लैंड रोवर डिस्कवरी मेट्रोपॉलिटन भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 1.26 करोड़ रुपये से शुरू

लग्जरी एसयूएवी निर्माता लैंड रोवर ने आज भारत में डिस्कवरी मेट्रोपॉलिटन एडिशन एसयूवी (Land Rover Discovery Metropolitan Edition SUV) को लॉन्च किया है। भारत में यह शानदार एसयूवी 1.26 करोड़ रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर उतारी गई है। यह लैंड रोवर डिस्कवरी रेंज की टॉप एसयूवी है। कार निर्माता ने लॉन्च के साथ इस एसयूवी की बुकिंग भी शुरू कर दी है। लैंड रोवर टाटा मोटर्स की स्वामित्व वाली यात्री वाहन कंपनी है।

लैंड रोवर डिस्कवरी मेट्रोपॉलिटन भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 1.26 करोड़ रुपये से शुरू

डिस्कवरी मेट्रोपॉलिटन को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। इसमें 3.0-लीटर माइल्ड हाइब्रिड P630 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 355 बीएचपी की पॉवर और 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, यह डीजल में 3.0-लीटर इंजन के साथ उपलब्ध है जो कि 297 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 650 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क देता है।

लैंड रोवर डिस्कवरी मेट्रोपॉलिटन भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 1.26 करोड़ रुपये से शुरू

डिस्कवरी मेट्रोपॉलिटन को एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन अपडेट के साथ पेश किया गया है। इसमें आर-डायनामिक्स के साथ ब्राइट एटलस डिटेलिंग का उपयोग किया गया है जो एसयूवी के ग्रिल और बम्पर के साथ पूरी बॉडी पर देखा जा सकता है। इसमें हकूबा सिल्वर इन्सर्ट बंपर, 20-इंच सैटिन डार्क ग्रे एलाय व्हील्स, ब्लैक ब्रेक कैलिपर और स्लाइडिंग सनरूफ दिए गए हैं।

लैंड रोवर डिस्कवरी मेट्रोपॉलिटन भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 1.26 करोड़ रुपये से शुरू

फीचर्स की बात करें तो यह एसयूवी लग्जरी फीचर्स से भरपूर है। इसमें 12.3-इंच का बड़ा ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, फोन सिग्नल बूस्टर, फ्रंट कूलर कम्पार्टमेंट, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटिड स्टीयरिंग व्हील्स जैसे लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं।

लैंड रोवर डिस्कवरी मेट्रोपॉलिटन भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 1.26 करोड़ रुपये से शुरू

इस एसयूवी में यात्रियों के कम्फर्ट का पूरा ध्यान रखा गया है। यह एसयूवी ड्राइवर के साथ-साथ पैसेंजर के लिए भी हीटिंग और कूलिंग सीट ऑप्शन के साथ आती है। इसके अलावा पॉवर सीट रिक्लाइन और इंटेलिजेंट सीट फोल्ड टेक्नोलॉजी भी दी गई है। केबिन में हर जगह टाइटेनियम फिनिश इसके लग्जरी फील को और बढ़ाते हैं।

लैंड रोवर डिस्कवरी मेट्रोपॉलिटन भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 1.26 करोड़ रुपये से शुरू

कंपनी ने इसमें पीएम 2.5 पार्टिकुलेट मैटर फिल्टर भी दिया है, जो कि केबिन के अंदर की हवा को फिल्टर करने में सक्षम है। लैंड रोवर का कहना है कि डिस्कवरी मेट्रोपॉलिटन भारतीय बाजार की सबसे बहुमुखी 7-सीटर एसयूवी है। यह ग्राहक को एक प्रीमियम फील देने के अलावा उन्हें एक अलग वातावरण में कार का अनुभव करने का मौका देती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Land rover discovery metropolitan edition launched price features details
Story first published: Monday, April 18, 2022, 20:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X