Mahindra Sales May 2022: बोलेरो, एक्सयूवी700, एक्सयूवी300, स्कॉर्पियो, थार जानकारी

महिंद्रा की मई की कार बिक्री की जानकारी सामने आ गयी है, पिछले महीने बिक्री में बोलेरो ने बाजी मारी है, इसके बाद एक्सयूवी700, एक्सयूवी300, स्कॉर्पियो, थार रही है। महिंद्रा के सभी मॉडल्स की बिक्री में बढ़त दर्ज की गयी है और कंपनी की कुल बिक्री में भी बढ़त दर्ज की गयी है। कंपनी की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 244 प्रतिशत की वृद्धि व अप्रैल 2022 के मुकाबले 20 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है।

Mahindra Sales May 2022: बोलेरो, एक्सयूवी700, एक्सयूवी300, स्कॉर्पियो, थार जानकारी

पहले नंबर पर महिंद्रा की बोलेरो एसयूवी रही है। महिंद्रा बोलेरो की पिछले महीने 8767 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल के 3517 यूनिट के मुकाबले 149 प्रतिशत अधिक है। वहीं अप्रैल महीने के 7686 यूनिट के मुकाबले इस एसयूवी की बिक्री में 14 प्रतिशत की बढ़त आई है। पिछले कुछ महीनों से इसकी मांग में कमी चल रही थी लेकिन अब स्तिथि फिर से बेहतर हो गयी है।

Mahindra Sales May 2022: बोलेरो, एक्सयूवी700, एक्सयूवी300, स्कॉर्पियो, थार जानकारी

दूसरे नंबर पर महिंद्रा एक्सयूवी700 रही है, इसकी बिक्री में बढ़त दर्ज की गयी है। थार एसयूवी की मई में 5069 यूनिट बेचीं गयी है। थार की डिलीवरी में कमी चल रही थी लेकिन अब कंपनी ने बीते महीने अधिक डिलीवरी की है। वहीं अप्रैल 2022 के 4494 यूनिट के मुकाबले 13% की बढ़त दर्ज की गयी है।

Mahindra Sales May 2022: बोलेरो, एक्सयूवी700, एक्सयूवी300, स्कॉर्पियो, थार जानकारी

महिंद्रा एक्सयूवी300 की पिछले महीने 5022 यूनिट बेचीं गयी है, पिछले साल इसकी 251 यूनिट बेचीं गयी थी यह कंपनी की एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे ग्राहक खूब पसंद करते हैं, कंपनी इसे लगातार अपडेट कर रही है जिस वजह से भी ग्राहक इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं। अप्रैल महीने इस एसयूवी की 3909 यूनिट बेचीं गयी है जिसके मुकाबले बिक्री में 28 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है।

Mahindra Sales May 2022: बोलेरो, एक्सयूवी700, एक्सयूवी300, स्कॉर्पियो, थार जानकारी

इसके बाद महिंद्रा की स्कॉर्पियो रही है जिसकी 4348 यूनिट बेचीं गयी है जिसकी अप्रैल महीने के 2712 यूनिट के मुकाबले बिक्री में 60 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। वहीं पिछले साल के 1782 यूनिट के मुकाबले इसकी बिक्री में 144 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। जल्द ही कंपनी इसकी नई मॉडल स्कॉर्पियो एन लाने वाली है।

Mahindra Sales May 2022: बोलेरो, एक्सयूवी700, एक्सयूवी300, स्कॉर्पियो, थार जानकारी

महिंद्रा थार पांचवें स्थान पर रही है और इसकी पिछले महीने 3209 यूनिट बेचीं गयी है। पिछले साल इसकी 1911 यूनिट बेचीं गयी थी, इसके मुकाबले 68 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। वहीं अप्रैल के 3152 यूनिट के मुकाबले इसमें 2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है।

Mahindra Sales May 2022: बोलेरो, एक्सयूवी700, एक्सयूवी300, स्कॉर्पियो, थार जानकारी

इसके बाद महिंद्रा की मराजो की 127 यूनिट, अल्टुरास की 90 यूनिट, ई-वेरिटो की 18 यूनिट, केयूवी 100 की 0 यूनिट की बिक्री की गयी है। कंपनी की बिक्री पिछले साल के मुकाबले थोड़ी बेहतर हुई है, वहीं अप्रैल 2022 के मुकाबले अच्छी रही है। अब कंपनी को डिलीवरी में तेजी लाने के लिए कंपनी को बेहतर कदम उठाने पड़ेंगे। बीता साल कंपनी के लिए बेहतरीन रहा है।

Mahindra Sales May 2022: बोलेरो, एक्सयूवी700, एक्सयूवी300, स्कॉर्पियो, थार जानकारी

महिंद्रा ने मई 2022 महीने में 26,650 यूनिट वाहनों की बिक्री की है जो कि मई 2021 के 7748 यूनिट के मुकाबले 244 प्रतिशत अधिक है। वहीं अप्रैल के 22,169 यूनिट के मुकाबले 20 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। महिंद्रा को स्कॉर्पियो को लाने से पहले चिप की समस्या को खत्म करना होगा नहीं तो कंपनी को थार, एक्सयूवी700 की तरह लंबा वेटिंग पीरियड रखना पड़ जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra model wise sales may 2022 bolero xuv700 xuv300 details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X