कार में लगवाने वाले हैं लो प्रोफाइल टायर? तो पहले जान लें क्या हैं फायदे और नुकसान

कार ड्राइवर अपनी कार को आकर्षक बनाने के लिए उसमें कई तरह के मॉडिफिकेशन करते हैं। कार में अबसे आम मॉडिफिकेशन उसके टायरों में होता है। कई लोग अपनी कार में लो प्रोफाइल के चौड़े टायर लगाना पसंद करते हैं। इससे उनकी कार सड़क पर बेहद अलग दिखती है, लेकिन ओरिजिनल टायर को बदलवाने पर उन्हें कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है।

कार में लगवाने वाले हैं लो प्रोफाइल टायर, तो पहले जान लें क्या हैं फायदे और नुक्सान

अगर आप भी अपनी कार में लो प्रोफाइल टायर लगवाना चाहते हैं, तो पहले उनके फायदों और नुकसान के बारे में जरूर जान लें। तो चलिए आपको बताते हैं इसी के बारे में...

कार में लगवाने वाले हैं लो प्रोफाइल टायर, तो पहले जान लें क्या हैं फायदे और नुक्सान

लो प्रोफाइल टायर के फायदे

लो प्रोफाइल टायर कम ऊंचाई के चौड़े टायर होते हैं। अगर आप अपनी कार में लो प्रोफाइल टायर लगवा रहे हैं तो इसका सबसे बड़ा फायदा कार की बेहतर हैंडलिंग में होगा। ऐसे टायर सड़क पर ज्यादा पकड़ बनाते हैं जिससे कार की स्टेबिलिटी बढ़ जाती है। जहां कार में लगे पतले टायर गीली सड़क पर कम पकड़ बना पाते हैं, वहीं लो प्रोफाइल टायर की पकड़ काफी अधिक होती है।

कार में लगवाने वाले हैं लो प्रोफाइल टायर, तो पहले जान लें क्या हैं फायदे और नुक्सान

लो प्रोफाइल टायर कोनों पर मोड़ते समय कार को अच्छा कंट्रोल भी देते हैं। अगर आप कार में लो प्रोफाइल टायर लगवा रहे हैं तो आपकी कार का बॉडी रोल भी कम हो जाएगा। लो प्रोफाइल टायर लगवाने से आपकी कार के ब्रेकिंग परफॉर्मेंस में भी काफी सुधार आता है।

कार में लगवाने वाले हैं लो प्रोफाइल टायर, तो पहले जान लें क्या हैं फायदे और नुक्सान

लो प्रोफाइल टायर देखने में तो अच्छे होते ही हैं साथ में यह आपकी कार को बेहतर कॉर्नरिंग भी देते हैं। लो प्रोफाइल टायर से कार के स्टीयरिंग में भी सुधार आता है और इससे ड्राइवर अधिक आत्मविश्वास से कार चलाने में सक्षम होता है। नई तकनीक वाले लो प्रोफाइल टायर पंक्चर होने के बाद भी कई घंटों तक चलने में सक्षम होते हैं।

कार में लगवाने वाले हैं लो प्रोफाइल टायर, तो पहले जान लें क्या हैं फायदे और नुक्सान

लो प्रोफाइल टायर लगवाने के नुकसान

लो प्रोफाइल टायर के कई फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं। हालांकि, हमारा यह कहना बिलकुल भी नहीं है कि आपको लो प्रोफाइल टायर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। लो प्रोफाइल टायर लगवाने की सबसे बड़ी खामी है कम माइलेज। जी हां, अगर आप अपनी कार में लो प्रोफाइल या फ्लैट टायर लगवा रहे हैं तो इससे कार की माइलेज कम हो जाती है।

कार में लगवाने वाले हैं लो प्रोफाइल टायर, तो पहले जान लें क्या हैं फायदे और नुक्सान

अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो अपनी कार का अधिक इस्तेमाल करते हैं और आपके लिए कार के लुक्स नहीं बल्कि माइलेज चिंता का विषय है, तो हम आपको लो प्रोफाइल टायर लगवाने की सलाह नहीं देंगे। भारत में सड़कों की स्थिति हर कोई जनता है, लो प्रोफाइल टायर खराब सड़कों के लिए बिलकुल भी नहीं होते हैं। गड्ढों वाली या कच्ची सड़क पर ऐसे टायर जल्दी खराब हो जाते हैं।

कार में लगवाने वाले हैं लो प्रोफाइल टायर, तो पहले जान लें क्या हैं फायदे और नुक्सान

लो प्रोफाइल टायर में रिम और टायर के बीच हवा के लिए जगह कम होती है। ऐसे में अगर सड़क खराब हो तो टायर खराब होंगे ही, साथ में आपकी कार के पहिये भी खराब हो सकते हैं। अगर आप नहीं चाहते कि टायर पर आपको ज्यादा खर्च करना पड़े, इसके लिए आपको कार में पहले से मिलने वाले फैक्ट्री फिटेड टायर का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #car talk
English summary
Low profile tyre in car advantages and disadvantages details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X