महिंद्रा की बोलेरो रेंज नए लोगो के साथ जल्द होगी लॉन्च, डीलरशिप में आई नजर

महिंद्रा ने अपने एसयूवी के नए लोगो का खुलासा एक्सयूवी700 के साथ किया था और अब इस लोगो को सभी मौजूदा एसयूवी में दिया जाना है। कंपनी जल्द ही बोलेरो, बोलेरो नियो व एक्सयूवी300 जैसे मॉडल्स को नए लोगो के साथ लाने वाली है।

Recommended Video

Mahindra Scorpio Classic Launched In HINDI | Price At Rs 11.99 Lakh | 2.2-Litre mHawk Engine

हाल ही में बोलेरो रेंज को नए लोगो के साथ डीलरशिप में देखा गया है, वहीं नई एक्सयूवी300 का टीजर कंपनी ने जारी किया था।

महिंद्रा की बोलेरो रेंज नए लोगो के साथ जल्द होगी लॉन्च, डीलरशिप में आई नजर

महिंद्रा के स्कॉर्पियो, एक्सयूवी700 को तो नए लोगो के साथ ही उपलब्ध कराया गया है लेकिन बचे हुए मॉडल को अब नए लोगो के साथ लाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है, हालांकि नए लोगो के अलावा शायद ही कुछ बदलाव किये जायेंगे। नए लोगो वाले मॉडल्स को आने वाले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है, इन्हें डीलरशिप में भेजने की शुरुआत हो चुकी है।

महिंद्रा की बोलेरो रेंज नए लोगो के साथ जल्द होगी लॉन्च, डीलरशिप में आई नजर

कंपनी के ट्विन पीक लोगो को एक्सयूवी700 में पहली बार लाया गया था और उसके बाद स्कॉर्पियो-एन व स्कॉर्पियो क्लासिक में लाया जा चुका है। अब कंपनी पूरे लाइनअप को इस नए पहचान के साथ लाने वाली है। कंपनी ने इस लोगो को एसयूवी के नए जनरेशन के पहचान के रूप में लाया है। यह लोगो आगामी सभी नए मॉडल्स में दिए जाने हैं।

महिंद्रा की बोलेरो रेंज नए लोगो के साथ जल्द होगी लॉन्च, डीलरशिप में आई नजर

बात करें बोलेरो की तो इसे कुल तीन वेरिएंट में पेश किया जाता है, जिनमें बी4, बी6 और बी6(O) वेरिएंट शामिल हैं। टॉप-एंड वैरिएंट में स्टैटिक बेंडिंग हेडलैम्प्स, ड्राइवर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, डिजिटल डेट एंड टाइम, वॉशर के साथ रियर वाइपर और फॉग लैंप्स दिए गये है। अगर आप B4 वैरिएंट से B6 वैरिएंट में अपग्रेड करते हैं तो फ्यूल टैंक का आकार 70-लीटर से घटकर 60-लीटर हो जाता है।

महिंद्रा की बोलेरो रेंज नए लोगो के साथ जल्द होगी लॉन्च, डीलरशिप में आई नजर

बी6 वैरिएंट भी विनाइल के बजाय फैब्रिक अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें मिलने वाले अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें पावर विंडो, 12V चार्जिंग सॉकेट, सेंट्रल लॉकिंग, कीलेस एंट्री, फ्रंट मैप पॉकेट्स, यूटिलिटी स्पेस और कीलेस एंट्री शामिल हैं। बी6 वैरिएंट में फ्रंट ग्रिल के लिए क्रोम बेजल, सेंट्रल बेज़ल में वुड फिनिश, म्यूजिक सिस्टम और बॉडी कलर्ड आउटसाइड रियरव्यू मिरर मिलता है।

महिंद्रा की बोलेरो रेंज नए लोगो के साथ जल्द होगी लॉन्च, डीलरशिप में आई नजर

इसमें 1.5-लीटर, तीन-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है, जो महिंद्रा के इंजनों के एमहॉक परिवार से संबंधित है। यह अधिकतम 75 बीएचपी की पावर और 210 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। सुरक्षा फीचर के तौर इसमें रियर पार्किंग सेंसर, सीटबेल्ट रिमाइंडर, डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एक एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।

महिंद्रा की बोलेरो रेंज नए लोगो के साथ जल्द होगी लॉन्च, डीलरशिप में आई नजर

यह अभी भी 7-सीटर वाहन के रूप में आती है। इस एसयूवी के बूट में दो साइड-फेसिंग सीटें है। महिंद्रा बोलेरो का कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है, क्योंकि यह सेगमेंट में एकमात्र रियर-व्हील-ड्राइव एसयूवी है। कंपनी की यह एसयूवी लंबे समय से बाजार में पकड़ बनाये हुए है और ग्रामीण क्षेत्रों में खूब पसंद की जाती है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

महिंद्रा की बोलेरो व बोलेरो नियो को जल्द ही नए लोगो के साथ लाया जाएगा। इसके अलावा कोई और अन्य अपडेट नहीं दिया जाएगा और ना ही इसकी कीमत में वृद्धि की जायेगी। कंपनी ने अपनी नई पहचान की वजह से बोलेरो रेंज को नए लोगो के साथ ला रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra bolero range to be launched soon with new logo details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X