Kia Sales December 2021: दिसंबर में कैसी रही किया मोटर्स की बिक्री, सेलटोस, सॉनेट, कार्निवल जानकारी

किया मोटर्स ने दिसंबर 2021 की बिक्री आंकड़ें जारी कर दिए है, कंपनी की बिक्री में सेल्टोस ने बाजी मारी है और इसके बाद सॉनेट व कार्निवल रही है। कंपनी की बिक्री में बीते महीने भारी गिरावट दर्ज की गयी है, पिछले साल के मुकाबले कंपनी की बिक्री में 34 प्रतिशत व नवंबर 2021 के मुकाबले बिक्री में 45 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गयी है। कंपनी ने दिसंबर 2021 में 7797 यूनिट वाहनों की बिक्री की है।

Kia Sales December 2021: दिसंबर में कैसी रही किया मोटर्स की बिक्री, सेलटोस, सॉनेट, कार्निवल जानकारी

कंपनी की सेल्टोस की बीते महीने 4012 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल के 5608 यूनिट के मुकाबले 28 प्रतिशत कम है। वहीं नवंबर 2021 के 8859 यूनिट के मुकाबले 55 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। कंपनी की यह सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी है लेकिन बीते महीने इसकी बिक्री में भारी कमी है, हालांकि हर साल के आखिरी महीने में बिक्री थोड़ी प्रभावित रहती है।

Kia Sales December 2021: दिसंबर में कैसी रही किया मोटर्स की बिक्री, सेलटोस, सॉनेट, कार्निवल जानकारी

इसके बाद कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी सॉनेट रही है जिसकी बीते महीने 3578 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल के 5959 यूनिट के मुकाबले 40 प्रतिशत कम है। वहीं नवंबर 2021 के 4719 यूनिट के मुकाबले 24 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। यह कार भी अपने सेगमेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही थी लेकिन बीते महीने इसमें भी बड़ी कमी दर्ज की गयी है।

Kia Sales December 2021: दिसंबर में कैसी रही किया मोटर्स की बिक्री, सेलटोस, सॉनेट, कार्निवल जानकारी

इसके बाद कंपनी की कार्निवल रही है जिसकी बीते महीने 207 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल के 251 यूनिट के मुकाबले 18 प्रतिशत कम है। वहीं नवंबर 2021 के 636 यूनिट के मुकाबले 67 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। बिक्री के लिहाज से कंपनी के लिए बीते कुछ महीने उतने अच्छे नहीं रहे हैं लेकिन नए साल के साथ कंपनी इसे बेहतर करने की तैयार में हैं जिस वजह से कंपनी नई एमपीवी ला रही है।

कीमत में हुई वृद्धि

कीमत में हुई वृद्धि

Kia India के दो सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल - Kia Seltos और Kia Sonet को जनवरी 2022 के लिए कीमतों में बढ़ोतरी मिली है। Kia Seltos की कीमत में 11,000 रुपये तक की बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि Kia Sonet की कीमत में 24,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। Kia Carnival MPV की कीमतों में जनवरी 2022 में बेस Premium वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट के लिए फ्लैट 50 हजार रुपये की वृद्धि की गई है।

Kia Sales December 2021: दिसंबर में कैसी रही किया मोटर्स की बिक्री, सेलटोस, सॉनेट, कार्निवल जानकारी

इसके बेस वेरिएंट की कीमत में 54 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं Seltos के लिए 11,000 रुपये की उच्चतम मूल्य वृद्धि HTK और GTX+ AMT वेरिएंट में देखी गई है। कीमत में सबसे कम बढ़ोत्तरी X-Line DCT वेरिएंट के लिए देखी गई है, जोकि 6,000 रुपये अधिक है। इसके अलावा लाइनअप में अन्य वेरिएंट की कीमत में 9,000 रुपये से 10,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोत्तरी के बाद अब Kia Seltos SUV 9.95 लाख रुपये से 18.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच उपलब्ध है।

Kia Sales December 2021: दिसंबर में कैसी रही किया मोटर्स की बिक्री, सेलटोस, सॉनेट, कार्निवल जानकारी

Kia Sonet की बात करें तो अब इसकी शुरुआती कीमत 6.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी, जबकि इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत 13.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। बता दें कि Kia Sonet के GTX+ डीजल वेरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 24,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

Kia Sales December 2021: दिसंबर में कैसी रही किया मोटर्स की बिक्री, सेलटोस, सॉनेट, कार्निवल जानकारी

बाकी लाइनअप की कीमतों में 4000 रुपये से 10,000 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है। कीमत में वृद्धि के अलावा Kia India ने Seltos और Sonet दोनों के लाइनअप में अन्य अपडेट भी किए हैं। कोरियाई कार निर्माता ने कुछ पेंट स्कीम्स को हटाकर दोनों एसयूवी में रंग पैलेट को संशोधित किया है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

किया मोटर्स की बिक्री में गिरावट दर्ज की गयी है जिस वजह से यह तीसरे नंबर से नीचे आकर सातवें नंबर पर आ गयी है। कंपनी के दोनों एसयूवी की बिक्री में कमी आई है जिस वजह से कुल बिक्री में भी कमी आई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia sales december 2021 creta sonet carnival details
Story first published: Saturday, January 8, 2022, 19:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X