Just In
- 6 hrs ago
फॉक्सवैगन के सबस्क्रिप्शन प्लान में शामिल हुई वर्टस सेडान, जानें कितना होगा मासिक रेंटल
- 7 hrs ago
टाटा मोटर्स को मिला 921 इलेक्ट्रिक बसों का आर्डर, बैंगलोर में दौड़ेंगी यह बसें
- 8 hrs ago
स्विच मोबिलिटी ने पेश की देश की पहली इलेक्ट्रिक डबल-डेकर बस, जानें क्या खास है इसमें
- 8 hrs ago
टाॅप 5 हैचबेक: कीमत भी कम और माइलेज भी दमदार, ट्रैफिक की नई होगी टेंशन
Don't Miss!
- News
अलौकिक कृष्णवटः कान्हा ने छुपाया था माखन, भगवान के स्पर्श से आज भी कटोरी-चम्मच बनकर उगते हैं पत्ते
- Education
HBSE Compartment Exam 2022 Application Form हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 आवेदन फॉर्म जारी
- Technology
ये छोटा सा डिवाइस आप के कार को बना देगी लग्जरी, 300 रुपये से भी कम है कीमत
- Finance
LIC : डेली 233 रु जमा करें और पाएं 17 लाख रु
- Movies
शूटिंग के दौरान बाहुबली एक्टर नासर हुए दुर्घटना में घायल, अस्पताल में हुई सर्जरी
- Lifestyle
इन एक्सरसाइज से आपका फिगर होगा कर्वी, हिप्स को मिलेगा राउंड शेप
- Travel
जाने कांकरिया झील की पूरी जानकारी
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
किया साॅनेट की दो साल में बिकी 1.5 लाख यूनिट्स, सेल्टोस के बाद बनी ब्रांड की सबसे पाॅपुलर एसयूवी
किया मोटर्स की कारें धीरे-धीरे भारत के कार बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर रही हैं। किया सॉनेट के बाद सेल्टोस भारत में कंपनी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली दूसरी कार बन गई है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि सॉनेट के लॉन्च के महज दो साल के भीतर ही 1.5 लाख यूनिट्स की बिक्री हो गई है। कार निर्माता ने कहा कि सॉनेट ने बिक्री में एक तिहाई से भी ज्यादा का योगदान दिया है।

वर्तमान में किया इंडिया की 32 फीसदी से ज्यादा बिकने वाली मॉडल सॉनेट ही है। कंपनी ने यह भी कहा कि सॉनेट खरीदने वाले 26 फीसदी ग्राहक टॉप मॉडल खरीदना पसंद करते हैं। भारत के सबसे लोकप्रिय और प्रतिद्वंदी चार मीटर से छोटी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सॉनेट ने 15 फीसदी की हिस्सेदारी रखती है।

किया सॉनेट को 2020 में लॉन्च किया गया था। यह सेल्टोस के बाद ब्रांड की दूसरी कार थी। किया का दावा है कि सॉनेट के बिकने वाले 25 फीसदी मॉडल iMT गियरबॉक्स वाले मॉडल हैं। वहीं ग्राहक सॉनेट के ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और औरोरा ब्लैक पर्ल को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। किया सॉनेट अपने सेगमेंट में टाटा नेक्सन, निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट काइगर को टक्कर देती है।

भारत में किया सॉनेट 7.15 लाख रुपये से 13.79 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। किया सॉनेट के अलग-अलग वैरिएंट को टेकलाइन और जीटी लाइन ट्रिम में लाया गया है। टेकलाइन में पांच वैरिएंट- एचटीई, एचटीके, एचटीके+, एचटीएस, एचटीएस+ उपलब्ध हैं। वहीं जीटी लाइन में सिर्फ एक ही वैरिएंट जीटीएक्स+ मिलता है। किया सॉनेट को मोनोटोन और डुअल टोन रंगों में उतारा गया है। डुअल टोन रंग का विकल्प सिर्फ जीटीएक्स+ और एचटीएक्स+ वैरिएंट में मिलता है।

किया सॉनेट को बेहद स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक दिया गया है, इसमें ढेर सारे फीचर्स व उपकरण दिए गये हैं। किया सॉनेट में एलईडी हेडलैंप व इंटिग्रेटेड एलईडी डीआरएल, फोग लैंप, सिग्नेचर 'टाइगर नोज' ग्रिल, 16 इंच क्रिस्टल कट अलॉय व्हील, हार्टबीट एलईडी टेल लाइट, रिफ्लेक्टर स्ट्रिप, फौक्स डीफ्यूजर दिया गया है।

किया सॉनेट को कुल तीन इंजन विकल्प के साथ लाया गया है जिसमें दो पेट्रोल व एक डीजल शामिल हैं। इसका 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 83 बीएचपी का पॉवर और 113 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। वहीं, 1.0-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 120 बीएचपी का पॉवर व 172 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

बता दें कि हाल ही में किया सॉनेट को अपडेट भी किया गया है। अब सॉनेट में 9 नए एन्हांसमेंट मिलते हैं। कंपनी ने इसके सुरक्षा को बढ़ाते हुए इसे साइड एयरबैग और हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (हाईलाइन टीपीएमएस) से लैस किया है। नई सॉनेट की iMT ट्रिम्स पर मानक के रूप में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, ब्रेक असिस्ट, हिल असिस्ट कंट्रोल जैसी प्रमुख सुरक्षा सुविधाएं भी प्रदान करेगी।

इसके अलावा, कर्टेन एयरबैग्स अब HTX+ वैरिएंट में भी पेश किए जाएंगे। नई किया सॉनेट के ग्राहकों को HTX वेरिएंट से ही एडवांस्ड 10.67 सेमी (4.2 इंच) कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, ताकि वे कार की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकें और हमेशा प्रभारी महसूस कर सकें। सेमी लेदरेट सीट अब एचटीई वेरिएंट से ही पेश की जाएगी। रिफ्रेश किए गए सेल्टोस की तरह, नई सॉनेट को भी डी-कट स्टीयरिंग व्हील और टेलगेट पर सॉनेट लोगो का अपडेट दिया गया है।