नई Kia Carens MPV की अनुमानित कीमत का हुआ खुलासा, जानें क्या होगी शुरुआती कीमत

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia अपने भारतीय पोर्टफोलियो में एक नए उत्पाद Kia Carens MPV को जोड़ने वाली है। कंपनी ने इस कार का खुलासा कर दिया है और जल्द ही इसे बाजार में उतारने वाली है। इससे पहले कंपनी ने इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है और इसे 25,000 रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक किया जा सकता है।

नई Kia Carens MPV की अनुमानित कीमत का हुआ खुलासा, जानें क्या होगी शुरुआती कीमत

अब नई Kia Carens को लेकर ताजा जानकारी सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार Kia की इस MPV की अनुमानित कीमत सामने आई है। जहां हम पहले ही आपको जानकारी दे चुके हैं कि इस कार को कंपनी कुल पांच ट्रिम विकल्पों में उतारने वाली है।

नई Kia Carens MPV की अनुमानित कीमत का हुआ खुलासा, जानें क्या होगी शुरुआती कीमत

इन ट्रिम विकल्पों में प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस शामिल हैं। ताजा जानकारी के अनुसार नई Kia Carens की शुरुआती कीमत 14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है, जो इसके बेस प्रीमियम 1.5-लीटर पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट की होगी।

नई Kia Carens MPV की अनुमानित कीमत का हुआ खुलासा, जानें क्या होगी शुरुआती कीमत

वहीं दूसरी ओर इसके टॉप-स्पेक लग्जरी प्लस 1.5-लीटर डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट की बात करें तो माना जा रहा है कि इसे 19.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा जा सकता है। इस प्रकार नई Kia Carens MPV की कीमत 14 लाख रुपये से 19.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।

नई Kia Carens MPV की अनुमानित कीमत का हुआ खुलासा, जानें क्या होगी शुरुआती कीमत

आपको बता दें कि इन पांच ट्रिम्स में Kia Carens को 6 व 7 सीटर के विकल्प में लाया जाएगा। यह कंपनी के ग्लोबल डिजाइन लैंग्वेज पर आधारित होने वाली है, मुख्य हेडलाइट को पतले लाइट के नीचे रखा गया है, इसमें एलईडी डीआरएल दिया गया है, इसके डीआरएल कंपनी के अन्य मॉडल्स जैसे स्पोर्टेज से मिलते जुलते हैं।

नई Kia Carens MPV की अनुमानित कीमत का हुआ खुलासा, जानें क्या होगी शुरुआती कीमत

इसके साइड हिस्से में बड़े व्हील आर्च देखें जा सकते हैं तथा बॉडी लाइन दिए गये हैं जो सामने से लेकर आखिर तक जाते हैं। ऐसा ही लाइन सामने हेडलाइट से शुरू होकर सामने दरवाजे पर खत्म हो जाता है। वहीं पीछे दरवाजे से भी ऐसा लाइन निकल कर टेललाइट पर जाकर खत्म हो जाता है।

नई Kia Carens MPV की अनुमानित कीमत का हुआ खुलासा, जानें क्या होगी शुरुआती कीमत

इसके एलईडी टेललाइट बेहद नए लगते हैं जो अब तक किया के किसी मॉडल में नहीं देखें गये हैं। आकार की बात करें तो यह 4,540 मिमी लंबी, 1,800 मिमी चौड़ी, 1,708 मिमी ऊंचा होने वाला है तथा इसका व्हीलबेस अपने सेगमेंट में सबसे लंबा 2,780 मिमी होने वाला है।

नई Kia Carens MPV की अनुमानित कीमत का हुआ खुलासा, जानें क्या होगी शुरुआती कीमत

वहीं यह 8 रंग विकल्प इम्पेरियल ब्लू, मोस ब्राउन, स्पार्कलिंग सिल्वर, इंटेंस रेड, ग्लेशियर वाइट पर्ल, क्लियर वाइट, ग्रेविटी ग्रे व औरोरा ब्लैक पर्ल शामिल है। इस कार में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है, वहीं इसके लोवर वैरिएंट में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखनें को मिलता है।

नई Kia Carens MPV की अनुमानित कीमत का हुआ खुलासा, जानें क्या होगी शुरुआती कीमत

इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पूरी तरह से डिजिटल होगा व इसका स्टीयरिंग व्हील सेल्टोस की तरह लगता है। इसमें नई जनरेशन किया कनेक्ट के साथ 66 कनेक्टेड कार फीचर्स, बोस साउंड सिस्टम, 8 स्पीकर के साथ, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग शामिल है।

नई Kia Carens MPV की अनुमानित कीमत का हुआ खुलासा, जानें क्या होगी शुरुआती कीमत

इसके साथ ही स्मार्ट एयर प्योरीफायर, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, मल्टी ड्राइव मोड, सनरूफ, पैडल शिफ्टर, वायरलेस चार्जर, कुलिंग कप होल्डर, कप होल्डर, स्लाइडिंग टाइप अंडर सीट ट्रे दिया जाएगा। वहीं सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, ईएससी, वीएसएम, एचएसी, डीबीसी, एबीएस, बीएएस, आल-व्हील डिस्क ब्रेक, हाईलाइन टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर दिया जाएगा।

नई Kia Carens MPV की अनुमानित कीमत का हुआ खुलासा, जानें क्या होगी शुरुआती कीमत

इंजन की बात करें तो इसमें दो पेट्रोल व एक डीजल इंजन का विकल्प दिया जाएगा। इसका 1.5 पेट्रोल इंजन 113 बीएचपी का पॉवर व 144 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, इसमें 6 स्पीड मैन्युअल का विकल्प दिया जाएगा। वहीं इसका 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 6 स्पीड मैन्युअल व 7 डीसीटी के साथ उपलब्ध होगा।

नई Kia Carens MPV की अनुमानित कीमत का हुआ खुलासा, जानें क्या होगी शुरुआती कीमत

यह इंजन 138 बीएचपी का पॉवर व 242 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। तीसरा इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन, 6 स्पीड मैन्युअल व 6 स्पीड ऑटोमेटिक के साथ उपलब्ध होगा, यह इंजन 113 बीएचपी का पॉवर व 250 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसके साथ ही कई ड्राइव मोड जैसे ईको, स्पोर्ट व नार्मल दिया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia carens mpv expected price revealed could be launch at rs 14 lakhs details
Story first published: Saturday, January 15, 2022, 17:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X