Kia ने भारत में Seltos और Carnival के चुनिंदा वेरिएंट को किया बंद, जानें क्या है वजह

किया इंडिया (Kia India) ने भारत में अपनी सेल्टोस एसयूवी और कार्निवल एमपीवी के कुछ वेरिएंट को बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने सेल्टोस एसयूवी पर दी जाने वाली मिड-रेंज एचटीके प्लस (HTK+) डीजल-ऑटोमैटिक ट्रिम और सात-सीटर प्रीमियम एमपीवी कार्निवल के बेस वेरिएंट को हटा दिया है। किया इंडिया ने इस फैसले के पीछे कोई खास कारण साझा नहीं किया है।

Kia ने भारत में Seltos और Carnival के चुनिंदा वेरिएंट को किया बंद, जानें क्या है वजह

हालांकि, ऐसा मन जा रहा है कि कोरियाई कार निर्माता ने कम मांग के कारण वेरिएंट को बंद करने का फैसला लिया होगा। कार निर्माता ने डीलरों से इन वेरिएंट की बुकिंग लेने से इनकार कर दिया है। Kia Seltos HTK+ डीजल ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत 14.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी, वहीं किया कार्निवल बेस वेरिएंट डीजल ऑटोमैटिक को 25.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध किया गया था।

Kia ने भारत में Seltos और Carnival के चुनिंदा वेरिएंट को किया बंद, जानें क्या है वजह

ऐसे ग्राहक जो सेल्टोस डीजल ऑटोमैटिक खरीदना चाहते हैं, वे अब GTX+ ऑटोमैटिक वैरिएंट का विकल्प चुन सकते हैं, जिसकी कीमत 17.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह HTK+ वैरिएंट से 3.7 लाख रुपये अधिक महंगा है।

Kia ने भारत में Seltos और Carnival के चुनिंदा वेरिएंट को किया बंद, जानें क्या है वजह

कार्निवल एमपीवी का नया बेस वेरिएंट अब प्रेस्टीज ट्रिम सेवेन-सीटर यूनिट है, जिसकी कीमत 29.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह HTK+ डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट से 4.5 लाख रुपये ज्यादा महंगा है।

Kia ने भारत में Seltos और Carnival के चुनिंदा वेरिएंट को किया बंद, जानें क्या है वजह

सेल्टोस एसयूवी का HTK+ डीजल-ऑटोमैटिक वैरिएंट 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ उपलब्ध था। इसका इंजन 115 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 250 न्यूटन मीटर का पीक टार्क जनरेट करता था। HTK+ Seltos में 16-इंच के अलॉय व्हील, 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप की पेशकश की गई थी।

Kia ने भारत में Seltos और Carnival के चुनिंदा वेरिएंट को किया बंद, जानें क्या है वजह

Carnival MPV अब 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध है। यह इंजन 200 बीएचपी का अधिकतम पॉवर और 440 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। किया की लग्जरी एमपीवी के बंद किए गए प्रीमियम ट्रिम में 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 18-इंच अलॉय व्हील, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक रियरव्यू कैमरा जैसी सुविधाएं दी जाती थीं।

Kia ने भारत में Seltos और Carnival के चुनिंदा वेरिएंट को किया बंद, जानें क्या है वजह

किया मोटर्स ने भारत में अपनी नई एमपीवी किया कैरेंस (Kia Carens) को लॉन्च कर दिया है। यह एमपीवी (MPV) भारत में 8.99 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च की गई है, वहीं इसके टॉप ट्रिम की कीमत 16.99 लाख रुपये रखी गई है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम (भारत) के अनुसार लागू हैं।

Kia ने भारत में Seltos और Carnival के चुनिंदा वेरिएंट को किया बंद, जानें क्या है वजह

किया ने बताया है कि ये कीमतें कुछ शुरूआती महीनों के लिए हैं और बाद में इनमें इजाफा किया जा सकता है। किया कैरेंस ने भारतीय कार ग्राहकों का काफी ध्यान खींचा है। बुकिंग शुरू होने के बाद से पिछले एक महीने में कंपनी को 19,000 से अधिक प्री-ऑर्डर मिले हैं।

Kia ने भारत में Seltos और Carnival के चुनिंदा वेरिएंट को किया बंद, जानें क्या है वजह

किया कैरेंस कंपनी के नए डिजाइन प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। या 'ऑपोजिट्स युनाइटेड' डिजाइन लैंग्वेज का उपयोग करती है। वास्तव में, यह नई डिजाइन लैंग्वेज का पालन करने वाली भारत की पहली किया कार है। किया मोटर्स इस प्लेटफॉर्म का उपयोग EV6 इलेक्ट्रिक एसयूवी में कर रही है।

Kia ने भारत में Seltos और Carnival के चुनिंदा वेरिएंट को किया बंद, जानें क्या है वजह

नई किया कैरेंस एक तीन-पंक्ति एमपीवी है जो 6 और 7-सीटर दोनों विकल्पों में पेश की गई है। कंपनी इसे 5 ट्रिम- प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्जरी और लक्जरी प्लस में पेश करती है। दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीटों के साथ 6-सीटर संस्करण केवल टॉप-एंड लक्जरी प्लस ट्रिम के साथ एक विकल्प के रूप में पेश किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia india discontinues selected variants of seltos and carnival details
Story first published: Friday, February 18, 2022, 19:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X