Kia Seltos और Sonet सेगमेंट में होंगी पहली कार, जिनमें स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे 4 एयरबैग्स

कार निर्माता कंपनी Kia India ने अपनी सबसे लोकप्रिय SUV Kia Seltos को इस साल के अंत में एक व्यापक मिड-लाइफ फेसलिफ्ट देने वाली है। फेसलिफ़्टेड Kia Seltos के टेस्ट म्यूल को पहले कुछ मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इस साल के अंत में लॉन्च होने से पहले Kia India बहुत जल्द मौजूदा MY2022 Kia Seltos को कुछ महत्वपूर्ण अपडेट प्रदान करेगी।

Kia Seltos और Sonet सेगमेंट में होंगी पहली कार, जिनमें स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे 4 एयरबैग्स

उनमें से सबसे प्रमुख डीजल इंजन के साथ iMT गियरबॉक्स विकल्प की शुरूआत है। पिछले कुछ महीनों में Seltos के डीजल iMT संयोजन की व्यापक रूप से जानकारी सामने आई है। यह डीजल इंजन के लिए तीसरा गियरबॉक्स होगा, क्योंकि मौजूदा समय में इसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ बेचा जा रहा है।

Kia Seltos और Sonet सेगमेंट में होंगी पहली कार, जिनमें स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे 4 एयरबैग्स

इसके अलावा अब जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी अपनी सबसे लोकप्रिय SUV Kia Seltos और कॉम्पैक्ट SUV Kia Sonet को स्टैंडर्ड तौर पर साइड एयरबैग्स देने वाली है। इस अपडेट के बाद इन दोनों SUVs के सभी वेरिएंट्स में डुअल फ्रंट एयरबैग के साथ-साथ साइड एयरबैग भी दिए जाएंगे।

Kia Seltos और Sonet सेगमेंट में होंगी पहली कार, जिनमें स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे 4 एयरबैग्स

आपको बता दें कि हाल ही में भारत सरकार में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सभी कारों के लिए सुरक्षा मानकों को बेहतर करने का आदेश दिया है और सभी कारों में 6 एयरबैग्स को अनिवार्य करने के आदेश दिए हैं। आदेशों के अनुसार कार निर्माता कंपनियों को अपनी सभी छोटी या बड़ी कारों में 6 एयरबैग्स देने होंगे।

Kia Seltos और Sonet सेगमेंट में होंगी पहली कार, जिनमें स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे 4 एयरबैग्स

इन आदेशों को देखते हुए ही Kia India ने अपनी सबसे लोकप्रिय SUV Kia Seltos और कॉम्पैक्ट SUV Kia Sonet को 4 एयरबैग्स स्टैंडर्ड तौर पर देने की योजना बनाई है। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि 4 एयरबैग्स को स्टैंडर्ड तौर पर पाने वाली Kia Seltos और Kia Sonet अपने सेगमेंट में पहली कार होने वाली हैं।

Kia Seltos और Sonet सेगमेंट में होंगी पहली कार, जिनमें स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे 4 एयरबैग्स

कोरियाई कार निर्माता कंपनी Seltos लाइनअप में कुछ नए फीचर अपडेट भी पेश करने वाली है। इनमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रियर डिस्क ब्रेक, साइड एयरबैग, ईएससी, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी) और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Kia Seltos और Sonet सेगमेंट में होंगी पहली कार, जिनमें स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे 4 एयरबैग्स

कर्टेन एयरबैग जैसे अन्य फीचर्स HTX+ वेरिएंट से उपलब्ध कराए जाएंगे जबकि HTX ट्रिम्स में भी ट्रैक्शन/ड्राइव मोड और पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। बाकी फीचर्स लिस्ट में किसी भी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है। इनमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी शामिल होगा।

Kia Seltos और Sonet सेगमेंट में होंगी पहली कार, जिनमें स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे 4 एयरबैग्स

इसके अलावा Seltos के डीजल iMT इंजन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ एक नया 6-स्पीड iMT क्लचलेस मैनुअल गियरबॉक्स इस्तेमाल किया जाएगा। इसका यह इंजन 115 बीएचपी की अधिकतम पावर प्रदान करता है। यह इंजन अन्य दो गियरबॉक्स 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर में उपलब्ध है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia seltos and sonet to get 4 airbags as standard details
Story first published: Thursday, April 7, 2022, 11:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X