Honda: हाइब्रिड कारों पर टैक्स घटाने पर बढ़ेगी डिमांड, इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में आएगी तेजी

होंडा सिटी हाइब्रिड के देश में लॉन्च होने के बाद अब हाइब्रिड कारों को इलेक्ट्रिक कारों के विकल्प के रूप में देखा जाने लगा है। हाल ही में होंडा कार्स इंडिया के वाईस प्रेजिडेंट (मार्केटिंग और सेल्स) कुणाल बहल ने कहा है कि हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कारों पर लगने वाले टैक्स को कम कर सरकार देश में इलेक्ट्रिक कारों में परिवर्तन की गति को बढ़ा सकती है। उन्होंने कहा कि हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कारें देश के परिवेश के अनुसार अनुकूलित हैं, क्यूंकि इन्हें चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत नहीं पड़ती।

Honda: हाइब्रिड कारों पर टैक्स घटाने पर बढ़ेगी डिमांड, इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनानें में आएगी तेजी

वर्तमान में हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कारों पर टैक्स 43 प्रतिशत है। यह प्योर इलेक्ट्रिक कारों पर लगाए जाने वाले 5% की जीएसटी दर से कही अधिक है। इसके चलते हाइब्रिड कारें बाजार में महंगी हो जाती हैं और इनकी बिक्री सीमित हो जाती है। बहल ने कहा कि अगर सरकार हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कारों पर जीएसटी को कम करने पर विचार करे तो इससे ग्राहकों को कम कीमत पर कारें मिलेंगी, साथ में निर्माताओं को भी अपने नए हाइब्रिड मॉडलों को लाने की प्रेरणा मिलेगी।

Honda: हाइब्रिड कारों पर टैक्स घटाने पर बढ़ेगी डिमांड, इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनानें में आएगी तेजी

उन्होंने कहा कि हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कारों से न केवल ईंधन की बचत होगी, बल्कि वाहनों से होने वाले उत्सर्जन में भी कमी आएगी। हाइब्रिड कारों के समर्थन में होंडा ने कहा कि ये देश के कार बाजार की मौजूदा परिस्थितियों के अनुसार अनुकूल वाहन हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों से अलग, हाइब्रिड वाहनों में रेंज और परफॉर्मेंस की कोई समस्या नहीं होती है और इन्हें चार्ज करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है।

Honda: हाइब्रिड कारों पर टैक्स घटाने पर बढ़ेगी डिमांड, इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनानें में आएगी तेजी

होंडा भविष्य में पूरी तरह बैटरी आधारित इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन की योजनाओं का खुलासा किया है। कंपनी का कहना है कि वह 2030 तक 30 नए इलेक्ट्रिक मॉडल वैश्विक बाजार में पेश करेगी। वहीं, कंपनी की सालाना उत्पादन क्षमता 20 लाख यूनिट्स की होगी। कंपनी अगले 10 साल में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों सेगमेंट में 40 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश करेगी।

Honda: हाइब्रिड कारों पर टैक्स घटाने पर बढ़ेगी डिमांड, इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनानें में आएगी तेजी

होंडा ने लॉन्च की सिटी हाइब्रिड

होंडा सिटी e:HEV (हाइब्रिड) को भारतीय बाजार में 19.50 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। सिटी हाइब्रिड एक ही वेरिएंट - ZX में पेश की गई है। हाइब्रिड इंजन में होंडा सिटी कई नए और आधुनिक सेफ्टी फीचर्स से लैस है, साथ ही यह परफॉर्मेंस के मामले में भी अपने स्टैंडर्ड मॉडल से बेहतर है।

Honda: हाइब्रिड कारों पर टैक्स घटाने पर बढ़ेगी डिमांड, इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनानें में आएगी तेजी

नई होंडा सिटी हाइब्रिड का इंजन बेहद खास है। यह एक हाइब्रिड इंजन है जिसमें होंडा की e-CVT हाइब्रिड सिस्टम का उपयोग किया गया है। इसमें इंटरनल कम्बशन इंजन (आईसी) के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर लगाए गए हैं। यह इंजन 1.5 लीटर एटकिंसन हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है जो 98 बीएचपी की पॉवर और 127 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है।

Honda: हाइब्रिड कारों पर टैक्स घटाने पर बढ़ेगी डिमांड, इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनानें में आएगी तेजी

पेट्रोल इंजन के साथ, इसके दो इलेक्ट्रिक मोटर कुल मिलाकर 126 बीएचपी का अधिकतम पॉवर और 253 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करते हैं। इलेक्ट्रिक मोटरों को कार के आगे के पहियों में लगाया गया है जो कि सिंगल फिक्स्ड रेशियो गियरबॉक्स से जुड़े हैं। सिटी हाइब्रिड को इलेक्ट्रिक ड्राइव, हाइब्रिड ड्राइव और इंजन ड्राइव में चलाने के अलग-अलग मोड दिए गए हैं। कार में रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी है जो ब्रेक लगाने पर बैटरी को चार्ज करता है। कार की स्पीड के अनुसार, हाइब्रिड सिस्टम अपने आप काम करता है।

Honda: हाइब्रिड कारों पर टैक्स घटाने पर बढ़ेगी डिमांड, इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनानें में आएगी तेजी

होंडा का दावा है कि सिटी हाइब्रिड एक लीटर पेट्रोल में 26.5 किलोमीटर की माइलेज आसानी से दे सकती है, जो कि ARAI प्रमाणित है। इस कार में 40 लीटर का फ्यूल टैंक है जिसका मतलब है कि हाइब्रिड में यह फुल टैंक ईंधन पर 1,000 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है। यह आंकड़ा अपनी श्रेणी की किसी भी अन्य कार के मुकाबले सबसे अधिक है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Lowering taxes on hybrid electric vehicles will increase ev transition says honda
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X