Kia India की बिक्री में आई 18 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, लेकिन मार्च 2022 की बिक्री से हुई पीछे

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia India ने पिछले महीने हुई अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी ने बीते माह घरेलू बाजार में कुल 19,019 यूनिट कारों की बिक्री दर्ज की है। अप्रैल 2021 के मुकाबले Kia India की बिक्री में इस साल अप्रैल में 18 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। मंथ-ऑन-मंथ बिक्री की बात करें तो कंपनी ने मार्च 2022 में कुल 22,622 यूनिट्स की बिक्री की है।

Kia India की बिक्री में आई 18 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, लेकिन मार्च 2022 की बिक्री से हुई पीछे

अप्रैल में कंपनी की बिक्री में कंपनी की बिक्री 16 प्रतिशत गिर गई है और वॉल्यूम बिक्री में 3,603 यूनिट की कमी आई है। पिछले महीने Kia Seltos कंपनी की बिक्री में प्रमुख योगदानकर्ता थी। कंपनी ने Kia Seltos की कुल 7,506 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल इसी माह में इसके 8,086 यूनिट्स बेचे गए थे।

Kia India की बिक्री में आई 18 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, लेकिन मार्च 2022 की बिक्री से हुई पीछे

इसके अलावा Kia Carens MPV की 5,754 यूनिट्स की बिक्री हुई है। विकास के सबसे बड़े कारणों में से एक नई Kia Carens है। Kia Carens ने कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो को बढ़ावा दिया है। Kia Sonet की बिक्री की बात करें तो बीते माह कंपनी ने 5,404 यूनिट्स की बिक्री की है।

Kia India की बिक्री में आई 18 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, लेकिन मार्च 2022 की बिक्री से हुई पीछे

जबकि बीते साल कंपनी ने इस कार के 7,724 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल इसकी बिक्री में 30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और वॉल्यूम सेल में 2,320 यूनिट्स का घाटा हुआ है। Kia Carnival की बिक्री में इयर-ऑन-इयर के मकाबले ज्यादा अंतर नहीं देखा गया है।

Kia India की बिक्री में आई 18 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, लेकिन मार्च 2022 की बिक्री से हुई पीछे

जहां बीते साल Kia Carnival के 301 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, वहीं इस साल अप्रैल में इसके 355 यूनिट्स बेचे गए हैं। Kia India भारतीय बाजार में अपने उत्पाद लाइन-अप के बारे में रणनीतिक रही है। भारत में EVs को लेकर खूब चर्चा हो रही है और इसी के चलते Kia India जल्द ही EV6 को यहां लॉन्च करने वाली है।

Kia India की बिक्री में आई 18 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, लेकिन मार्च 2022 की बिक्री से हुई पीछे

Kia India ने EV6 की बुकिंग 26 मई को शुरू करने की घोषणा की है। Kia इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को पूरी तरह निर्मित यूनिट के तौर पर भारत में आयात करेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मई 2021 में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का विश्व स्तर पर खुलासा किया गया था।

Kia India की बिक्री में आई 18 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, लेकिन मार्च 2022 की बिक्री से हुई पीछे

Kia EV6 को ई-जीएमपी ग्लोबल मॉडुलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और यह ब्रांड की अपोजिट डिजाइन फिलोसोफी का उपयोग करती है। Kia EV6 को बेहद स्पोर्टी और एयरोडायनामिक डिजाइन डिजाइन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि Kia EV6 के डिजाइन के कारण इसका परफॉर्मेंस काफी बेहतर होने वाला है।

Kia India की बिक्री में आई 18 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, लेकिन मार्च 2022 की बिक्री से हुई पीछे

इसमें स्लोपिंग रूफ, एंगुलर रियर विंडो, एलईडी हेडलाइट, एलईडी स्ट्रिप टेल लाइट और बड़ा रियर विंडस्क्रीन दिया गया है। किया ईवी6 का इंटीरियर बेहद खास होने वाला है। इसके केबिन में ड्राइवर स्क्रीन और इंफोटेंमेंट सिस्टम के लिए डुअल स्क्रीन सेटअप दिया जाएगा। EV6 कनेक्टेड कार टेक, टू-स्पोक स्टीयरिंग, ऑगमेंटेड रियलिटी हेड-अप डिस्प्ले और कई तरह के ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) सुरक्षा फीचर्स से लैस होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia india april sales 19019 units growth by 18 percent details
Story first published: Monday, May 2, 2022, 18:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X