Just In
- 4 hrs ago
भिखारी ने पत्नी को गिफ्ट की 90,000 रुपये की मोपेड, चारों तरफ हो रही है प्यार की चर्चा
- 6 hrs ago
आपके पास है Ather 450X, तो भूल जाओ DL जेब रखना, स्कूटर की स्क्रीन सिस्टम में होगा स्टोर
- 7 hrs ago
साइकिल की कीमत पर लाॅन्च हो गई इलेक्ट्रिक स्कूटर, 2,000 रुपये की मिल रही है छूट
- 7 hrs ago
Kia EV6 Review: क्या भारत में धमाका कर पाएगी Kia की पहली इलेक्ट्रिक कार? पढ़ें रिव्यू
Don't Miss!
- News
LSG vs RCB : लखनऊ का टूटा सपना, हार के बाद केएल राहुल ने बताया कहां हुई गलती
- Movies
अक्षय कुमार को मैंने रिजेक्ट किया, उसके लिए माफी, पर उन्होंने भी गलत किया: जो जीता वही सिकंदर डायरेक्टर
- Education
UP Board 10th Result 2022 Marksheet Download यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 मार्कशीट डाउनलोड करें
- Finance
इस बार 5 एनबीएफसी कंपनियों पर चला RBI का डंडा, कैंसल किया रजिस्ट्रेशन
- Lifestyle
शुभ कार्य से पहले क्यों तोड़ा जाता है नारियल?
- Technology
नथिंग फोन 1 की लॉन्च डेट और कीमत की जानकारी आयी सामने, इस दिन होगा लॉन्च
- Travel
2000 साल पुराना है द्वारिकाधीश का इतिहास, मंदिर में स्थित है 'स्वर्गद्वार'
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
महिंद्रा अल्फा यात्री और कार्गो सीएनजी थ्री-व्हीलर रेंज हुई लाॅन्च, कीमत 2.57 लाख रुपये से शुरू
महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने सोमवार को यात्री और कार्गो सेगमेंट में अल्फा सीएनजी थ्री व्हीलर के नए मॉडलों को लॉन्च किया। कंपनी ने Alfa Passenger DX BS6 CNG और Alfa Load Plus को क्रमशः 2,57,000 लाख रुपये और 2,57,800 (एक्स-शोरूम, लखनऊ) की कीमत पर अपने चुनिंदा डीलरशिप पर उपलब्ध किया है। नए अल्फा सीएनजी थ्री व्हीलर को महिंद्रा के उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, बिहार, झारखंड, केरल और मध्य प्रदेश के डीलरशिप में उपलब्ध किया गया है।

पॉवर के साथ मिलेगी दमदार माइलेज
महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने दावा किया कि अल्फा कार्गो और यात्री सीएनजी वाहन थ्री-व्हीलर डीजल कार्गो की तुलना में ईंधन खर्च पर 5 साल में 4,00,000 रुपये तक की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं। महिंद्रा इलेक्ट्रिक की नई Alfa Passenger DX BS6 CNG 40.2 किमी/किलोग्राम का माइलेज देता है, जबकि Alfa Load Plus 38.6 किमी/किलोग्राम का माइलेज देता है।

कंपनी ने बताया कि वाहन का 395-cm3 वाटर-कूल्ड इंजन अपनी श्रेणी में सबसे बड़ा इंजन है और लंबे समय तक चलने का वादा करता है। यह इंजन 23.5 एनएम का टार्क पैदा करने में सक्षम है, कम गति पर यह 20 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पूरे भारत में 800 से ज्यादा डीलरशिप का संचालन कर रही है। कंपनी अल्फा रेंज के ग्राहकों के लिए सुविधाजनक मेंटेनेंस प्रदान कर रही है।

महिंद्रा इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर अब ग्रामीण बाजारों में भी उपलब्ध
बता दें कि पिछले महीने ही महिंद्रा इलेक्ट्रिक ने ग्रामीण इलाकों में अपनी इलेक्ट्रिक वाहनों की पहुंच बढ़ाने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) से साझेदारी की है। इस साझेदारी के साथ महिंद्रा इलेक्ट्रिक ग्रामीण बाजारों में अपने Treo और Alfa रेंज की इलेक्ट्रिक वाहनों को उपलब्ध करेगी।

महिंद्रा इलेक्ट्रिक कुछ चुनिंदा सीएससी केंद्रों पर स्थानीय उद्यमियों की नियुक्ति कर रही है। ये उद्यमी संभावित ग्राहकों को महिंद्रा के इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर वाहनों के बारे में जानकारी देंगे और उन्हें Treo और Alfa रेंज के वाहनों को खरीदने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके अलावा, ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की भी जानकारी देंगे।

इस साल की शुरूआत में महिंद्रा ने महाराष्ट्र में अपनी Treo थ्री-व्हीलर रेंज को लॉन्च किया था। महिंद्रा Treo महाराष्ट्र में 2.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध की गई है। महिंद्रा Treo कंपनी के NEMO प्लेटफॉर्म पर आधारित है। यह थ्री व्हीलर 8 kW का पॉवर और 42 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

महिंद्रा Treo में कंपनी ने IP65 रेटिंग की एडवांस्ड लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है। इसकी बैटरी लाइफ 1.50 लाख किमी की है और यह एक मेंटेनेंस फ्री वाहन है। महिंद्रा ट्रियो को 15 एम्पियर के सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है। यह एक डीजल कार्गो के मुकाबले हर साल 60,000 रुपये की बचत करती है।