Mahindra जल्द लाने वाली नई इलेक्ट्रिक कार, नया टीजर हुआ जारी

Mahindra भारतीय बाजार में जल्द ही नई इलेक्ट्रिक वाहन लाने वाली है और कंपनी ने इसका नया टीजर जारी कर दिया है। महिंद्रा जुलाई 2022 में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश करने वाली है। कंपनी वर्तमान में तीन नई इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है और इसे बोर्न इलेक्ट्रिक रेंज नाम दिया गया है। कंपनी की यह मॉडल एसयूवी हो सकती है, महिंद्रा पहले अधिक डिमांड वाले सेगमेंट में मॉडल लाने वाली है।

Mahindra जल्द लाने वाली नई इलेक्ट्रिक कार, नया टीजर हुआ जारी

देश में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनिया इलेक्ट्रिक वाहन के सेगमेंट में या तो प्रवेश कर चुकी है या फिर आने की तयारी कर रही है, ऐसे में महिंद्रा इस रेस में पीछे नहीं रहना चाहती है। ऐसे में कंपनी एक नए प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रिक वाहन तैयार करने में लगी हुई है, कंपनी जुलाई में तीनों ही वाहनों को पेश कर सकती है। ऐसे में अधिक जानकारी पेश करने के समय ही दी जायेगी।

Mahindra जल्द लाने वाली नई इलेक्ट्रिक कार, नया टीजर हुआ जारी

जैसा कि टीजर में देखा जा सकता है महिंद्रा बोर्न इलेक्ट्रिक रेंज में सिर्फ एसयूवी रहने वाली है। वर्तमान में एसयूवी सेगमेंट की सबसे अधिक मांग चल रही है और ऐसे में कंपनी इस सेगमेंट में सबसे पहले इलेक्ट्रिक वाहन लाने वाली है। इसके बाद ही अन्य सेगमेंट में प्रवेश करेगी, कंपनी हैचबैक व सेडान सेगमेंट में अभी प्रवेश नहीं करने वाली है और सिर्फ एसयूवी पर फोकस करने वाली है।

Mahindra जल्द लाने वाली नई इलेक्ट्रिक कार, नया टीजर हुआ जारी

कंपनी ने हाल ही में एक नया टीजर जारी किया है जिसमें इसके इंटीरियर को देखा जा सकता है। महिंद्रा पहले सब कॉम्पैक्ट एसयूवी, मिड साइज़ एसयूवी व प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश करने वाली है। Mahindra ने जानकारी दी है कि पहला प्रोडक्शन-स्पेक Born EV साल 2025 और 2026 के बीच किसी भी समय पेश किया जा सकता है।

Mahindra जल्द लाने वाली नई इलेक्ट्रिक कार, नया टीजर हुआ जारी

प्रत्येक कॉन्सेप्ट एसयूवी में C-आकार के एलईडी हेडलैम्प और टेललाइट इस्तेमाल की गई हैं और धीमी रोशनी होने के बावजूद, आप उनकी ढलान वाली छत और साझा डिज़ाइन लैंग्वेज को देख सकते हैं। Born EV कॉन्सेप्ट वाहनों को एक नए, समर्पित इलेक्ट्रिक कार प्लेटफॉर्म पर आधारित किया जाएगा। यह महिंद्रा का पहला ग्राउंड-अप प्लेटफॉर्म है, जोकि Mahindra eVerito और आने वाली Mahindra eXUV300 इलेक्ट्रिक EV पावरट्रेन के लिए संशोधित ICE वाहन प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं।

Mahindra जल्द लाने वाली नई इलेक्ट्रिक कार, नया टीजर हुआ जारी

कंपनी के पहले उत्पादन Born EV को साल 2025 में सड़कों पर दिखने की उम्मीद कर सकते हैं। आपको बता दें कि कार निर्माता कंपनी Mahindra & Mahindra अप्रैल 2023 तक भारत में लॉन्च के लिए Mahindra XUV300 SUV पर आधारित इलेक्ट्रिक मॉडल भी तैयार कर रही है।

Mahindra जल्द लाने वाली नई इलेक्ट्रिक कार, नया टीजर हुआ जारी

हाल ही में Mahindra & Mahindra की इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra eXUV300 की लॉन्च के बारे में जानकारी सामने आई थी। कंपनी ने जानकारी दी थी कि इसे साल 2023 की तीसरी या चौथी तिमाही में भारतीय बजार में उतारा जाएगा। Mahindra XUV300 इलेक्ट्रिक SUV घरेलू वाहन निर्माता कंपनी Mahindra के प्रमुख उत्पादों में से एक होगी।

Mahindra जल्द लाने वाली नई इलेक्ट्रिक कार, नया टीजर हुआ जारी

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की अग्रणी निर्माता, महिंद्रा इलेक्ट्रिक ने घोषणा की है कि उसकी इलेक्ट्रिक कारों ने 40 करोड़ किलोमीटर की दूरी तय कर ली है। कंपनी ने बताया है कि इलेक्ट्रिक वाहनों ने 40 हजार मीट्रिक टन कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन को बचाया है, जो कि 18.5 लाख पेड़ लगाने के बराबर है। महिंद्रा एंड महिंद्रा यात्री वाहन सेगमेंट के साथ-साथ कमर्शियल वाहन सेगमेंट में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करती है। महिंद्रा के कुछ प्रमुख इलेक्ट्रिक मॉडलों में ई-वेरिटो (eVerito) सेडान और ट्रियो (Trio) इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra new electric car teaser july unveil details
Story first published: Wednesday, March 16, 2022, 15:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X