Just In
- 1 hr ago
भारत में पहले बिक्री की अनुमति नहीं, तो नहीं लगेगा प्लांट, टेस्ला कार का इंजतार कर रहे लोग हुए निराश
- 2 hrs ago
मारुति की किफायती ईको एमपीवी होगी बंद, इस साल दिवाली में लाॅन्च हो सकता है नया माॅडल
- 5 hrs ago
मारुति सुजुकी की ये शानदार कार हो गई बंद, कम बिक्री के वजह से हो रहा था नुकसान
- 6 hrs ago
इस राज्य में नहीं लगेगा इलेक्ट्रिक वाहनों पर रजिस्ट्रेशन शुल्क, सीएनजी वाहनों पर भी मिली छूट
Don't Miss!
- News
मिशन 2024 के रोडमैप में फिट होने वालों को ही मिलेगा राज्यसभा का टिकट, जातीय संतुलन साधने का भी टास्क
- Finance
मात्र 41000 रु की नयी E-Scooter, साथ में मिल रहा Discount
- Movies
कंगना रनौत की धाकड़ बड़ी फ्लॅाप, देश में सिर्फ 20 टिकट बिकी, ओटीटी पर खरीदार नहीं !
- Technology
PM Modi ने दिल्ली के प्रगति मैदान में किया Drone Mahotsav 2022 का उद्घाटन
- Lifestyle
शरीर को बीमारी से बचाने वाले ग्लूटाथियोन के बारे में कितना जानते हैं आप?
- Education
UP Board Result 2022 Latest Updates यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2022 आज घोषित नहीं होगा
- Travel
काफी ऐतिहासिक व धार्मिक है उत्तर प्रदेश, यहां नहीं घूमे तो क्या घूमे
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Kia Model Wise Sales January 2022: जनवरी में कैसी रही किया मोटर्स की बिक्री, सेल्टोस, सॉनेट, कार्निवल जानकारी
किया मोटर्स ने जनवरी 2022 की बिक्री आंकड़ें जारी कर दिए है, कंपनी की बिक्री में सेल्टोस ने बाजी मारी है और इसके बाद सॉनेट, कैरंस व कार्निवल रही है। कंपनी की बिक्री में बढ़त दर्ज की गयी है, पिछले साल के मुकाबले कंपनी की बिक्री में 1 प्रतिशत की बढ़त व दिसंबर 2021 के मुकाबले बिक्री में 148 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। कंपनी ने जनवरी 2022 में 19,319 यूनिट वाहनों की बिक्री की है।

कंपनी की सेल्टोस की बीते महीने 11,483 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल के 9869 यूनिट के मुकाबले 16 प्रतिशत अधिक है। वहीं दिसंबर 2021 के 4012 यूनिट के मुकाबले 186 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। कंपनी की यह सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी है, कुछ महीनों बाद फिर से बिक्री पटरी पर आ गयी है। करीब 22 महीने इसकी बिक्री 11,000 के पार हो गयी है। ऐसे में यह दर्शाता है कि सेमीकंडक्टर की की समस्या कम हो रही है।

इसके बाद किया की सॉनेट रही है जिसकी बीते महीने 6904 यूनिट बेचीं गयी है, जो कि पिछले साल के 8859 यूनिट के मुकाबले 22 प्रतिशत कम है। वहीं दिसंबर 2021 के 3578 यूनिट के मुकाबले 93 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। प्रति महीने इसकी बिक्री में भारी अंतर देखा जाता है, ऐसे में यह भरोसा ग्राहकों के बीच नहीं बन पा रहा है कि इसका उत्पादन पर्याप्त हो रहा है।

किया ने नए मॉडल कैरंस की बीते महीने 575 यूनिट डीलर्स को डिस्पैच किये गये हैं। Kia Carens की बुकिंग 14 जनवरी से शुरू की गई थी जिसके बाद महज 24 घंटों के भीतर ही इसे 7,738 यूनिट्स की प्री-लॉन्च बुकिंग प्राप्त हो गई। नई Kia Carens को 25,000 रुपये की अग्रिम राशि में डीलरशिप पर या ऑनलाइन माध्यम से बुक किया जा सकता है।

इसके बाद कंपनी की कार्निवल रही है जिसकी बीते महीने 357 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल के 328 यूनिट के मुकाबले 9 प्रतिशत अधिक है। वहीं दिसंबर 2021 के 207 यूनिट के मुकाबले 72 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। बिक्री के लिहाज से कंपनी की यह एमपीवी भी अच्छी रही है और अपना एक सेगमेंट बनाकर चल रही है, उस लिहाज से यह शानदार है।

कंपनी ने जनवरी 2021 में 19,056 यूनिट की बिक्री की थी और इसके मुकाबले जनवरी में 1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। वहीं कंपनी ने दिसंबर 2021 में 7797 यूनिट की बिक्री की है और इसके मुकाबले 148 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। कंपनी की बिक्री बीते कुछ महीनों से कम चल रही थी लेकिन अब बीते महीने कंपनी की बिक्री फिर से बेहतर हुई है।

जल्द लाएगी कैरंस एमपीवी
खबर है कि किया कैरंस एमपीवी को 14 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लाने वाली है, जो कि टॉप वैरिएंट के लिए 20 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी इसकी डिलीवरी लॉन्च होने के बाद से ही शुरू कर सकती है लेकिन इसकी उत्पादन शुरू हो चुकी है। Kia Carens को पांच वैरिएंट के विकल्प में लाया जाना है जिसमें Premium, Prestige, Prestige Plus, Luxury व Luxury Plus शामिल है। इस एमपीवी को 6 व 7 सीटर के विकल्प में लाया जाएगा।

आकार की बात करें तो यह 4,540 मिमी लंबी, 1,800 मिमी चौड़ी, 1,708 मिमी ऊंचा होने वाला है तथा इसका व्हीलबेस अपने सेगमेंट में सबसे लंबा 2,780 मिमी होने वाला है। वहीं यह 8 रंग विकल्प इम्पेरियल ब्लू, मोस ब्राउन, स्पार्कलिंग सिल्वर, इंटेंस रेड, ग्लेशियर वाइट पर्ल, क्लियर वाइट, ग्रेविटी ग्रे व औरोरा ब्लैक पर्ल शामिल है।