किया ने कोच्ची में लगाया भारत का सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार चार्जर

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करते हुए, किया ने भारत में सबसे तेज ईवी चार्जर का उद्घाटन किया है। किया के अनुसार, 240 kWh तक की क्षमता के साथ कोच्चि के इंचियोन किया में हाल ही में स्थापित डीसी फास्ट चार्जर अब भारत में सबसे तेज ईवी चार्जर है। किया भारत में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में अपने पदचिह्न का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Recommended Video

Kia Carens Safety Rating | किया कैरेंस कितनी सुरक्षित | सिर्फ 3-स्टार रेटिंग

कंपनी पूरे देश में तेजी से चार्जर लगाने की योजना बना रही है। यह बुनियादी ढांचा निर्बाध ईवी स्वामित्व अनुभव प्रदान करने के साथ-साथ ईवी को तेजी से अपनाने में मदद करेगा।

किया ने कोच्ची में लगाया भारत का सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार चार्जर

किया की योजना किया के सभी इलेक्ट्रिक वाहन डीलरशिप पर चार्जिंग समाधान प्रदान करने की है। कंपनी अन्य निर्माताओं के वाहनों को भी चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगी। हाल ही में किया ने गुरुग्राम में 150 kWh की क्षमता का फास्ट ईवी चार्ज लगाया था।

किया ने कोच्ची में लगाया भारत का सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार चार्जर

इस साल की शुरुआत में किया ने EV6 लॉन्च किया था, जो देश में कंपनी की एकमात्र EV पेशकश है, लेकिन EV इन्फ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने की योजनाओं को देखते हुए, कहा जा सकता है कि जल्द ही कंपनी अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों को लाने की तैयारी कर रही है। किया इंडिया ने ऐलान किया है कि कंपनी 2025 तक भारत बाजार के लिए केंद्रित ईवी लॉन्च करेगी।

किया ने कोच्ची में लगाया भारत का सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार चार्जर

किया इंडिया के चीफ सेल्स ऑफिसर, म्युंग-सिक सोहन ने इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए कहा, "ये ईवी के लिए रोमांचक समय है, और हमारा लक्ष्य न केवल भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की क्रांति का हिस्सा बनना है, बल्कि ई-वाहन स्वामित्व को सुलभ, समावेशी और आकांक्षात्मक बनाना है।"

किया ने कोच्ची में लगाया भारत का सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार चार्जर

किया ईवी6 (Kia EV6) इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में 59.95 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है और अब इसकी सभी यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है। किया ने भारत में ईवी6 की केवल 100 यूनिट्स की बुकिंग शुरू की थी, लेकिन 2 जून तक कंपनी को 355 यूनिट्स की बुकिंग मिल गई है। कंपनी ईवी6 की बुकिंग के लिए ग्राहकों से 10 लाख रुपये की टोकन राशि ले रही है। कार की पूरी कीमत का भुगतान करने के समय ग्राहकों को शेष राशि चुकानी होगी।

किया ने कोच्ची में लगाया भारत का सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार चार्जर

आपको बता दें कि किया ईवी6 को भारत में कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (सीबीयू) यानी पूरी तरह से निर्मित इकाई के रूप में लाया जा रहा है। किया ने बताया है कि ग्राहकों को ईवी6 की डिलीवरी के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा और कंपनी इस साल सितंबर और अक्टूबर में सभी 100 यूनिट्स की डिलीवरी कर देगी। कोरियाई कार निर्माता ने ईवी6 (Kia EV6) को 12 शहरों के 15 चुनिंदा डीलरशिप में ही उपलब्ध किया है। कंपनी भविष्य में नए शहरों में इसका विस्तार करेगी।

किया ने कोच्ची में लगाया भारत का सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार चार्जर

किया ने फ्लैगशिप ईवी6 को दो वेरिएंट- रियर-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव में पेश किया है। रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट में 226 बीएचपी की पॉवर और 350 एनएम का पीक टॉर्क के साथ सिंगल मोटर मिलती है। दूसरी ओर, ऑल-व्हील ड्राइव वेरिएंट में 320 बीएचपी की पॉवर और 650 एनएम का पीक टॉर्क के साथ एक डुअल मोटर सेटअप मिलता है।

किया ने कोच्ची में लगाया भारत का सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार चार्जर

किया ईवी6 में स्लोपिंग रूफ, एंगुलर रियर विंडो, एलईडी हेडलाइट, एलईडी स्ट्रिप टेल लाइट और बड़ा रियर विंडस्क्रीन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसके डिजाइन के कारण इसका परफॉर्मेंस काफी बेहतर होने वाला है।

किया ने कोच्ची में लगाया भारत का सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार चार्जर

दोनों वेरिएंट में समान 77.4 kWh बैटरी पैक मिलता है लेकिन दोनों मॉडलों की रंग अलग-अलग है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट 528 किलोमीटर और ऑल-व्हील ड्राइव वेरिएंट 425 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। ईवी6 में तीन ड्राइव मोड - ईको, नार्मल और स्पोर्ट्स दिए गए हैं। इसके साथ ही यह कार रीजनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक से भी लैस है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia inaugurates fastest ev charger in kochi details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X