किया सेल्टॉस को भारतीय बाजार में पूरे हुए तीन साल, कंपनी मना रही है इस कार की तीसरी एनिवर्सरी

किया सेल्टॉस भारतीय बाजार में कंपनी की एक लोकप्रिया एसयूवी है, जिसकी बिक्री हर माह कंपनी के लिए एक अच्छा प्रतिशत हासिल करती है। किया इंडिया ने भारतीय बाजार में किया सेल्टॉस को 22 अगस्त 2019 में लॉन्च किया था। इस साल 22 अगस्त में किया सेल्टॉस को भारतीय बाजार में तीन साल पूरे हो गए हैं।

Recommended Video

Kia Carens Safety Rating | किया कैरेंस कितनी सुरक्षित | सिर्फ 3-स्टार रेटिंग

इसी के चलते किया इंडिया भारत में किया सेल्टॉस की तीसरी एनिवर्सरी मना रही है।

किया सेल्टॉस को भारतीय बाजार में पूरे हुए तीन साल, कंपनी मना रही है इस कार की तीसरी एनिवर्सरी

साल 2022 में ही किया सेल्टोस ने 3 लाख यूनिट्स की बिक्री का आकड़ा पार किया और इस उपलब्धि को पाने वाली यह सबसे तेज एसयूवी बन गई, जिससे ब्रांड को देश के टॉप 5 कार निर्माताओं में अपनी स्थिति बनाए रखने में मदद मिली है।

किया सेल्टॉस को भारतीय बाजार में पूरे हुए तीन साल, कंपनी मना रही है इस कार की तीसरी एनिवर्सरी

अगस्त 2020 तक पहले 1 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस महीने से किया ने सेल्टोस पर स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग की पेशकश शुरू कर दी है। सितंबर 2021 में कार निर्माता कंपनी ने मैट ग्रेफाइट एक्सटीरियर रंग और 18-इंच मैट ग्रेफाइट अलॉय व्हील में फिनिश 'एक्स लाइन' ट्रिम पेश किया था।

किया सेल्टॉस को भारतीय बाजार में पूरे हुए तीन साल, कंपनी मना रही है इस कार की तीसरी एनिवर्सरी

यह एसयूवी कार दो वेरिएंट टेक लाइन (एचटी) और जीटी लाइन में उपलब्ध है, जिनके कई सब वेरिएंट भी हैं। इसके टेक लाइन लाइनअप में कुल पांच वेरिएंट, एचटीई, एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस शामिल हैं। वहीं, जीटी लाइन के तहत दो वेरिएंट्स जीटीएक्स (ओ) और जीटीएक्स प्लस मिलते हैं।

किया सेल्टॉस को भारतीय बाजार में पूरे हुए तीन साल, कंपनी मना रही है इस कार की तीसरी एनिवर्सरी

अब इसमें नया एक्स-लाइन वेरिएंट भी शामिल हो गया है जो जीटीएक्स वेरिएंट पर बेस्ड है। किया की इस एसयूवी में तीन इंजन, 1.5 लीटर पेट्रोल (115पीएस/144एनएम), 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (140पीएस/242एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (115पीएस/250एनएम) का ऑप्शन रखा गया है।

किया सेल्टॉस को भारतीय बाजार में पूरे हुए तीन साल, कंपनी मना रही है इस कार की तीसरी एनिवर्सरी

इंजन अनुसार इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर, सीवीटी, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है। किया ने स्पोर्टियर और अधिक प्रतिक्रियाशील ड्राइविंग अनुभव के लिए नई किया सेल्टोस के सभी स्वचालित वेरिएंट के लिए मल्टी-ड्राइव और ट्रैक्शन मोड के साथ पैडल शिफ्टर्स भी दिया है।

किया सेल्टॉस को भारतीय बाजार में पूरे हुए तीन साल, कंपनी मना रही है इस कार की तीसरी एनिवर्सरी

इसके अलावा, यह एसयूवी साइड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), ब्रेक असिस्ट, हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ऑल-व्हील डिस्क जैसी कई अन्य सुरक्षा सुविधाओं से लैस है।

किया सेल्टॉस को भारतीय बाजार में पूरे हुए तीन साल, कंपनी मना रही है इस कार की तीसरी एनिवर्सरी

इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार की फीचर लिस्ट में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ, एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और सनरूफ शामिल हैं।

किया सेल्टॉस को भारतीय बाजार में पूरे हुए तीन साल, कंपनी मना रही है इस कार की तीसरी एनिवर्सरी

इसके अलावा इसमें 8-इंच का हेडअप डिस्प्ले, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी और रिमोट इंजन स्टार्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें चार एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia seltos completes three years in indian market details
Story first published: Thursday, August 25, 2022, 12:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X