Just In
- 51 min ago
सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वालों में सबसे ज्यादा युवा, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
- 2 hrs ago
1 जून से थर्ड पार्टी वाहन इंश्योरेंस प्रीमियम हो जाएगा महंगा, जानें क्या होगी प्रीमियम की नई दरें
- 8 hrs ago
iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड 28 मई से होगी शुरू, जानें क्या है कीमत
- 17 hrs ago
भिखारी ने पत्नी को गिफ्ट की 90,000 रुपये की मोपेड, चारों तरफ हो रही है प्यार की चर्चा
Don't Miss!
- News
Texas Shooting : दादी को गोली मारकर स्कूल पहुंचा था शूटर रामोस
- Finance
Vi : एक प्लान में पूरी फैमिली को मिलेगा डेटा-कॉलिंग बेनेफिट, जानिए कैसे
- Travel
21 जून से IRCTC करेगा श्री रामायण यात्रा 2022 की शुरुआत, जानें पूरा रूट मैप व टिकट मूल्य
- Lifestyle
पहाड़ों में चढ़ते वक्त हो सकती है एक्यूट माउंटेन सिकनेस की प्रॉब्लम, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
- Movies
अनुष्का शर्मा ने पार की सारी हदें, तस्वीरें देख ये क्या बोल गए विराट कोहली!
- Education
MBOSE HSSLC Toppers List 2022 PDF Download मेघालय बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट 2022 पीडीएफ डाउनलोड
- Technology
ऐपल सब्सक्रिप्शन को कैंसल कैसे करें, यहाँ जानें तरीका
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Mahindra की ये तीन कारें भारत में पूरी तरह से हो गई फेल, क्या आपने सुने हैं इनके नाम?
स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Mahindra & Mahindra भारतीय बाजार की एक सफल कार निर्माता कंपनी है। लेकिन यह सफलता पाने के लिए कंपनी ने एक लंबा सफर तय किया है। इस सफर के दौरान कंपनी को कुछ असफलताओं का भी सामना करना पड़ा है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं, Mahindra की तीन असफल कारों के बारे में, जो ग्राहकों को अपनी ओर नहीं खींच पाईं।

1. Mahindra Quanto
Mahindra Quanto की बात करें तो इसकी सबसे बड़ी कमी इसके लुक्स को लेकर थी, जो बहुत ही भ्रामक था। Mahindra ने इस कार को कंपनी ने साल 2012 में एक मिनी एसयूवी के तौर पर लॉन्च किया था। कंपनी ने इस कार को अपनी Xylo MPV के प्लेटफॉर्म पर ही बनाया था। Mahindra Quanto मूल रूप से एक सब-4-मीटर कार थी।

इस कार को कंपनी ने शहरी खरीदारों को लक्ष्य बनाकर उतारा था, जो एक उच्च सवारी वाहन चाहते थे और साथ ही उसकी कीमत भी अत्यधिक किफायती हो। कंपनी ने इस कार को 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारा था, जो 100 बीएचपी की पावर प्रदान करता था।

एक पावरफुल इंजन होने के बावजूद इसकी बिक्री बेहद कम हुई और यह कार बाजार में अपनी छाप नहीं छोड़ पाई। Mahindra & Mahindra के अथक प्रयासों के बावजूद, मिड-लाइफ अपग्रेड भी Mahindra Quanto को नहीं बचा सके, जिसके कारण अंततः इसकी बिक्री भारतीय बाजार में बंद कर दी गई।

2. Mahindra Verito Vibe
इस बात की आशंका है कि आपने इस कार के बारे में सुना न हो। इसमें आपकी कोई गलती नहीं है, क्योंकि Mahindra Verito Vibe बाजार में महज 5 सालों तक ही रही। कंपनी ने इसे साल 2013 में लॉन्च किया था और Verito Vibe एक सब-4m हैचबैक थी, Mahindra Verito सेडान पर आधारित थी।

इस कार को Chevrolet Sail-UVA और Toyota Etios Liva के साथ मुकाबला करने के लिए उतारा गया था, लेकिन असल में यह कार एक अच्छी प्रतियोगी नहीं बन पाई और बिक्री चार्ट पर यह काफी नीचे रही। इस हैचबैक को सिर्फ एक 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ उतारा गया था, जो केवल 65 बीएचपी की पावर देता था।

3. Mahindra e2o
एक ओर जहां अब भारत में इलेक्ट्रिक कारों का चलन तेजी से बढ़ रहा है, वहीं साल 2013 में Mahindra अपनी एक इलेक्ट्रिक कार लेकर आई थी जिसे उसने Mahindra e2o के नाम से उतारा था। Mahindra e2o एक टू-डोर, फोर-सीटर हैचबैक थी, जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, मोबाइल एप्लिकेशन जैसे फीचर्स के साथ उतारी गई थी।

कंपनी का दावा था कि यह कार 120 किमी तक की रेंज प्रदान कर सकती है, हालांकि यह बात साफ थी कि साल 2013 में यह कार अपने समय से काफी आगे की थी, जिसके चलते इसकी बिक्री कुछ खास नहीं हुई। बिक्री कम होने की एक वजह इसकी कम रेंज भी थी।