Kia India Sales Milestone: किया ने भारत में तीन साल के कारोबार में बेचीं 5 लाख कारें

किया इंडिया ने भारत में अपने 3 साल के कारोबार के दौरान 5 लाख कारों की बिक्री पूरी कर ली है। दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ने अगस्त 2019 में सेल्टोस मिड-साइज एसयूवी के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया था और तब कंपनी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। किया इंडिया सबसे कम समय में यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली कार निर्माता बन गई है।

Kia India Sales Milestone: किया ने भारत में तीन साल के कारोबार में बेचीं 5 लाख कारें

6 लाख से ज्यादा वाहन हुए डिस्पैच

यह भी उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश में स्थित अत्याधुनिक अनंतपुर सुविधा से किया ने 6,34,224 वाहनों का डिस्पैच किया है। इसमें कंपनी के द्वारा निर्यात भी शामिल है। किया कॉर्पोरेशन वैश्विक बिक्री में 6 प्रतिशत से अधिक का योगदान करती है। सेल्टोस भारत में किया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है और इसकी कुल बिक्री में 59 फीसदी का इजाफा हुआ है।

Kia India Sales Milestone: किया ने भारत में तीन साल के कारोबार में बेचीं 5 लाख कारें

सेल्टोस की बिक्री टॉप पर

किया सेल्टोस के बाद सोनेट का स्थान है और इसने किया इंडिया की कुल बिक्री में 32 प्रतिशत से अधिक का योगदान दिया है। लॉन्च के केवल पांच महीनों में कैरेंस ने कंपनी की घरेलू बिक्री में करीब 6.5 फीसदी का योगदान दिया है, जबकि किआ के प्रीमियम एमपीवी, कार्निवल की कुल बिक्री के आंकड़े सामने नहीं आए हैं। कार्निवल एमपीवी की देश में हर महीने लगभग 400 यूनिट्स की बिक्री हो रही है।

Kia India Sales Milestone: किया ने भारत में तीन साल के कारोबार में बेचीं 5 लाख कारें

किया के उत्पादों के प्रदर्शन के बारे में बात करें तो, सेल्टोस ने मध्यम आकार के एसयूवी सेगमेंट में अपनी बढ़त बनाए रखा और अपनी श्रेणी में वाहनों की बिक्री में 40 प्रतिशत से अधिक का योगदान दिया। सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सोनेट की हिस्सेदारी 15 फीसदी है, जबकि कैरेंस की अपने सेगमेंट में 18 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है। इसके अलावा, इस साल की पहली छमाही में, Carens (कैरेंस) अपनी श्रेणी में दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला वाहन बन गया।

Kia India Sales Milestone: किया ने भारत में तीन साल के कारोबार में बेचीं 5 लाख कारें

इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए, किया इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी, म्युंग-सिक सोहन ने कहा, "भारत में 3 वर्षों की छोटी अवधि में, हमने न केवल खुद को अग्रणी और प्रेरक ब्रांड के रूप में स्थापित किया है, बल्कि नई तकनीकों को अपनाने का भी नेतृत्व किया है। किया इंडिया की सफलता का श्रेय उन सभी को जाता है जो इसकी पारिस्थितिकी तंत्र का हिस्सा हैं।"

Kia India Sales Milestone: किया ने भारत में तीन साल के कारोबार में बेचीं 5 लाख कारें

किया की बिक्री में हुआ इजाफा

किया इंडिया ने जून 2022 में 24,024 कारों की बिक्री के साथ अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की है। कार निर्माता ने पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 60 प्रतिशत की सालाना वृद्धि हासिल की है। बता दें कि कंपनी ने बीते साल जून में 15,015 यूनिट कारों की बिक्री की थी। इसके अलावा महीने-दर-महीने की बिक्री के आधार पर 28.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कार निर्माता ने इस साल मई में 18,718 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी।

Kia India Sales Milestone: किया ने भारत में तीन साल के कारोबार में बेचीं 5 लाख कारें

जून 2022 में Kia Seltos कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार रही है और कंपनी ने बीते माह इसके 8,388 यूनिट्स बेचे हैं। इसके बाद दूसरा नाम कंपनी की लेटेस्ट लॉन्च Kia Carens का है, जिसके बीते माह 7,895 यूनिट्स बेचे गए हैं, इसके बाद 7,455 यूनिट्स के साथ Kia Sonet तीसरे स्थान पर है।

Kia India Sales Milestone: किया ने भारत में तीन साल के कारोबार में बेचीं 5 लाख कारें

वहीं आखिरी में किया कार्निवल एमपीवी का नाम है, जिसके बीते माह 285 यूनिट्स बेचे गए हैं। किया की अर्ध-वार्षिक बिक्री रिपोर्ट भी जारी हो गई है, जिसके अनुसार कंपनी ने 2022 के पहले छह महीनों में घरेलू बाजार में 1,21,808 यूनिट कारों की बिक्री दर्ज की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia india sold 5 lakh units car in three years details
Story first published: Wednesday, July 20, 2022, 10:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X