Just In
- 1 hr ago
रेलवे ने चलाई अब तक की सबसे लंबी मालगाड़ी, एक स्टेशन को पार करने में लगता है 4 मिनट
- 1 hr ago
बेनलिंग बिलिव इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लाॅन्च, जानें कीमत, रेंज और फीचर्स
- 2 hrs ago
एविएशन कम्युनिटी ने पहली बार टेस्ट किया अल्ट्रावॉयलेट एफ77 को, जानें क्या है खास इस इलेक्ट्रिक बाइक में
- 2 hrs ago
मारुति सुजुकी ने शुरू किया E85 वाहनों का विकास, 2023 में आ सकती है पहली फ्लेक्स इंजन कार
Don't Miss!
- Travel
जयपुर का अनोखा मंदिर, जहां पाए जाते हैं हजारों बंदर
- News
AAP की सरकार ने पंजाब में अब बुढ़ापा पेंशन को लेकर दी खुशखबरी, जानिए अभी
- Finance
Floating Rate Bonds : यहां मिलता है भारी रिटर्न, निवेश से पहले जानिए सब कुछ
- Movies
22 अगस्त को रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है 'रज्जो', देखें बिल्कुल नया प्रोमो
- Technology
सावधान! Amazon पर मिल रहें है मात्र 999 रुपये में ये Smart Gadgets, कर लीजिए कब्जा
- Lifestyle
Parenting Tips: इन मोबाइल Apps से बच्चों की मेंटल हेल्थ हो रही प्रभावित
- Education
UPSSSC PET Admit Card 2022 Download Link यूपीएसएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
भारत में लॉन्च हो गई नई Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या है कीमत, फीचर्स और रेंज
साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार 59.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है। कंपनी ने इस कार को कुल दो वेरिएंट GT-Line और GT-Line AWD में उतारा गया है। इस कार को GT-Line AWD वेरिएंट को 64.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर उतारा गया है।

कंपनी इस कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है और इस कार को कंपनी आधिकारिक वेबसाइट या चुनिंदा डीलरशिप से बुक कराया जा सकता है। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि पहले चरण में कंपनी इस कार के 100 यूनिट्स को भारत में पेश करने वाली थी, लेकिन अब तक इसके 355 यूनिट्स बुक हो चुके हैं।

ऐसे में कंपनी भारतीय बाजार के लिए इस संख्या को बढ़ाने पर विचार कर रही है। Kia India ने EV6 की बुकिंग 3 लाख रुपये की अग्रिम राशि के साथ शुरू की थी। कंपनी ने हाल ही में जानकारी साझा की थी कि इस कार को पूरे भारत के कुल 12 शहरों में 15 डीलरशिप पर उपलब्ध कराया जाएगा।

बता दें कि कंपनी ने इस कार को भारत में CBU तौर पर उतारा है। नई Kia EV6 इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर आधारित है, जो ब्रांड की भविष्य की इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज का आधार बनेगा। Kia EV6 इसमें स्लोपिंग रूफ, एंगुलर रियर विंडो, एलईडी हेडलाइट, एलईडी स्ट्रिप टेल लाइट और बड़ा रियर विंडस्क्रीन दिया गया है।

फास्ट चार्जिंग तकनीक से है लैस
Kia EV6 को अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसे 350KWh चार्जर का उपयोग करके केवल 18 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। Kia EV6 में टू-वे चार्जिंग तकनीक भी दी गई है, जिसका उपयोग करके कार से अन्य उपकरणों को भी चार्ज किया जा सकता है।

भारत में EV6 को 77.4 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने इस कार के साथ 22kW का चार्जर स्टैंडर्ड तौर पर दिया है। इसके साथ ही कंपनी इस कार को 3 साल/असीमित किमी और 8 साल/1.60 लाख किमी की बैटरी वारंटी के साथ उतारा है।

मिल रही है 528 किमी की बेहतरीन रेंज
Kia EV6 को रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव वर्जन में पेश किया गया है। रियर व्हील ड्राइव सिंगल मोटर से 226 बीएचपी की अधिकतम पॉवर जनरेट करता है, जबकि ऑल व्हील ड्राइव चार मोटर से 321 बीएचपी की पॉवर उत्पन्न करने में सक्षम है। यह कार 0 से 100 की रफ्तार सिर्फ 5.2 सेकेंड में हासिल कर लेती है।

कंपनी दावा करती है कि फुल चार्ज में रियर व्हील ड्राइव वर्जन को 528 km और ऑल व्हील ड्राइव वर्जन को 425 km तक चलाया जा सकता है। EV6 में तीन ड्राइव मोड - ईको, नार्मल और स्पोर्ट्स दिए गए हैं। इसके साथ ही यह कार रीजनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक से भी लैस है।

Kia EV6 का इंटीरियर बेहद खास है। इसके केबिन में ड्राइवर स्क्रीन और इंफोटेंमेंट सिस्टम के लिए डुअल स्क्रीन सेटअप दिया गया है। यह कनेक्टेड कार तकनीक, टू-स्पोक स्टीयरिंग, ऑगमेंटेड रियलिटी हेड-अप डिस्प्ले और कई तरह के ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) सुरक्षा फीचर्स से लैस है।

कंपनी ने इस कार को कुल 5 कलर ऑप्शन में उतारा है। इस कार में ब्लैक इंटीरियर के साथ 12.3-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। सुरक्षा फीचर्स के तौर पर नई Kia EV6 में 8 एयरबैग्स, लेन फॉलो असिस्ट और किया कनेक्ट फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी इस कार की डिलीवरी सितंबर 2022 माह से शुरू करेगी।