2024 तक नहीं खरीद पायेंगे आप लेम्बोर्गिनी की कार, 18 महीने के लिए सोल्ड आउट

अगर आप लेम्बोर्गिनी कार खरीदने की सोच रहे है तो यह आपके लिए एक बुरी खबर हो सकती है। लेम्बोर्गिनी के सीईओ ने जानकारी दी है कि कंपनी के कारों के लिए 18 महीने की प्री बुकिंग मिल चुकी है यानि 2024 के शुरूआती महीनों तक के लिए लेम्बोर्गिनी की कारें पूरी तरह सोल्ड आउट हो चुकी है।

Recommended Video

लैम्बोर्गिनी उरुस ग्रेफाइट कैप्सूल है बेहद खास, जानें सभी जानकारी

कंपनी की बिक्री दुनिया भर सहित भारत में भी अच्छी चल रही है।

2024 तक नहीं खरीद पायेंगे आप लेम्बोर्गिनी की कार, 18 महीने के लिए सोल्ड आउट

लेम्बोर्गिनी की कार आज खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको 18 महीने का इंतजार करना पड़ेगा। वैसे तो यह ग्राहकों के लिए निराशाजनक खबर है लेकिन लेम्बोर्गिनी बेहद शानदार खबर है। कंपनी के सीईओ, स्टीफन विंकलमैन ने कहा कि इस लग्जरी ब्रांड के कारों की डिमांड बहुत अधिक चल रही है और तकनीकी रूप से शुरूआती 2024 तक के लिए सोल्ड आउट हो चुकी है।

2024 तक नहीं खरीद पायेंगे आप लेम्बोर्गिनी की कार, 18 महीने के लिए सोल्ड आउट

उन्होंने आगे कहा कि, "लेम्बोर्गिनी में अधिक से अधिक लोग जुड़ रहे है। क्योकि वह ब्रांड पर भरोसा करते है, वह देखतें है कि कारें कितनी सुंदर है, कितनी (अधिक) प्रदर्शन करती है।" यह बुकिंग आंकड़ें कंपनी को तब मिल रहे है जब दुनिया भर की ऑटो इंडस्ट्री चिप की कमी से जूझ रही है, इसके साथ ही कोविड, युध्द आदि के कारण आर्थिक अनिश्चितता चल रही है।

2024 तक नहीं खरीद पायेंगे आप लेम्बोर्गिनी की कार, 18 महीने के लिए सोल्ड आउट

कंपनी का कहना है कि रूस युध्द से प्रभावित आर्थिक मंदी के बावजूद भी उनके अमीर ग्राहक कार खरीद रहे हैं। कंपनी उम्मीद कर रही है कि कारों की डिमांड इसी तरह से अधिक बनी रहे। हालांकि वेटिंग पीरियड के बारें में सीईओ का कहना है कि उपकरणों की कमी, खासकर नई इलेक्ट्रिक मॉडल्स के लिए जरूरत पड़ने वाले चिप्स की कमी की वजह से यह स्थिति बनी है।

2024 तक नहीं खरीद पायेंगे आप लेम्बोर्गिनी की कार, 18 महीने के लिए सोल्ड आउट

विंकलमैन का कहना है कि हम चीजों अपडेटेड करने व सकारात्मक तरीके में चलने के लिए जितना बन पड़ रहा है व जितनी तेजी से बन पड़ रहा है, कर रहे हैं। बीते कुछ समय में लेम्बोर्गिनी की रिकॉर्ड बिक्री हुई है। लेम्बोर्गिनी की 2022 में अब तक की सबसे अच्छी अर्ध-वार्षिक बिक्री हुई है। कंपनी ने इस साल के पहले छह महीनों में 5,090 यूनिट्स की बिक्री के साथ 4.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कराई है।

2024 तक नहीं खरीद पायेंगे आप लेम्बोर्गिनी की कार, 18 महीने के लिए सोल्ड आउट

बिक्री में मॉडलों की बात करें तो, उरुस एसयूवी का 61 प्रतिशत बिक्री पर दबदबा रहा, जबकि हुराकैन और एवेंटाडोर सुपर कारों की बिक्री में 39 प्रतिशत का योगदान है। इस साल के नए उत्पादों के बीच, हुराकैन टेक्निका का बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जिसका अप्रैल 2022 में पेश किया गया था। आज इसे भारत में भी लॉन्च किया गया है।

2024 तक नहीं खरीद पायेंगे आप लेम्बोर्गिनी की कार, 18 महीने के लिए सोल्ड आउट

सुपरकार निर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी की उरुस एसयूवी दुनिया भर में कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार है। कंपनी ने अपनी अन्य सभी कारों के मुकाबले दुनिया भर में इस कार की सबसे ज्यादा बिक्री की है। इतना ही नहीं भारत में भी इसकी बिक्री बहुत अच्छी रही है। कंपनी ने भारतीय बाजार में लेम्बोर्गिनी उरुस के 200 यूनिट्स की डिलीवरी पूरी कर ली है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

लेम्बोर्गिनी की कारें अब बिक्री के सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर रही है, कंपनी की नई मॉडल्स को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। मौजूदा बाजारों में ही कंपनी को इतनी शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है कि लेम्बोर्गिनी के कारों के लिए 18 महीने तक का इंतजार करना पड़ रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Lamborghini cars sold out until early 2024 details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X