लिथ पॉवर मोबिलिटी ने लाॅन्च की इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, बस कुछ मिनट में चार्ज होगी बैटरी

ठाणे स्थित लिथ पॉवर मोबिलिटी (Lith Pwr Mobility) ने भारत में अपनी 3-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहनों की नई रेंज को लॉन्च किया है। कंपनी के इन वाहनों को टाॅर्क मोटर्स (Tork Motors) की तकनीकी सहायता से विकसित किया गया है, जबकि इन्हें बैटरी की सुविधा एक जापानी ओईएम प्रदान कर रही है।

Recommended Video

Mahindra Scorpio Classic Launched In HINDI | Price At Rs 11.99 Lakh | 2.2-Litre mHawk Engine

इन नए थ्री-व्हीलर वाहनों में टॉर्क मोटर्स द्वारा विकसित पॉवरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है। वहीं कंपनी ने बैटरी स्वैपिंग के लिए एक जापानी ओईएम से साझेदारी की है।

लिथ पॉवर मोबिलिटी ने लाॅन्च की इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, बस कुछ मिनट में चार्ज होगी बैटरी

लिथ पॉवर ने अपने इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स का कमर्शियल उपयोग बेंगलुरु में शुरू कर दिया है। कंपनी 2021 से ठाणे में इन वाहनों को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चला रही है। इस अवसर पर, लिथ पॉवर मोबिलिटी के संस्थापक मनीष अग्रवाल ने कहा, "इलेक्ट्रिक ऑटोमोटिव में व्यापक विशेषज्ञता और अनुभव रखने वाले हमारे सहयोगी भागीदारों के समर्थन से, हम राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रहे हैं। वहीं, लास्ट माइल कनेक्टिविटी सेवाओं में तिपहिया (ऑटो-रिक्शा) उद्योग को प्रदूषण का एक प्रमुख स्रोत माना जाता है। हमारा मिशन एक स्वैपेबल बैटरी पैक और शून्य चार्जिंग टाइम के साथ मेट्रो शहरों में दैनिक आवागमन के लिए पर्यावरण के अनुकूल सवारी प्रदान करना है।"

लिथ पॉवर मोबिलिटी ने लाॅन्च की इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, बस कुछ मिनट में चार्ज होगी बैटरी

टाॅर्क मोटर्स 2017 से इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर ओईएम के साथ भी काम कर रही है और पहले से ही कई कंपनियों के लिए पावरट्रेन का निर्माण और आपूर्ति कर रही है। टोर्क मोटर के पावरट्रेन में अधिकतम शक्ति देने के लिए कैन बस-आधारित कंट्रोलर से लैस मोटर लगाया गया है जो 94% तक एफिसिएंट है। यह 2-स्पीड गियरबॉक्स के साथ भी आता है जो सबसे बेहतर राइड आउटपुट भी प्रदान करता है।

लिथ पॉवर मोबिलिटी ने लाॅन्च की इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, बस कुछ मिनट में चार्ज होगी बैटरी

नए इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स में बैटरी स्वैप करने की सुविधा दी गई है। वाहन में लगी बैटरी को जापानी ओईएम के स्टेशन में बदला जा सकता है। वाहन में लगी बैटरी को कुछ मिनटों में स्वैप किया जा सकता है। इससे चार्जिंग में लगने वाले समय को बचाया जा सकता है, जिससे चालक का मुनाफा बढ़ेगा।

लिथ पॉवर मोबिलिटी ने लाॅन्च की इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, बस कुछ मिनट में चार्ज होगी बैटरी

लिथ पॉवर के थ्री-व्हीलर रेंज का डिजाइन एक आम थ्री-व्हीलर के जैसा है। कंपनी ने फिलहाल फुल चार्ज पर मिलने वाली रेंज का खुलासा नहीं किया है। इस इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर में ड्राइव सीट के पीछे एक लंबी पैसेंजर सीट दी गई है जिसपर तीन यात्री आराम से बैठ सकते हैं। इन वाहनों में हैलोजन हेडलैंप और टर्न इंडिकेटर लगाए गए हैं।

लिथ पॉवर मोबिलिटी ने लाॅन्च की इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, बस कुछ मिनट में चार्ज होगी बैटरी

टॉर्क मोटर्स की बात करें तो, कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी पहली हाई स्पीड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल टॉर्क क्रैटोस (Tork Kratos) को लॉन्च किया है। कंपनी इस बाइक की डिलीवरी भी शुरू कर चुकी है।

लिथ पॉवर मोबिलिटी ने लाॅन्च की इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, बस कुछ मिनट में चार्ज होगी बैटरी

कंपनी ने इस साल जनवरी में Kratos और Kratos-R इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को लॉन्च किया था। Tork Kratos को 1,22,500 रुपये और Kratos-R को 1,37,500 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध किया गया है। कीमतें वाहनों पर सब्सिडी के बाद की हैं। दोनों बाइक लाल, सफेद, नीले और काले रंग में उपलब्ध हैं।

लिथ पॉवर मोबिलिटी ने लाॅन्च की इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, बस कुछ मिनट में चार्ज होगी बैटरी

टॉर्क मोटर्स क्रैटोस के ग्राहकों को अपने चार्जिंग स्टेशनों पर दो साल तक के लिए फ्री चार्जिंग की सुविधा भी दे रही है। टॉर्क क्रैटोस कई आधुनिक फीचर्स और उपकरणों से भी लैस है। एक इलेक्ट्रिक बाइक के तौर पर टॉर्क क्रैटोस में सभी आवश्यक फीचर्स दिए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Lith pwr mobility launches electric three wheeler with swappable battery details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X