किया सेल्टोस के सभी वैरिएंट में मिल सकते हैं 6 एयरबैग, जानें कब हो सकती है लॉन्च

किया सेल्टोस को जल्द ही एक नए अपडेट के साथ लाया जाना है और खबर है कि कंपनी इस एसयूवी को 6 एयरबैग के साथ ला सकती है। नए अपडेट के तहत किया सेल्टोस के सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड रूप से दिए जा सकते हैं और इस वजह से इसकी कीमत में भी थोड़ी वृद्धि हो सकती है। वर्तमान में कंपनी इसे 4 एयरबैग के साथ बेचती है।

किया सेल्टोस के सभी वैरिएंट में मिल सकते हैं 6 एयरबैग, जानें कब हो सकती है लॉन्च

किया सेल्टोस को आगामी महीनों में इस नए अपडेट के साथ लाया जा सकता है। कंपनी ने अपने एमपीवी कैरंस को लॉन्च के समय ही 6 एयरबैग के साथ लाया था, इसके सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग दिए गये हैं और ऐसे में इसे धीरे-धीरे मौजूदा मॉडल्स में भी लाने की तैयारी चल रही है। ऐसे में सबसे पहले किया मोटर्स की लोकप्रिय एसयूवी सेल्टोस को अपडेट किया जाएगा।

किया सेल्टोस के सभी वैरिएंट में मिल सकते हैं 6 एयरबैग, जानें कब हो सकती है लॉन्च

किया सेल्टोस के अपडेटेड मॉडल को अगस्त 2022 में डीलरशिप में पहुंचाना शुरू किया जा सकता है और उसके बाद इसे लॉन्च किया जाएगा। वर्तमान में इसके किसी भी प्रतिस्पर्धी में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड रूप से नहीं मिलता है और ऐसे में यह एक चीज नए ग्राहकों को लुभा सकती है। हालांकि इस अपडेट की वजह से बेस वैरिएंट की कीमत में बड़ी वृद्धि हो सकती है।

किया सेल्टोस के सभी वैरिएंट में मिल सकते हैं 6 एयरबैग, जानें कब हो सकती है लॉन्च

वर्तमान में किया सेल्टोस को आठ ट्रिम में उपलब्ध कराया गया है। इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो स्टैंडर्ड रूप से 4 एयरबैग के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम व डिस्क ब्रेक आदि दिया गया है। इस मॉडल को ग्लोबल एनसीएपी द्वारा 3-स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है।

क्या एयरबैग का पड़ता है प्रभाव?

क्या एयरबैग का पड़ता है प्रभाव?

बतातें चले कि कैरंस में सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग दिए गये हैं लेकिन ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट रेटिंग में इसे सिर्फ 3-स्टार मिले है जो कि दर्शाता है कि एयरबैग की संख्या के साथ-साथ सुरक्षा के और भी कई पैमाने होते है जिस पर वाहन को खरा उतरना पड़ता है। अधिक एयरबैग होने का यह मतलब निश्चित ही यह नहीं है कि वह कार अधिक सुरक्षित है।

किया सेल्टोस के सभी वैरिएंट में मिल सकते हैं 6 एयरबैग, जानें कब हो सकती है लॉन्च

किया सेल्टोस वर्तमान में 3-स्टार एडल्ट सेफ्टी व 2-स्टार चाइल्ड सेफ्टी के साथ आती है। 2022 में हुई क्रैश टेस्ट रेटिंग में यह जानकारी दी गयी थी कि इसके बेस वैरिएंट में 3-पॉइंट सीटबेल्ट, आइसोफिक्स नहीं दिए गये हैं जो कि इसके ऊपर के वैरिएंट में मिलते हैं। इसे 2019 में भारत में लाया गया था और तब से ही यह किया सेल्टोस जैसे मॉडल को कड़ी टक्कर दे रही है।

6 एयरबैग अनिवार्य नियम

6 एयरबैग अनिवार्य नियम

कुछ महीनों पहले केंद्र सरकार में परिवहन मंत्रीनितिन गडकरी ने छोटी कारों के लिए भी 6 एयरबैग अनिवार्य करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि भारत में बेची जाने वाली कारों में 6 एयरबैग्स को अनिवार्य करने से सुरक्षा मानकों को बढ़ाया जा सकता है। हालांकि इस नियम पर मारुति के चेयरमैन ने टिप्पणी करके कहा था कि इससे छोटे कारों की बिक्री कम हो जायेगी।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

किया सेल्टोस कंपनी की एक लोकप्रिय और सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल है, लेकिन कही ना कही यह सेफ्टी के मामलें में पीछे रह जाती है। ऐसे में किया मोटर्स भारतीय बाजार में सेल्टोस को 6 एयरबैग के साथ लाने की योजना में है, अब देखना होगा इस कदम से सेल्टोस को प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले कुछ लाभ होता है या नहीं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia seltos to get 6 airbags as standard in all variant details
Story first published: Monday, July 25, 2022, 10:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X