Just In
- 38 min ago
नई Toyota HyRyder का इंटीरियर है शानदार, कंपनी ने जारी किया इस कार का दूसरा टीजर
- 50 min ago
New Maruti Brezza Vs New Hyundai Venue: क्या नई मारुति ब्रेजा दे पाएगी नई हुंडई वेन्यू को टक्कर? पढ़ें तुलना
- 2 hrs ago
किया सॉनेट की एक्स-लाइन वैरिएंट होगी लॉन्च, जानें कैसा होगा यह नया अवतार
- 3 hrs ago
New Maruti Brezza Vs Tata Nexon: जानिए किसमें मिलते हैं सबसे ज्यादा फीचर्स, पढ़ें तुलना
Don't Miss!
- News
पंजाब: राजपुरा IT पार्क मुआवजा घोटाले में 3 गांव के कांग्रेसी सरपंच, 19 पंच और 1 अफसर नामजद
- Movies
'फोन भूत' का शानदार लोगो हुआ जारी, कल होगी रिलीज की तारीख की घोषणा!
- Finance
Gold : निवेशकों के आने वाले हैं अच्छे दिन, हो सकता है तगड़ा मुनाफा
- Education
AHSEC HS Topper List 2022 Download असम बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट 2022 पीडीएफ डाउनलोड करें
- Travel
वाटरफॉल्स देखने का मन हो तो मानसून के बाद कर्नाटक के इन झरनों की प्लानिंग जरूर करें
- Technology
Xaver 1000: कंक्रीट की मोटी दीवार के आर-पार देख सकती है ये डिवाइस
- Lifestyle
बालों में अंडा लगाने के बाद आने वाली बदबू से है परेशान, तो ये इन चीजों को मिलाकर लगाएं
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
क्या जल्द आने वाला है Kia Sonet का CNG वर्जन? टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ मिल सकता है विकल्प
इस माह की शुरुआत में Kia India ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV Kia Sonet और मिड-साइज SUV Kia Seltos को अपडेट किया है। कंपनी ने इन दोनों SUV को कई नए फीचर्स अपडेट और कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ बाजार में उतारा है। इसके साथ ही कंपनी ने इन दोनों SUVs के सेफ्टी फीचर्स को भी बड़ा अपडेट दिया है।

जहां एक ओर कंपनी अपग्रेडेड Kia Sonet को लॉन्च के बाद देश भर में अपने डीलरशिप्स तक पहुंचाना शुरू कर रही है, वहीं दूसरी ओर Kia India ने अब इस कॉम्पैक्ट SUV के CNG वर्जन की टेस्टिंग शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में Kia India के लाइन-अप में Kia Sonet CNG को शामिल किया जा सकता है।

इस अपडेट के बाद Kia Sonet CNG भारत में फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ आने वाली पहली Kia कार हो जाएगी। आपको बता दें कि हाल ही में नई Kia Sonet CNG को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और इसके CNG वर्जन होने की जानकारी इसकी पिछली विंडशील्ड पर लगे CNG के स्टिकर से हुई थी।

टेस्टिंग के दौरान देखा मॉडल इस SUV का GT Line वेरिएंट था। जानकारी के लिए बता दें कि Kia Sonet GT Line ट्रिम को कंपनी 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन विकल्पों के साथ बाजार में बेच रही है। माना जा रहा है कि इसके CNG मॉडल में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का ही इस्तेमाल किया जा सकता है।

इतना ही नहीं Kia Sonet संभवतः भारत की पहली कार हो सकती है, जिसमें एक टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ CNG ईंधन का विकल्प दिया जाएगा। कुछ समय पहले जानकारी सामने आई थी कि Maruti Suzuki भी अपनी कॉम्पैक्ट SUV Maruti Vitara Brezza को एक बड़ा अपडेट दे रही है।

जहां रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस SUV के नाम से ‘Vitara' शब्द को हटाने वाली है, वहीं दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि इस कार को CNG विकल्प के साथ भी पेश किया जाएगा। हालांकि इसमें कंपनी नया 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करेगी, जोकि हाल ही में नई 2022 Maruti Ertiga में दिया गया है।

2022 Kia Sonet की बात करें तो कंपनी ने इस कार को 7.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है। कंपनी ने इसके हायर वेरिएंट से कई मौजूदा फीचर्स को अब लोवर वेरिएंट में पेश किया है। सेफ्टी पर अधिक ध्यान देते हुए रिफ्रेश्ड Kia Sonet में साइड एयरबैग को जोड़ा गया है।

इसके साथ ही इसके सभी लोवर वेरिएंट्स में 4 एयरबैग्स को पेश किया गया है। कंपनी ने नई Kia Sonet को दो नए कलर ऑप्शन, 'इंपीरियल ब्लू' और 'स्पार्कलिंग सिल्वर' में पेश किया है। Kia Sonet को 9 नए एन्हांसमेंट के साथ अपडेट किया गया है।

कंपनी ने इसके सुरक्षा को बढ़ाते हुए इसे साइड एयरबैग और हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (हाईलाइन टीपीएमएस) से लैस किया है। नई Kia Sonet की iMT ट्रिम्स में स्टैंडर्ड तौर पर इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, ब्रेक असिस्ट, हिल असिस्ट कंट्रोल जैसे प्रमुख सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।