किया की पहली इलेक्ट्रिक कार EV6 की बुकिंग हुई शुरू, 2 जून को होगी भारत में लाॅन्च

किया इंडिया देश में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने नए Kia EV6 (ईवी6) इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। Kia EV6 को 3 लाख रुपये की टोकन राशि चुकाकर बुक किया जा सकता है। कंपनी ने इसकी बुकिंग भारत के 12 शहरों के 15 चुनिंदा डीलरशिप में शुरू की है। ग्राहक इस नई इलेक्ट्रिक कार को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं।

किया की पहली इलेक्ट्रिक कार EV6 की बुकिंग हुई शुरू, 2 जून को होगी भारत में लाॅन्च

बता दें कि Kia EV6 को भारत में 2 जून, 2022 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस साल भारत में केवल 100 यूनिट की बिक्री करेगी। वहीं, पहले बुकिंग करवाने वाले ग्राहकों को EV6 की डिलीवरी पहले की जाएगी। देश में Kia EV6 को पूरी तरह से निर्मित यूनिट (CBU) के रूप में भारत लाया जा रहा है। नई EV6 इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर आधारित है, जो ब्रांड की भविष्य की इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज का आधार बनेगा।

किया की पहली इलेक्ट्रिक कार EV6 की बुकिंग हुई शुरू, 2 जून को होगी भारत में लाॅन्च

Kia EV6 इसमें स्लोपिंग रूफ, एंगुलर रियर विंडो, एलईडी हेडलाइट, एलईडी स्ट्रिप टेल लाइट और बड़ा रियर विंडस्क्रीन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसके डिजाइन के कारण इसका परफॉर्मेंस काफी बेहतर होने वाला है। कंपनी भारत में EV6 की स्टैंडर्ड मॉडल के साथ GT लाइन परफॉर्मेंस ट्रिम को भी लॉन्च करेगी।

किया की पहली इलेक्ट्रिक कार EV6 की बुकिंग हुई शुरू, 2 जून को होगी भारत में लाॅन्च

फास्ट चार्जिंग तकनीक से होगी लैस

EV6 को अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसे 350KWh चार्जर का उपयोग करके केवल 18 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। EV6 में टू-वे चार्जिंग तकनीक भी दी गई है जिसका उपयोग करके कार से अन्य उपकरणों को भी चार्ज किया जा सकता है। भारत में EV6 को 77.4 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा।

किया की पहली इलेक्ट्रिक कार EV6 की बुकिंग हुई शुरू, 2 जून को होगी भारत में लाॅन्च

मिलेगी 528 Km की शानदार रेंज

EV6 को रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव वर्जन में पेश किया जाएगा। रियर व्हील ड्राइव सिंगल मोटर से 226 बीएचपी की अधिकतम पॉवर जनरेट करता है, जबकि ऑल व्हील ड्राइव चार मोटर से 321 बीएचपी की पॉवर उत्पन्न करने में सक्षम है।

किया की पहली इलेक्ट्रिक कार EV6 की बुकिंग हुई शुरू, 2 जून को होगी भारत में लाॅन्च

कंपनी दावा करती है कि फुल चार्ज में रियर व्हील ड्राइव वर्जन को 528 km और ऑल व्हील ड्राइव वर्जन को 425 km तक चलाया जा सकता है। EV6 में तीन ड्राइव मोड - ईको, नार्मल और स्पोर्ट्स दिए गए हैं। इसके साथ ही यह कार रीजनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक से भी लैस है।

किया की पहली इलेक्ट्रिक कार EV6 की बुकिंग हुई शुरू, 2 जून को होगी भारत में लाॅन्च

आधुनिक होगा इंटीरियर

Kia EV6 का इंटीरियर बेहद खास होने वाला है। इसके केबिन में ड्राइवर स्क्रीन और इंफोटेंमेंट सिस्टम के लिए डुअल स्क्रीन सेटअप दिया जाएगा। यह कनेक्टेड कार तकनीक, टू-स्पोक स्टीयरिंग, ऑगमेंटेड रियलिटी हेड-अप डिस्प्ले और कई तरह के ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) सुरक्षा फीचर्स से लैस होगी।

किया की पहली इलेक्ट्रिक कार EV6 की बुकिंग हुई शुरू, 2 जून को होगी भारत में लाॅन्च

EV6 के टॉप-स्पेक GT मॉडल को हाल ही में भारत में देखा गया था, इसलिए यह संभावना अधिक है कि यह संस्करण भारत में भी बिक्री पर उपलब्ध होगा। EV6 के लॉन्च के बाद, किया मोटर्स ई-नीरो (e-Niro) इलेक्ट्रिक कार को पेश करेगी। यह किया की किफायती इलेक्ट्रिक मॉडल होगी जिसे स्थानीय तौर पर तैयार किया जाएगा। यह 2024 तक भारत में छह नए इलेक्ट्रिक वाहन के लॉन्च के लिए हुंडई के साथ कार निर्माता की योजना का एक हिस्सा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia ev6 booking starts launch on 2nd june range features details
Story first published: Friday, May 27, 2022, 13:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X