महिंद्रा ने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का नया टीजर किया जारी, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स

महिंद्रा अपने बोर्न इलेक्ट्रिक एसयूवी के रेंज को 15 अगस्त को पेश करने वाली है और इसके पहले कंपनी ने इनका एक नया टीजर जारी कर दिया है। महिंद्रा ने नए इलेक्ट्रिक एसयूवी के टीजर में दिखाया है कि इसमें ढेर सारे फीचर्स मिलने वाले हैं, इसमें स्पोर्ट मोड, फास्ट चार्जिंग व पर्सोन्लाइजेशन की सुविधा दी जायेगी। इसके साथ ही कई फीचर्स का भी खुलासा हुआ है।

महिंद्रा ने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का नया टीजर किया जारी, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स

महिंद्रा बोर्न इलेक्ट्रिक एसयूवी रेंज के तहत कुल 5 मॉडल को आगामी 15 अगस्त को पेश करने वाली है। कंपनी के इन मॉडल्स में कूपे, क्रॉसओवर व बड़ी एसयूवी भी शामिल है। ऐसे में कंपनी के ग्राहक इन इलेक्ट्रिक एसयूवी से क्या उम्मीद रख सकते हैं इसकी जानकारी दी गयी है। इन एसयूवी को कंपनी के ऑक्सफोर्डशायार, यूके में तैयार किया गया है।

महिंद्रा ने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का नया टीजर किया जारी, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स

सबसे पहले टीजर में एक इलेक्ट्रिक एसयूवी के आकार की झलक मिलती है जो कि क्रॉसओवर जैसा लगता है। कंपनी एक एक्सयूवी700 जैसी एसयूवी व एक्सयूवी300 से प्रेरित एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने जा रही है। यह कंपनी की पहली एसयूवी होने वाली है और ऐसे में महिंद्रा तकनीक व फीचर्स के मामलें में किसी भी मौजूदा मॉडल से पीछे नहीं रहना चाहेगी।

महिंद्रा ने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का नया टीजर किया जारी, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें तेज चार्जिंग की क्षमता के साथ-साथ खुद से फीचर्स को पर्सनलाइज करने की सुविधा दी जायेगी। सामने आये टीजर में टॉप स्पीड को भी दर्शाया गया है, वहीं पर्सनलाइजेशन के तहत इलेक्ट्रिक तरीके से एडजस्ट होने वाली सीट, क्लाइमेट एडजस्ट करने की सुविधा, म्यूजिक की सुविधा, एम्बिएंट कलर को एडजस्ट करने की सुविधा दी जायेगी।

महिंद्रा ने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का नया टीजर किया जारी, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें तेज चार्जिंग की क्षमता के साथ-साथ खुद से फीचर्स को पर्सनलाइज करने की सुविधा दी जायेगी। सामने आये टीजर में टॉप स्पीड को भी दर्शाया गया है, वहीं पर्सनलाइजेशन के तहत इलेक्ट्रिक तरीके से एडजस्ट होने वाली सीट, क्लाइमेट एडजस्ट करने की सुविधा, म्यूजिक की सुविधा, एम्बिएंट कलर को एडजस्ट करने की सुविधा दी जायेगी।

क्या है महिंद्रा की योजना?

क्या है महिंद्रा की योजना?

महिंद्रा ने पुष्टि की है कि कॉन्सेप्ट वाहनों को 2025 तक उत्पादन के लिए तैयार कर लिया जाएगा। लेकिन इससे पहले, कार निर्माता 2023 की शुरुआत में XUV300 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही है। महिंद्रा ने 2027 तक भारतीय बाजार में 8 इलेक्ट्रिक कारों को लाने की घोषणा की है। इनमें से चार कंपनी के पेट्रोल और डीजल उत्पादों की श्रेणी से प्राप्त होंगे, जो कि एक्सयूवी700 और एक्सयूवी300 जैसी कारों के इलेक्ट्रिक संस्करण हो सकते हैं।

महिंद्रा ने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का नया टीजर किया जारी, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स

महिंद्रा ने खुलासा किया है कि वह एक नई ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) सहायक कंपनी स्थापित करने की योजना बना रही है। कार निर्माता ने कहा कि उसने यूके स्थित ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट (बीआईआई) के साथ एक समझौता किया था। बीआईआई कंपनी में दो चरणों में 1,925 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी जिसके लिए कंपनी 2.75-4.76 प्रतिशत की हिस्सेदारी की भागीदार होगी।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

महिंद्रा के साथ-साथ यह भारतीय बाजार के लिए एक बड़ी क्रान्ति होगी कि देश की लोकप्रिय एसयूवी निर्माता कंपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी जायेगी। हालांकि यह किस तरह की एसयूवी होगी, रेंज व चार्जिंग के मामलें में कैसी होगी, आदि जानकारी का खुलासा 15 अगस्त को किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra new electric suv teaser details
Story first published: Thursday, August 4, 2022, 10:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X