किया सॉनेट एक्स लाइन 13.39 लाख रुपये में हुई लॉन्च, मिलता है नया लुक

किया सॉनेट एक्स लाइन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 13.39 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। कंपनी ने इसे पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ लाया गया है तथा डीजल वैरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये रखी गयी है।

Recommended Video

Kia Carens Safety Rating | किया कैरेंस कितनी सुरक्षित | सिर्फ 3-स्टार रेटिंग

किया सॉनेट एक्स लाइन को एक नए आकर्षक लुक के साथ लाया गया है, इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव देखनें को मिलते हैं।

किया सॉनेट एक्स लाइन 13.39 लाख रुपये में हुई लॉन्च, आकर्षक लुक, नए फीचर्स अपडेट जानकारी

किया सॉनेट एक्स लाइन के लुक की बात करें तो इसमें ग्रिल को ग्लॉस ब्लैक रंग में रखा गया है तथा एक्सटीरियर को ग्रेफाईट रंग में रखा गया है। इसके सामने व पीछे स्किड प्लेट पर पियानो ब्लैक रंग, डार्क मेटल एक्सेंट के साथ देखनें को मिलते हैं। ग्लॉस ब्लैक रंग इसके फोग लैम्प व बाहर के मिरर में भी दिया गया है तथा दरवाजों पर डार्क मेटल एक्सेंट को रखा गया है।

किया सॉनेट एक्स लाइन 13.39 लाख रुपये में हुई लॉन्च, आकर्षक लुक, नए फीचर्स अपडेट जानकारी

वहीं सॉनेट एक्स लाइन में नए डिजाईन वाले 16-इंच के अलॉय व्हील्स ग्लॉस ब्लैक रंग में दिए गये हैं, वहीं इसके ब्रेक कैलीपर्स को सिल्वर रंग में रखा गया है जो कि जीटी वैरिएंट में लाल रंग में देखनें को मिलते हैं। कुल मिलाकर इस एक्स लाइन वैरिएंट को एक अलग पहचान देने की कोशिश की गयी है और यह रंग सिर्फ इसी वैरिएंट में दिया गया है।

किया सॉनेट एक्स लाइन 13.39 लाख रुपये में हुई लॉन्च, आकर्षक लुक, नए फीचर्स अपडेट जानकारी

बात करें सॉनेट एक्स लाइन के इंटीरियर की तो इसे नए डुअल टोन रंग में रखा गया है। इसके अतिरिक्त इसमें स्पोर्टी सीट्स दी गयी है जिन्हें लेदर अपहोल्स्ट्री मिलती है, इनमें रेड स्टिचिंग भी की गयी है तथा एक्स-लाइन का लोगो भी देखनें को मिलता है। इसके स्टीयरिंग व्हील को भी लेदर में लपेटा गया है व इंटीरियर में ब्लैक हेडलाइन भी दिया गया है।

किया सॉनेट एक्स लाइन 13.39 लाख रुपये में हुई लॉन्च, आकर्षक लुक, नए फीचर्स अपडेट जानकारी

यह सॉनेट के जीटीएक्स+ वैरिएंट पर आधारित है जिस वजह से इसमें समान फीचर्स दिए गये हैं। सॉनेट एक्स-लाइन में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो व एप्पल कारप्ले, यूवो कनेक्टेड कार तकनीक, वायरलेस फोन चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गये हैं।

किया सॉनेट एक्स लाइन 13.39 लाख रुपये में हुई लॉन्च, आकर्षक लुक, नए फीचर्स अपडेट जानकारी

सुरक्षा के लिए सॉनेट एक्स-लाइन में एबीएस के साथ ईबीडी, छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल व व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट दिया गया है। इंजन विकल्प की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन व 1.5-लीटर डीजल इंजन विकल्प दिया गया है जो कि क्रमशः 7 डीसीटी व 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।

किया सॉनेट एक्स लाइन 13.39 लाख रुपये में हुई लॉन्च, आकर्षक लुक, नए फीचर्स अपडेट जानकारी

इसका 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 117 बीएचपी का पॉवर व 172 न्यूटन मीटर का टार्क तथा 1.5-लीटर डीजल इंजन 112 बीएचपी का पॉवर व 250 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। किया सॉनेट की कीमत में बीते अगस्त महीने में ही 34,000 रुपये की वृद्धि की गयी है और कुछ सामान्य अपडेट के साथ लाया गया था।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

किया सॉनेट एक लोकप्रिय मॉडल बन चुकी है और ऐसे में सेल्टोस के कदमों पर चलते हुए सॉनेट का भी एक्स लाइन वैरिएंट ला दिया गया है। ऐसे में जो ग्राहक टॉप वैरिएंट के साथ एक अलग पहचान चाहते थे उनके लिए यह एक उपयक्त मॉडल होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia sonet x line launched price rs 13 39 lakh look interior update details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X