Kia की EV6 इलेक्ट्रिक कार रेंज के मामले में छोड़ देगी सबको पीछे, जानें एक चार्ज में कितना चलेगी

कार निर्माता कंपनी Kia India इस साल के अंत में भारत में अपनी Kia EV6 ऑल-इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि कंपनी की ओर से इसकी लॉन्च को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसकी लॉन्च से पहले ही इसका एक आधिकारिक ब्रोशर सामने आया है, जो इंडिया-स्पेक Kia EV6 के बारे में काफी जानकारी देता है।

Kia की EV6 इलेक्ट्रिक कार रेंज के मामले में छोड़ देगी सबको पीछे, जानें एक चार्ज में कितना चलेगी

सामने आए ब्रोशर से मिली जानकारी के अनुसार भारत में Kia EV6 को सिंगल 77.4 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ पेश किया जा सकता है। इस बैटरी पैक की बदौलत इस कार को अधिकतम 528 किमी (WLTP चक्र) तक रेंज प्राप्त हो सकती है।

Read More: जल्द आ रही बीगॉस की नई स्कूटर, देखें

Kia की EV6 इलेक्ट्रिक कार रेंज के मामले में छोड़ देगी सबको पीछे, जानें एक चार्ज में कितना चलेगी

इस कार की बैटरी अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी, जिससे सिर्फ 4.5 मिनट में ही इसे 100 किमी की रेंज तक चार्ज किया जा सकेगा। इसे 350 kW फास्ट चार्जर के इस्तेमाल से सिर्फ 18 मिनट में 10% से 80% तक रिचार्ज किया जा सकेगा, जबकि 50 kW फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर 73 मिनट लगेंगे।

Kia की EV6 इलेक्ट्रिक कार रेंज के मामले में छोड़ देगी सबको पीछे, जानें एक चार्ज में कितना चलेगी

Kia EV6 को सिंगल मोटर और डुअल-मोटर दोनों वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। सिंगल मोटर रियर व्हील ड्राइव वैरिएंट 225 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क प्रदान करेगा, जबकि ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट 321 बीएचपी पावर और 605 एनएम टॉर्क प्रदान करेगा।

Kia की EV6 इलेक्ट्रिक कार रेंज के मामले में छोड़ देगी सबको पीछे, जानें एक चार्ज में कितना चलेगी

Kia India का दावा है कि यह कार 3.5 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। फीचर्स के मामले में टॉप-स्पेक GT-Line AWD वैरिएंट ऑगमेंटेड रियलिटी हेड-अप डिस्प्ले, पावर्ड टेलगेट, ऑटोमैटिक फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल और 14 स्पीकर के साथ मेरिडियन साउंड सिस्टम के साथ उतारा जा सकता है।

Kia की EV6 इलेक्ट्रिक कार रेंज के मामले में छोड़ देगी सबको पीछे, जानें एक चार्ज में कितना चलेगी

इस अलावा इस कार में ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन, 10-वे पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, ड्यूल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रीजनरेशन के लिए पैडल शिफ्टर्स, मल्टी-ड्राइव मोड्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स और एक वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Kia की EV6 इलेक्ट्रिक कार रेंज के मामले में छोड़ देगी सबको पीछे, जानें एक चार्ज में कितना चलेगी

Kia EV6 में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 8 एयरबैग, ABS के साथ ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक व ब्रेक असिस्ट, ESC, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, मल्टी कोलिजन ब्रेक असिस्ट, VSM के साथ ही ADAS शामिल हैं, जिसमें फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स शामि हैं।

Kia की EV6 इलेक्ट्रिक कार रेंज के मामले में छोड़ देगी सबको पीछे, जानें एक चार्ज में कितना चलेगी

इसके साथ ही ADAS में सेफ एग्जिट असिस्ट, लेन फॉलो असिस्ट, कोलिजन-एविडेंस असिस्ट के साथ ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन, रियर-क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और स्टॉप एंड गो फंक्शनलिटी के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Kia की EV6 इलेक्ट्रिक कार रेंज के मामले में छोड़ देगी सबको पीछे, जानें एक चार्ज में कितना चलेगी

बता दें कि कुछ समय पहले ही कंपनी ने Kia EV6 का एक टीजर वीडियो जारी किया था। वीडियो में दिखाया गया था कि आगामी Kia EV6 के हेडलाइट्स के लिए स्टार्टअप लाइटिंग सीक्वेंस का इस्तेमाल किया गया है। इसमें दिए गए डे-टाइम रनिंग लैंप की लाइट्स एक-एक करके प्रकाश करना शुरू करती हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia ev6 electric specification range performance details revealed launch soon
Story first published: Tuesday, May 17, 2022, 16:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X