भारत में लग्जरी कारों की बढ़ने वाली है कीमत, कंपनियां अप्रैल माह में बढ़ाने वाली हैं दाम

हाल ही में कुछ कार निर्माता कंपनियों ने अपने उत्पादों की कीमतों में बढ़ोत्तरी है। वित्त वर्ष खत्म होने वाला है और एक बार फिर कार निर्माता कंपनियां अपने उत्पादों की कीमतों में संशोधन करने की तैयारी कर रही हैं। इसी कड़ी में लग्जरी कार निर्माता कंपनी Volvo Car India भी बढ़ती लागत को देखते हुए अपने मॉडलों की कीमतें बढ़ाने की योजना बना रही है।

भारत में लग्जरी कारों की बढ़ने वाली है कीमत, कंपनियां अप्रैल माह में बढ़ाने वाली हैं दाम

इसके अलावा Mercedes-Benz India और Audi India जैसी अन्य लक्जरी कार निर्माता कंपनियों ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वे 1 अप्रैल, 2022 से अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करेंगी। Volvo Car India वर्तमान में देश में S60 और S90 जैसी सेडान और XC40, XC60 और XC90 जैसी SUV बेचती है।

भारत में लग्जरी कारों की बढ़ने वाली है कीमत, कंपनियां अप्रैल माह में बढ़ाने वाली हैं दाम

Volvo Car India की प्रबंध निदेशक, Jyoti Malhotra ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि "बढ़ती लागत की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए, हम भारत में अपने मॉडलों की कीमत बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं।" हालांकि कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी की सही तारीख का खुलासा नहीं किया है।

भारत में लग्जरी कारों की बढ़ने वाली है कीमत, कंपनियां अप्रैल माह में बढ़ाने वाली हैं दाम

इसके साथ ही कंपनी ने यह जानकारी भी नहीं दी है कि कारों की कीमतें कितनी बढ़ाई जाएंगी। Jyoti Malhotra ने कहा कि "हालांकि यह कीमत वृद्धि अपरिहार्य लग रही है, हमने अभी तक समय सीमा तय नहीं की है। जब भी हम यह निर्णय लेंगे, हम मूल्य वृद्धि की घोषणा करेंगे।"

भारत में लग्जरी कारों की बढ़ने वाली है कीमत, कंपनियां अप्रैल माह में बढ़ाने वाली हैं दाम

Volvo Car India ने साल 2021 में भारतीय बााजार में कुल 1,724 यूनिट कारों की बिक्री की थी, जबकि साल 2020 में कंपनी कुल 1,361 यूनिट कारों की बिक्री की थी। इस साल कंपनी की बिक्री में 26.67 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, जोकि Covid-19 स्थिति को देखते हुए काफी बेहतर है।

भारत में लग्जरी कारों की बढ़ने वाली है कीमत, कंपनियां अप्रैल माह में बढ़ाने वाली हैं दाम

रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण ऑटोमोबाइल उद्योग में उपयोग होने वाली वस्तुओं की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। साल 2021 की दूसरी छमाही में इन वस्तुओं की औसत कीमतों से अधिक, एल्यूमीनियम की कीमतों में 48%, पैलेडियम में 38%, रोडियम में 35%, प्लैटिनम में 13%, रबर में 28% और तांबे में 15% की वृद्धि हुई है।

भारत में लग्जरी कारों की बढ़ने वाली है कीमत, कंपनियां अप्रैल माह में बढ़ाने वाली हैं दाम

देश की सबसे बड़ी लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz India और इसकी सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी कंपनी Audi India इनपुट और लॉजिस्टिक्स लागत के की बढ़ती कीमतों के चलते अगले महीने से अपने मॉडलों की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेंगी।

भारत में लग्जरी कारों की बढ़ने वाली है कीमत, कंपनियां अप्रैल माह में बढ़ाने वाली हैं दाम

Mercedes-Benz India की बिक्री देखें तो साल 2021 में कंपनी की बिक्री 42.43 प्रतिशत तक बढ़ी है। साल 2021 में कंपनी ने 11,242 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि साल 2020 में कंपनी 7,893 यूनिट्स बेचे थे। Audi India ने साल 2021 में 3,293 यूनिट्स बेचे, जो 2020 में 1,638 यूनिट्स थे और 101.04 प्रतिशत की बढ़त हासिल की।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Luxury cars prices to hike from april volvo mercedes benz audi india details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X