Just In
- 3 hrs ago
भिखारी ने पत्नी को गिफ्ट की 90,000 रुपये की मोपेड, चारों तरफ हो रही है प्यार की चर्चा
- 5 hrs ago
आपके पास है Ather 450X, तो भूल जाओ DL जेब रखना, स्कूटर की स्क्रीन सिस्टम में होगा स्टोर
- 6 hrs ago
साइकिल की कीमत पर लाॅन्च हो गई इलेक्ट्रिक स्कूटर, 2,000 रुपये की मिल रही है छूट
- 6 hrs ago
Kia EV6 Review: क्या भारत में धमाका कर पाएगी Kia की पहली इलेक्ट्रिक कार? पढ़ें रिव्यू
Don't Miss!
- News
LSG vs RCB: आईपीएल एलिमिनेटर में आरसीबी ने तोड़ा हार का सिलसिला, आखिरी ओवर के रोमांच में 14 रन से जीता
- Movies
अक्षय कुमार को मैंने रिजेक्ट किया, उसके लिए माफी, पर उन्होंने भी गलत किया: जो जीता वही सिकंदर डायरेक्टर
- Education
UP Board 10th Result 2022 Marksheet Download यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 मार्कशीट डाउनलोड करें
- Finance
इस बार 5 एनबीएफसी कंपनियों पर चला RBI का डंडा, कैंसल किया रजिस्ट्रेशन
- Lifestyle
शुभ कार्य से पहले क्यों तोड़ा जाता है नारियल?
- Technology
नथिंग फोन 1 की लॉन्च डेट और कीमत की जानकारी आयी सामने, इस दिन होगा लॉन्च
- Travel
2000 साल पुराना है द्वारिकाधीश का इतिहास, मंदिर में स्थित है 'स्वर्गद्वार'
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Kia India ने अपनी कारों की कीमत में बढ़ोत्तरी, Kia Carens MPV भी हुई 70,000 रुपये तक मंहगी
कई कार निर्माताओं ने अप्रैल 2022 के शुरू होते ही अपने उत्पाद लाइनअप की कीमतें संशोधित करनी शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में Kia India ने भी 1 अप्रैल 2022 से अपनी पूरी रेंज की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है। इसमें कंपनी की Kia Sonet, Seltos और Kia Carnival के साथ-साथ मार्च 2022 में भारतीय बाजार में उतारी गई Kia Carens MPV भी शामिल है।

Kia Carens की बढ़ी हुई कीमतों की बात करें तो इसके पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की कीमतों में अधिकतम 70,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। Kia Carens Prestige पेट्रोल 7-सीटर मैनुअल की कीमत अब 9,99,900 रुपये से बढ़ाकर 10,69,000 रुपये कर दी गई है।

वहीं दूसरी ओर इसके Luxury Plus 7-सीटर डीसीटी की कीमत पहले 16,99,900 रुपये थी, जोकि अब 17,49,900 रुपये हो गई है। Kia Carens के डीजल वेरिएंट में Premium 7-सीटर मैनुअल वेरिएंट की कीमत 40,001 रुपये से बढ़कर 11,39,000 रुपये कर दी गई है।

जबकि टॉप ऑफ द लाइन Luxury Plusx 7-सीटर ऑटोमैटिक की कीमत पहले 16,99,900 रुपये थी, वहीं अब कीमत 70,000 रुपये बढ़ाकर 17,69,900 रुपये कर दी गई है। बता दें कि Kia Carens की मार्च 2022 में लॉन्च के 3 सप्ताह में 50,000 यूनिट बुक हो चुकी हैं।

इसके अलावा Kia Seltos की बात करें तो इसके वेरिएंट के आधार पर 10,000 रुपये से 36,000 रुपये तक बढ़ोत्तरी की गई है। जहां Kia Seltos पेट्रोल वेरिएंट के जीटीएक्स+ 1.4 मैनुअल की बात है तो इसमें 10,000 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है और अब इसकी कीमत 16,85,000 रुपये से 16,95,000 रुपये के बीच है।

जबकि एचटीएक्स+ 1.5 मैनुअल और आईएमटी की कीमत में क्रमश: 36,000 रुपये बढ़ाए गए हैं, जिसके बाद अब इसकी कीमत 12,35,000 रुपये से 12,75,000 रुपये तक हो गई है। इसके डीजल वेरिएंट की कीमत में 20,000-34,000 रुपये बढ़ाए गए हैं, जिसमें X-Line 1.5 ऑटोमैटिक की कीमत सबसे ज्यादा 18,45,000 रुपये है।

Kia India ने Carnival की कीमतों में 50,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। 6-सीटर Prestige ऑटोमैटिक की कीमत पहले 29,49,000 रुपये थी और अब 29,99,000 रुपये हो गई है। 7-सीटर Prestige ऑटोमैटिक की अब कीमत 30,49,000 रुपये हो गई है।

वहीं Carnival Limousine 7-सीटर और Limousine Plus की कीमत क्रमशः 50,000 रुपये बढ़कर 32,99,000 रुपये और 34,99,000 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा Kia Sonet के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की कीमतों में 10,000 से 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

Kia Sonet के पेट्रोल एचटीएक्स 1.0 की कीमत में 30,000 रुपये की सबसे अधिक बढ़ोत्तरी की गई है और अब इसकी कीमत 10,79,000 रुपये से 12,09,000 रुपये के बीच हो गई हैं। इसका डीजल वेरिएंट एचटीएक्स 1.5 30,000 रुपये महंगा हो गया है, जबकि जीटीएक्स 1.5 मैनुअल के लिए कोई मूल्य वृद्धि नहीं हुई है।