Just In
- 1 hr ago
1 जून से थर्ड पार्टी वाहन इंश्योरेंस प्रीमियम हो जाएगा महंगा, जानें क्या होगी प्रीमियम की नई दरें
- 7 hrs ago
iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड 28 मई से होगी शुरू, जानें क्या है कीमत
- 16 hrs ago
भिखारी ने पत्नी को गिफ्ट की 90,000 रुपये की मोपेड, चारों तरफ हो रही है प्यार की चर्चा
- 18 hrs ago
आपके पास है Ather 450X, तो भूल जाओ DL जेब रखना, स्कूटर की स्क्रीन सिस्टम में होगा स्टोर
Don't Miss!
- News
एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बीच जैक डोर्सी ने बोर्ड से दिया इस्तीफा, बोले- अब कभी नहीं बनूंगा CEO
- Lifestyle
पहाड़ों में चढ़ते वक्त हो सकती है एक्यूट माउंटेन सिकनेस की प्रॉब्लम, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
- Movies
अनुष्का शर्मा ने पार की सारी हदें, तस्वीरें देख ये क्या बोल गए विराट कोहली!
- Education
MBOSE HSSLC Toppers List 2022 PDF Download मेघालय बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट 2022 पीडीएफ डाउनलोड
- Finance
SBI Student Loan : इन कोर्सेज के लिए मिलता है पैसा, फ्चूयर करें सेफ
- Technology
ऐपल सब्सक्रिप्शन को कैंसल कैसे करें, यहाँ जानें तरीका
- Travel
2000 साल पुराना है द्वारिकाधीश का इतिहास, मंदिर में स्थित है 'स्वर्गद्वार'
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Kia Carens की बुकिंग 50,000 यूनिट के पार, टॉप वैरिएंट को मिल रही शानदार सफलता
Kia Carens की बुकिंग 50,000 यूनिट के पार हो गयी है, कंपनी के टॉप वैरिएंट को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और कुल बुकिंग में इसकी 45% की हिस्सेदारी है। इसकी बुकिंग 14 जनवरी को शुरू की गयी थी और उसके बाद 15 फरवरी को इसे लॉन्च किया गया था, इसके बाद से ही इसे शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और इसका बड़ा कारण वाजिब शुरूआती कीमत है।

Kia Carens की बुकिंग आंकड़ें के बारें में बात करें तो इसके 50% ग्राहकों ने डीजल वैरिएंट का चुनाव किया है, वहीं ऑटोमेटिक वैरिएंट का चुनाव 30% ग्राहकों ने किया। कंपनी को 60% बुकिंग टियर 1 व टियर 2 शहरों से मिली है, वहीं लग्जरी व लग्जरी प्लस वैरिएंट का चुनाव 45% ग्राहकों ने किया है। कंपनी ने चिप की कमी के बावजूद 13 दिनों में 5300 यूनिट की डिलीवरी की है।

कंपनी की इस एमपीवी को Premium, Prestige, Prestige Plus, Luxury और Luxury Plus में लाया गया है, वाजिब कीमत और आकर्षक फीचर्स की वजह से इसके प्रेस्टीज व प्रेस्टीज प्लस वैरिएंट को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। इसके प्रेस्टीज व लग्जरी प्लस वैरिएंट का वेटिंग पीरियड करीब 9 महीने बताया जा रहा है तथा अन्य वैरिएंट का वेटिंग पीरियड करीब 3 से 6 महीने है।

कंपनी ने चिप की समस्या को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों को लॉन्च के समय ही आश्वस्त किया है कि जल्द से डिलीवरी की जायेगी। इसके लिए कंपनी ने अपने अनंतपुर स्थित प्लांट में तीसरी शिफ्ट में भी उत्पादन शुरू कर दिया है। लॉन्च के पहले सामने आये फीचर्स की जानकारी की वजह से इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही थी लेकिन अब कीमत के खुलासे के बाद बिक्री और भी बेहतर हो गयी है। यह कंपनी की 5-सीटर सेल्टोस से भी सस्ती है और फीचर्स तथा इंजन विकल्प के मामलें में अधिकतर चीजों में समान है तथा कही-कही तो इसे अपडेटेड फीचर्स मिलते है।

साथ ही सीटिंग विकल्प भी आरामदेह है जो कि अब तक के किसी बजट 7-सीटर में देखनें को नहीं मिलती है। इसके माध्यम से कंपनी ने 6/7 सीटर एमपीवी सेगमेंट में प्रवेश कर लिया है, इनमें 6-सीटर में दूसरी पंक्ति के लिए कैप्टन सीट्स लगाई गयी है। ध्यान देने वाली बात यह है कि 6-सीटर वेरिएंट को टॉप-स्पेक Luxury Plus ट्रिम तक ही सीमित रखा गया है। इसकी तीसरी पंक्ति की सीट में पर्याप्त स्पेस के साथ साथ एडजस्टेबल हेडरेस्ट व सीट को झुकाने की सुविधा मिलती है।

इस कार में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, वहीं इसके लोवर वैरिएंट में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखनें को मिलता है। इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पूरी तरह से डिजिटल है व इसका स्टीयरिंग व्हील सेल्टोस की तरह लगता है। इसमें नई जनरेशन किया कनेक्ट के साथ 66 कनेक्टेड कार फीचर्स, बोस साउंड सिस्टम, 8 स्पीकर के साथ, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग शामिल है।

इसके साथ ही स्मार्ट एयर प्योरीफायर, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, मल्टी ड्राइव मोड, सनरूफ, पैडल शिफ्टर, वायरलेस चार्जर, कुलिंग कप होल्डर, कप होल्डर, स्लाइडिंग टाइप अंडर सीट ट्रे दिया गया है। वहीं सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, ईएससी, वीएसएम, एचएसी, डीबीसी, एबीएस, बीएएस, आल-व्हील डिस्क ब्रेक, हाईलाइन टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है।

इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा। वहीं 1.5-लीटर डीजल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेंटिक गियरबॉक्स के साथ लाया गया है। वहीं, टर्बो पेट्रोल इंजन केवल 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेंटिक गियरबॉक्स के साथ पैडल शिफ्टर्स के साथ लाया गया है।

ड्राइवस्पार्क के विचार
Kia Carens को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और कंपनी को कुछ ही समय में 50,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है। अब ऐसे में कंपनी के ऊपर इसे जल्द से जल्द डिलीवर करने की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है।