Kia EV6 ने तो कर दिया कमाल! भारत में लॉन्च होने से पहले ही क्रैश टेस्ट में हासिल की शानदार रेटिंग

बताया जा रहा है कि Kia India आगामी 26 मई, 2022 से अपनी नई Kia EV6 स्पोर्टी इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के लिए बुकिंग ऑर्डर खोलने की तैयारी कर रही है। Kia EV6 को पिछले साल वैश्विक बाजारों के लिए पेश किया गया था और यह भारत में Kia की पहली विशेष इलेक्ट्रिक कार होने वाली है। भारत में इस कार को CBU के तौर पर उतारा जाएगा।

Kia EV6 ने तो कर दिया कमाल! भारत में लॉन्च होने से पहले ही क्रैश टेस्ट में हासिल की शानदार रेटिंग

लेकिन भारत में लॉन्च से पहले ही नई Kia EV6 का अब ANCAP द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया है। इस क्रैश टेस्ट में Kia EV6 ने वयस्क सुरक्षा के लिए उपलब्ध 38 में से 34.48 अंक हासिल करते हुए पूरी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। वहीं बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से उसने 49 में से 42.96 अंक हासिल किए हैं।

Kia EV6 ने तो कर दिया कमाल! भारत में लॉन्च होने से पहले ही क्रैश टेस्ट में हासिल की शानदार रेटिंग

सड़क उपयोगकर्ता प्रोटेक्शन को 64% और सेफ्टी असिस्ट फीचर्स को 88% पर रेट किया गया था। नई Kia EV6 के क्रैश टेस्ट प्रदर्शन के बारे में बताते हुए ANCAP ने कहा कि "Kia EV6 का पैसेंजर कंपार्टमेंट फ्रंटल ऑफसेट (MPDB) टेस्ट में स्थिर रहा। ड्राइवर के लिए डमी रीडिंग ने ड्राइवर की छाती और निचले पैरों के लिए सीमांत सुरक्षा का संकेत दिया।"

Kia EV6 ने तो कर दिया कमाल! भारत में लॉन्च होने से पहले ही क्रैश टेस्ट में हासिल की शानदार रेटिंग

आगे ANCAP ने कहा कि "सामने वाले यात्री के लिए डमी रीडिंग ने निचले पैरों की पर्याप्त सुरक्षा का संकेत दिया। चालक और सामने वाले पैसेंजर दोनों के लिए शरीर के अन्य सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए सुरक्षा अच्छी थी।" बता दें कि ग्लोबल मार्केट में Kia EV6 पांच ट्रिम्स में उपलब्ध है।

इनमें Light (RWD): 167 बीएचपी के साथ 58.0 किलोवाट बैटरी, Wind (RWD): 225 बीएचपी के साथ 77.4 kWh बैटरी, Wind (e-AWD): 320 बीएचपी के साथ 77.4 kWh बैटरी, GT-Line (RWD): 225 बीएचपी के साथ 77.4 kWh बैटरी और GT-Line (e-AWD): 320 बीएचपी के साथ 77.4 kWh बैटरी शामिल हैं।

Kia EV6 ने तो कर दिया कमाल! भारत में लॉन्च होने से पहले ही क्रैश टेस्ट में हासिल की शानदार रेटिंग

शुरुआत में, इस साल भारत में जाने के लिए कंपनी ने केवल 100 यूनिट ही आवंटित किया है और इसे रियर-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों यूनिट में बेचे जाने की संभावना है। भारत में Kia EV6 77.4 kWh की बड़ी बैटरी पैक वेरिएंट में आएगी, जबकि अधिक यूनिट और अन्य वेरिएंट के अगले साल आने की उम्मीद है।

Kia EV6 ने तो कर दिया कमाल! भारत में लॉन्च होने से पहले ही क्रैश टेस्ट में हासिल की शानदार रेटिंग

Kia EV6 को E-GMP ग्लोबल मॉडुलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और यह ब्रांड की अपोजिट डिजाइन फिलोसोफी का उपयोग करती है। Kia EV6 को बेहद स्पोर्टी और एयरोडायनामिक डिजाइन डिजाइन मिलता है। कंपनी का दावा है कि Kia EV6 के डिजाइन के कारण इसका परफॉर्मेंस काफी बेहतर होने वाला है।

Kia EV6 ने तो कर दिया कमाल! भारत में लॉन्च होने से पहले ही क्रैश टेस्ट में हासिल की शानदार रेटिंग

इसमें स्लोपिंग रूफ, एंगुलर रियर विंडो, एलईडी हेडलाइट, एलईडी स्ट्रिप टेल लाइट और बड़ा रियर विंडस्क्रीन दिया गया है। Kia EV6 का इंटीरियर बेहद खास होने वाला है। इसके केबिन में ड्राइवर स्क्रीन और इंफोटेंमेंट सिस्टम के लिए डुअल स्क्रीन सेटअप दिया जाएगा।

Kia EV6 ने तो कर दिया कमाल! भारत में लॉन्च होने से पहले ही क्रैश टेस्ट में हासिल की शानदार रेटिंग

Kia EV6 कनेक्टेड कार टेक, टू-स्पोक स्टीयरिंग, ऑगमेंटेड रियलिटी हेड-अप डिस्प्ले और कई तरह के ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) सुरक्षा फीचर्स से लैस होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia ev6 electric car get 5 star safety rating in ancap crash test details
Story first published: Wednesday, May 25, 2022, 17:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X