Kia India ने मई 2022 में बेचीं 18,718 यूनिट्स कारें, इस बार Sonet SUV ने दिखाया दम

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia ने भारतीय बाजार में मई 2022 में हुई बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। Kia India ने मई 2022 में कुल 18,718 यूनिट्स वाहनों की बिक्री दर्ज की है। बीते माह कंपनी की बिक्री में सबसे बड़ा योगदान कॉम्पैक्ट SUV Kia Sonet ने दिया है और इस कार की बीते माह कुल 7,899 यूनिट्स बेची गई हैं।

Kia India ने मई 2022 में बेचीं 18,718 यूनिट्स कारें, इस बार Sonet SUV ने दिखाया दम

इस बार Kia Sonet ने कंपनी की मिड-साइज SUV Kia Seltos को पीछे कर दिया है। इस मई Kia Seltos की कुल 5,953 यूनिट्स की बिक्री की गई है, वहीं कंपनी की लेटेस्ट लॉन्च Kia Carens की बात करें तो इस कार के कुल 4,612 यूनिट्स की बिक्री मई 2022 में की गई है।

Kia India ने मई 2022 में बेचीं 18,718 यूनिट्स कारें, इस बार Sonet SUV ने दिखाया दम

कंपनी की प्रीमियम MPV Kia Carnival की बात करें तो बीते माह इस कार के कुल 239 यूनिट्स बेचे गए हैं। Kia India ने जानकारी दी है कि कंपनी ने Kia EV6 कारों की 15 यूनिट्स को डिस्प्ले कारों के रूप में डीलरशिप को भी भेज दिया है।

Kia India ने मई 2022 में बेचीं 18,718 यूनिट्स कारें, इस बार Sonet SUV ने दिखाया दम

इसके अलावा, कंपनी ने साल 2022 के पहले पांच महीनों में 19 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि के साथ 97,796 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। पिछले महीने कार निर्माता कंपनी ने जानकारी दी थी कि उसने भारतीय बाजार में 4.50 लाख यूनिट वाहनों की बिक्री कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

Kia India ने मई 2022 में बेचीं 18,718 यूनिट्स कारें, इस बार Sonet SUV ने दिखाया दम

कंपनी ने बताया था कि इस बिक्री में Kia Sonet ने 1.50 लाख यूनिट्स का योगदान दिया है और यह इस कार के लिए भी एक बढ़ी उपलब्धि है। कंपनी की बिक्री के बारे में Kia India के वाइस प्रेसिडेंट और बिक्री व विपणन प्रमुख, हरदीप सिंह बराड़ ने जानकारी दी है।

Kia India ने मई 2022 में बेचीं 18,718 यूनिट्स कारें, इस बार Sonet SUV ने दिखाया दम

उन्होंने कहा कि "हम एक और मजबूत बिक्री प्रदर्शन के साथ अपनी बिक्री की गति को बनाए रखने के लिए खुश हैं। हम 19 प्रतिशत से अधिक की दर से बढ़ रहे हैं, जो उद्योग की औसत विकास दर से अधिक है, भले ही आपूर्ति श्रृंखला के मुद्दे पूरे ऑटो उद्योग को परेशान कर रहे हों।"

Kia India ने मई 2022 में बेचीं 18,718 यूनिट्स कारें, इस बार Sonet SUV ने दिखाया दम

आगे उन्होंने कहा कि "Kia India अब 4.50 लाख भारतीय परिवारों का हिस्सा है और हमने इसे रिकॉर्ड समय में हासिल किया है, जो कि किया कंपनी में भारतीय ग्राहकों के विश्वास की गवाही देता है।" Kia EV6 की बात करें तो, भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक वाहन 2 जून को लॉन्च होने वाला है।

Kia India ने मई 2022 में बेचीं 18,718 यूनिट्स कारें, इस बार Sonet SUV ने दिखाया दम

बता दें कि इस कार के लिए बुकिंग 50,000 रुपये की अग्रिम राशि के सा शुरू हो गई है और खास बात यह है कि इस कार को कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर उपलब्ध कराया जाएगा। देश में Kia EV6 को पूरी तरह से निर्मित यूनिट (CBU) के रूप में भारत लाया जा रहा है। नई EV6 इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर आधारित है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia india cars sales may 18718 units details
Story first published: Thursday, June 2, 2022, 10:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X