जिंग नेटवर्क तैयार कर लेना चाहती है। ऐसे में यह साझेदारी बहुत ही कामगर होने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra partners with charge plus zone to set up EV charging infrastructure details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X