किया की पहली इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी भारत में लाॅन्च, 26 मई से शुरू होगी बुकिंग, जानें रेंज और फीचर्स

भारत में किया मोटर्स अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी, ईवी6 (Kia EV6) को अगले कुछ महीनों में लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है। किया इंडिया ने ईवी6 की बुकिंग 26 मई को शुरू करने की घोषणा की है। किया इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की पूरी तरह निर्मित यूनिट को भारत में सीबीयू रूट के माध्यम से आयात करेगी। मई 2021 में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का विश्व स्तर पर खुलासा किया गया था।

किया की पहली इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी भारत में लाॅन्च, 26 मई से शुरू होगी बुकिंग

किया ईवी6- डिजाइन

किया ईवी6 को ई-जीएमपी ग्लोबल मॉडुलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और यह ब्रांड की अपोजिट डिजाइन फिलोसोफी का उपयोग करती है। ईवी6 को बेहद स्पोर्टी और एयरोडायनामिक डिजाइन डिजाइन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ईवी6 के डिजाइन के कारण इसका परफॉर्मेंस काफी बेहतर होने वाला है। इसमें स्लोपिंग रूफ, एंगुलर रियर विंडो, एलईडी हेडलाइट, एलईडी स्ट्रिप टेल लाइट और बड़ा रियर विंडस्क्रीन दिया गया है।

किया की पहली इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी भारत में लाॅन्च, 26 मई से शुरू होगी बुकिंग

किया ईवी6- इंटीरियर

किया ईवी6 का इंटीरियर बेहद खास होने वाला है। इसके केबिन में ड्राइवर स्क्रीन और इंफोटेंमेंट सिस्टम के लिए डुअल स्क्रीन सेटअप दिया जाएगा। EV6 कनेक्टेड कार टेक, टू-स्पोक स्टीयरिंग, ऑगमेंटेड रियलिटी हेड-अप डिस्प्ले और कई तरह के ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) सुरक्षा फीचर्स से लैस होगी।

किया की पहली इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी भारत में लाॅन्च, 26 मई से शुरू होगी बुकिंग

किया ईवी6- बैटरी और मोटर

किया ने भारतीय बाजार के लिए पेश किये जाने वाले ईवी6 (Kia EV6 Battery and Power) मॉडल की बैटरी और पॉवर से जुड़ी जानकारियों को साझा नहीं किया है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह 58kWh और 77.4kWh बैटरी पैक ऑप्शन में उपलब्ध की गई है।

किया की पहली इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी भारत में लाॅन्च, 26 मई से शुरू होगी बुकिंग

इसमें रियर-व्हील ड्राइव के साथ ऑल-व्हील ड्राइव का विकल्प भी उपलब्ध है। रियर व्हील ड्राइव 170hp की पॉवर जनरेट करता है जबकि ऑल व्हील ड्राइव मॉडल 235hp की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी इसे परफॉर्मेंस जीटी वेरिएंट में भी पेश करती है जो 585hp की पॉवर प्रदान करता है।

किया की पहली इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी भारत में लाॅन्च, 26 मई से शुरू होगी बुकिंग

किया ईवी6- रेंज

किया ईवी6 की रेंज भी शानदार होगी। कंपनी ने दावा किया है कि सिंगल चार्ज पर ईवी6 510 किलोमीटर की रेंज ऑफर कर सकती है। यह संभावना है कि किया भारत में कई पावरट्रेन के साथ EV6 को पेश करेगी, जिससे ग्राहकों को रेंज और प्रदर्शन के मामले में व्यापक विकल्प मिलेगा। EV6 के टॉप-स्पेक GT मॉडल को हाल ही में भारत में देखा गया था, इसलिए यह संभावना अधिक है कि यह संस्करण भारत में भी बिक्री पर उपलब्ध होगा।

किया की पहली इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी भारत में लाॅन्च, 26 मई से शुरू होगी बुकिंग

EV6 के लॉन्च के बाद, किया मोटर्स नया ई-नीरो (e-Niro) पेश करेगी। यह किया की किफायती इलेक्ट्रिक मॉडल होगी जिसे स्थानीय रूप से असेंबल किया जाएगा। यह 2024 तक भारत में छह नए ईवी के लॉन्च के लिए हुंडई के साथ कार निर्माता की योजना का एक हिस्सा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia ev6 booking to open from 26th may 2022 details
Story first published: Thursday, April 21, 2022, 14:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X