किया सेल्टोस की कीमत में हुई भारी वृद्धि, जानें क्या है नई कीमत

किया सेल्टोस की कीमत में अगस्त महीने में वृद्धि कर दी गयी है, इसकी कीमत में 14,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये की वृद्धि की गयी है। किया सेल्टोस अब 10.49 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है और टॉप मॉडल के लिए 18.65 लाख रुपये तक जाती है।

Recommended Video

जुलाई 2022 में लॉन्च हुई टॉप कारें | Citroen C3, New Maruti Brezza, Volvo XC40 Recharge जानकारी

हाल ही में कंपनी ने इसके सेफ्टी फीचर्स में अपडेट किये है जिस वजह से वृद्धि की गयी है।

किया सेल्टोस की कीमत में हुई भारी वृद्धि, जानें क्या है नई कीमत

किया सेल्टोस के बेस वैरिएंट में 30,000 रुपये की वृद्धि की गयी है और एचटीई वैरिएंट की कीमत 10.49 लाख हो गयी है। इसके पेट्रोल वैरिएंट की बात करें तो यह 10.49 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वैरिएंट एक्स-लाइन 1.4 वैरिएंट के लिए 18.29 लाख रुपये तक जाती है। पेट्रोल में यह कुल 10 वैरिएंट के विकल्प में उपलब्ध है और सभी वैरिएंट की कीमत में वृद्धि हुई है।

किया सेल्टोस की कीमत में हुई भारी वृद्धि, जानें क्या है नई कीमत

सेल्टोस के डीजल वैरिएंट की बात करें तो यह 11.39 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है और टॉप वैरिएंट के लिए यह 18.65 लाख रुपये तक जाती है। इसके पहले सेल्टोस की कीमत में अप्रैल महीने में वृद्धि हुई थी और जाकर अगस्त में वृद्धि हुई है. वर्तमान में यह देश की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी में से एक है।

सेफ्टी अपडेट

सेफ्टी अपडेट

किया मोटर्स ने सेल्टोस में 6 एयरबैग सभी वैरिएंट में स्टैंडर्ड रूप से दे दिए है। किया सेल्टोस के टॉप वैरिएंट में ही दिया जाता था लेकिन अब सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग दे दिए गये हैं। किया सेल्टोस में 4 एयरबैग 2022 मॉडल में दिए गये थे। इसके पहले कंपनी की किया कैरंस में बेस वैरिएंट से 6 एयरबैग दिया गया था और अब सेल्टोस में भी दे दिया गया है।

किया सेल्टोस की कीमत में हुई भारी वृद्धि, जानें क्या है नई कीमत

इसके साथ ही सभी वैरिएंट में डिस्क ब्रेक स्टैण्डर्ड तौर पर दे दिया गया है जिस वजह से शायद इसकी कीमत में वृद्धि की गयी है। इसके पहले छह एयरबैग सिर्फ टॉप-स्पेक एचटीएक्स+, एक्स-लाइन व जीटीएक्स (O) व जीटीएक्स+ वैरिएंट में मिलता था। इसके अलावा फीचर्स में और कोई बदलाव नहीं किये गये हैं। कंपनी जल्द ही सॉनेट में भी 6 एयरबैग दिया जा सकता है

किया सेल्टोस की कीमत में हुई भारी वृद्धि, जानें क्या है नई कीमत

वर्तमान में किया सेल्टोस को आठ ट्रिम में उपलब्ध कराया गया है। इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो स्टैंडर्ड रूप से 6 एयरबैग के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम व डिस्क ब्रेक आदि दिया गया है। इस मॉडल को ग्लोबल एनसीएपी द्वारा 3-स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है।

किया सेल्टोस की कीमत में हुई भारी वृद्धि, जानें क्या है नई कीमत

किया सेल्टोस कंपनी की पहली मॉडल थी और इसी के बलबूते कंपनी ने भारत में अपने व्यापार को मजबूत किया है। दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ने अगस्त 2019 में सेल्टोस मिड-साइज एसयूवी के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया था और तब कंपनी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। किया इंडिया सबसे कम समय में यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली कार निर्माता बन गई है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

किया सेल्टोस कंपनी की सबसे अधिक लोकप्रिय मॉडल है और ऐसे में कंपनी ने कीमत में वृद्धि कर दी है। किया सेल्टोस की कीमत में इस साल दो बार वृद्धि हो चुकी है लेकिन इससे इसकी बिक्री प्रभावित होती है या नहीं, यह देखना होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia seltos price hike upto rs 30000 august 2022 details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X