Just In
- 1 hr ago
भारत में पहले बिक्री की अनुमति नहीं, तो नहीं लगेगा प्लांट, टेस्ला कार का इंजतार कर रहे लोग हुए निराश
- 3 hrs ago
मारुति की किफायती ईको एमपीवी होगी बंद, इस साल दिवाली में लाॅन्च हो सकता है नया माॅडल
- 5 hrs ago
मारुति सुजुकी की ये शानदार कार हो गई बंद, कम बिक्री के वजह से हो रहा था नुकसान
- 6 hrs ago
इस राज्य में नहीं लगेगा इलेक्ट्रिक वाहनों पर रजिस्ट्रेशन शुल्क, सीएनजी वाहनों पर भी मिली छूट
Don't Miss!
- News
Asia Cup 2022: सुपर-4 में भारत ने की जीत से शुरुआत, जापान को 2-1 से हराया
- Finance
मात्र 41000 रु की नयी E-Scooter, साथ में मिल रहा Discount
- Movies
कंगना रनौत की धाकड़ बड़ी फ्लॅाप, देश में सिर्फ 20 टिकट बिकी, ओटीटी पर खरीदार नहीं !
- Technology
PM Modi ने दिल्ली के प्रगति मैदान में किया Drone Mahotsav 2022 का उद्घाटन
- Lifestyle
शरीर को बीमारी से बचाने वाले ग्लूटाथियोन के बारे में कितना जानते हैं आप?
- Education
UP Board Result 2022 Latest Updates यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2022 आज घोषित नहीं होगा
- Travel
काफी ऐतिहासिक व धार्मिक है उत्तर प्रदेश, यहां नहीं घूमे तो क्या घूमे
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Kia Carens का उत्पादन आज से हुआ शुरू, फरवरी में होगी लॉन्च
Kia Carens का उत्पादन आज से शुरू कर दिया गया है, कंपनी ने हाल ही में इसे पेश किया था. Kia Carens की बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है और इसे फरवरी में लाया जाना है। इसका उत्पादन भारत स्थित अनंतपुर प्लांट में किया जाएगा और दुनियाभर के 80 देशों में भेजा जाएगा. कंपनी का कहना है कि इसका उत्पादन शुरू किये जाने से पहले इसे अच्छे तरह से टेस्ट किया गया है।

Kia Carens की बुकिंग 25,000 रुपये देकर कंपनी के डीलरशिप या वेबसाइट में जाकर किया जा सकता है. इसे पहले ही दिन 7,738 बुकिंग प्राप्त हुई थी और उसके बाद से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. बतातें चले कि यह कंपनी की चौथी उत्पाद है और इसे एमपीवी सेगमेंट में लाया जा रहा है। Kia Carens को पांच वैरिएंट व 6 तथा 7 सीट के विकल्प में लाया जाना है, साथ ही इसमें तीन इंजन का विकल्प दिया गया है।

Kia Carens को पांच वैरिएंट के विकल्प में लाया जाना है जिसमें Premium, Prestige, Prestige Plus, Luxury व Luxury Plus शामिल है। इस एमपीवी को 6 व 7 सीटर के विकल्प में लाया जाएगा। यह कंपनी के ग्लोबल डिजाईन लैंग्वेज पर आधारित होने वाली है, मुख्य हेडलाइट को पतले लाइट के नीचे रखा गया है, इसमें एलईडी डीआरएल दिया गया है, इसके डीआरएल कंपनी के अन्य मॉडल्स जैसे स्पोर्टेज से मिलते जुलते हैं।

इसके साइड हिस्से में बड़े व्हील आर्च देखें जा सकते हैं तथा बॉडी लाइन दिए गये हैं जो सामने से लेकर आखिर तक जाते हैं। ऐसा ही लाइन सामने हेडलाइट से शुरू होकर सामने दरवाजे पर खत्म हो जाता है। वहीं पीछे दरवाजे से भी ऐसा लाइन निकल कर टेललाइट पर जाकर खत्म हो जाता है। इसके एलईडी टेललाइट बेहद नए लगते हैं जो अब तक किया के किसी मॉडल में नहीं देखें गये हैं।

आकार की बात करें तो यह 4,540 मिमी लंबी, 1,800 मिमी चौड़ी, 1,708 मिमी ऊंचा होने वाला है तथा इसका व्हीलबेस अपने सेगमेंट में सबसे लंबा 2,780 मिमी होने वाला है। वहीं यह 8 रंग विकल्प इम्पेरियल ब्लू, मोस ब्राउन, स्पार्कलिंग सिल्वर, इंटेंस रेड, ग्लेशियर वाइट पर्ल, क्लियर वाइट, ग्रेविटी ग्रे व औरोरा ब्लैक पर्ल शामिल है।

इस कार में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है, वहीं इसके लोवर वैरिएंट में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखनें को मिलता है। इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पूरी तरह से डिजिटल होगा व इसका स्टीयरिंग व्हील सेल्टोस की तरह लगता है। इसमें नई जनरेशन किया कनेक्ट के साथ 66 कनेक्टेड कार फीचर्स, बोस साउंड सिस्टम, 8 स्पीकर के साथ, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग शामिल है।

इसके साथ ही स्मार्ट एयर प्योरीफायर, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, मल्टी ड्राइव मोड, सनरूफ, पैडल शिफ्टर, वायरलेस चार्जर, कुलिंग कप होल्डर, कप होल्डर, स्लाइडिंग टाइप अंडर सीट ट्रे दिया जाएगा। वहीं सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, ईएससी, वीएसएम, एचएसी, डीबीसी, एबीएस, बीएएस, आल-व्हील डिस्क ब्रेक, हाईलाइन टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर दिया जाएगा।

खबर है कि इस एमपीवी को 14 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लाने वाली है, जो कि टॉप वैरिएंट के लिए 20 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी इसकी डिलीवरी लॉन्च होने के बाद से ही शुरू कर सकती है लेकिन इसकी उत्पादन शुरू होने की जानकारी नहीं दी है। कंपनी आने वाले दिनों में इसका उत्पादन भी शुरू कर सकती है, अब देखना होगा कंपनी चिप की कमी के दौरान उत्पादन को कैसे मैनेज करती है।

ड्राइवस्पार्क के विचार
Kia Carens का भी उत्पादन कंपनी के अन्य मॉडल्स की तरह अनंतपुर स्थित प्लांट में किया जा रहा है, कंपनी की यह भारत में एक मात्र प्लांट है। हालांकि अब तक इसके लॉन्च के तारीख की घोषणा नहीं की गयी है, जल्द ही इसकी भी घोषण की जा सकती है।