Kia Carens के वेरिएंट के अनुसार फीचर्स का खुलासा, जानें किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर्स

कार निर्माता कंपनी Kia India अपनी नई MPV Kia Carens को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लेकिन इसकी लॉन्च से पहले ही इसके वेरिएंट-वाइज फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार इस कार को पांच ट्रिम्स और तीन इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उतारा जाएगा। Kia Carens कंपनी की नई MPV है, जिसे Carnival के नीचे और Seltos के ऊपर रखा जाएगा।

Kia Carens के वेरिएंट के अनुसार फीचर्स का खुलासा, जानें किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर्स

इसमें Kia की लेटेस्ट डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है, जो Hyundai Alcazar के साथ अपने आधार साझा करती है और कम्फर्ट से सुसज्जित है। Kia Carens में Seltos की तरह ही इंजन विकल्प मिलेंगे, जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल (MT), 1.5-लीटर डीजल (MT, AT) और 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल (MT, DCT) शामिल हैं।

Kia Carens के वेरिएंट के अनुसार फीचर्स का खुलासा, जानें किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर्स

जानकारी के अनुसार Kia Carens को पांच वेरिएंट Premium, Prestige, Prestige Plus, Luxury और Luxury Plus में उतारा जाएगा। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं, इसके वेरिएंट के अनुसार मिलने वाले फीचर्स के बारे में। तो चलिए जानते हैं इसके किस वेरिएंट में कौन से फीचर्स मिलने वाले हैं।

Kia Carens के वेरिएंट के अनुसार फीचर्स का खुलासा, जानें किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर्स

Kia Carens Premium

इस वेरिएंट में कवर के साथ 16-इंच स्टील व्हील (टर्बो-पेट्रोल और डीजल)/कवर के साथ 15-इंच स्टील व्हील (1.5-लीटर पेट्रोल) और रियर स्पॉइलर मिलता है। इंटीरियर में स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट, कपहोल्डर्स के साथ दूसरी पंक्ति में फोल्डिंग आर्मरेस्ट, 60:40 स्प्लिट फोल्ड सेकेंड रो (स्लाइड, रिक्लाइन), 50:50 स्प्लिट फोल्ड तीसरी पंक्ति (रिलाइन) और सेमी-लेदर सीट्स मिलती हैं।

Kia Carens के वेरिएंट के अनुसार फीचर्स का खुलासा, जानें किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर्स

इसके अलावा इसमें एडजस्टेबल हेडरेस्ट, रूम लैंप, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इंडिगो एक्सेंट के साथ ब्लैक और बेज थीम, सेकेंड रो वन-टच इलेक्ट्रिक टम्बल, दूसरी और तीसरी पंक्ति की सीटों के लिए रूफ-इंटीग्रेटेड एसी वेंट्स, 7.5-इंच डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 एयरबैग, ईएससी, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटर मिलता है।

Kia Carens के वेरिएंट के अनुसार फीचर्स का खुलासा, जानें किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर्स

2. Kia Carens Prestige

एक्सटीरियर में एकीकृत रूफ रेल, ओआरवीएम पर एलईडी टर्न सिग्नल और शार्क फिन एंटीना मिलता है। इंटीरियर में रीट्रैकेबल ट्रे और कप होल्डर, पैसेंजर सीटबैक पॉकेट, लगेज लैंप, सनग्लास होल्डर के साथ कंसोल लैंप, पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम, ड्राइविंग रियर व्यू मॉनिटर और 4.2 टीएफटी डिस्प्ले के साथ 12.5 इंच का एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।

Kia Carens के वेरिएंट के अनुसार फीचर्स का खुलासा, जानें किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर्स

इसके अलावा स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, कीलेस एंट्री, हेडलैम्प ऑटो लाइट कंट्रोल और वन-टच अप/डाउन ड्राइवर विंडो मिलती है। सेफ्टी फीचर्स में फ्रंट पार्किंग सेंसर, डायनेमिक गाइडलाइंस के साथ रियर व्यू कैमरा, फॉलो मी होम हेडलैंप मिलता है। इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन, 6 स्पीकर और ब्लूटूथ और वॉइस रिकॉग्निशन मिलता है।

Kia Carens के वेरिएंट के अनुसार फीचर्स का खुलासा, जानें किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर्स

3. Kia Carens Prestige Plus

एक्सटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें LED टेललैंप्स, LED DRLs और 16-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इंटीरियर में रियर सनशेड कर्टेन, ऑटो एसी, रिमोट इंजन स्टार्ट के साथ स्मार्ट कुंजी (1.4 टर्बो-पेट्रोल एमटी के साथ नहीं) और क्रूज कंट्रोल मिलता है।

Kia Carens के वेरिएंट के अनुसार फीचर्स का खुलासा, जानें किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर्स

इसके अलावा इसमें पुश-बटन स्टार्ट, पावर फोल्डिंग ओआरवीएम, ड्राइव मोड (केवल डीसीटी), पहली और दूसरी पंक्तियों में कूलिंग कप होल्डर मिलते हैं। इसके अलावा इस वेरिएंट में कंपनी रियर वाइपर, वॉशर और डिफॉगर का फीचर भी दे रही है।

Kia Carens के वेरिएंट के अनुसार फीचर्स का खुलासा, जानें किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर्स

4. Kia Carens Luxury

इसके एक्सटीरियर फीचर्स में एलईडी हेडलैंप, आइस क्यूब एलईडी फॉग लैंप और टर्न सिग्नल के साथ एलईडी डीआरएल मिलेंगे। इंटीरियर में एलईडी हेडलैंप, आइस क्यूब एलईडी फॉग लैंप, टर्न सिग्नल के साथ एलईडी डीआरएल और Kia कनेक्ट बटन के साथ ऑटो डिमिंग आईआरवीएम मिलेगा।

Kia Carens के वेरिएंट के अनुसार फीचर्स का खुलासा, जानें किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर्स

इसके अलावा इसमें लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और सीट ट्रे के नीचे स्लाइडिंग की फीचर मिलेगा। इसके अलावा इस वेरिएंट में बिल्ट-इन एयर प्यूरीफायर, टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्ट,Kia Connect के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन और OTA मैप व सिस्टम अपडेट मिलने वाला है।

Kia Carens के वेरिएंट के अनुसार फीचर्स का खुलासा, जानें किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर्स

5. Kia Carens Luxury Plus

इसके एक्सटीरियर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें सनरूफ का फीचर मिलेगा। इसके अलावा इसके इंटीरियर में सेकेंड रो में कैप्टन सीटें (6-सीटर विकल्प), एलईडी केबिन लैंप, ड्राइविंग मोड से जुड़ी केबिन एम्बिएंट लाइटिंग (केवल डीसीटी, एटी) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Kia Carens के वेरिएंट के अनुसार फीचर्स का खुलासा, जानें किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर्स

इसके अलावा इस वेरिएंट में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, कूलिंग फंक्शन के साथ वायरलेस चार्जिंग, पैडल शिफ्टर्स (डीसीटी, एटी) और रेन सेंसिंग वाइपर मिलने वाला है। अन्य फीचर के तौर पर कंपनी इस कार में 8 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम देने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia carens mpv variant wise features revealed expected launch soon details
Story first published: Wednesday, January 5, 2022, 17:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X