Jeep Meridian की टेस्ट ड्राइव व बुकिंग मई से होगी शुरू, सिर्फ डीजल इंजन में होगी उपलब्ध

Jeep Meridian को हाल ही में पेश किया गया है, कंपनी ने खुलासा किया है कि इसकी टेस्ट ड्राइव व बुकिंग मई महीने से शुरू की जायेगी व इसे जून 2022 में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि आप अगर मई महीने तक नहीं रुकना चाहते है तो जीप के कई डीलरशिप अनाधिकारिक रूप से इसकी बुकिंग अभी से ले रहे हैं, आने वाले दिनों में डीलरशिप पहुंचाना शुरू किया जा सकता है।

Jeep Meridian की टेस्ट ड्राइव व बुकिंग मई से होगी शुरू, सिर्फ डीजल इंजन में होगी उपलब्ध

Jeep Meridian एक शानदार 7-सीटर एसयूवी होने वाली है, कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि इसे वर्तमान में सिर्फ डीजल इंजन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। यह कंपनी की Compass पर आधारित है लेकिन इसमें कुछ बदलाव किये गये हैं, इसमें नया 7 स्लेट ग्रिल, वर्गाकार एलईडी हेडलाइट व बेहतर बम्पर डिजाईन दिया गया है जो ग्रैंड चिरोकी की याद दिलाता है।

Jeep Meridian की टेस्ट ड्राइव व बुकिंग मई से होगी शुरू, सिर्फ डीजल इंजन में होगी उपलब्ध

वहीं Compass के मुकाबले 354 मिमी लंबा है जिसमें यह दूरी पहियों के बीच की 158 मिमी है। वहीं नए लुक के लिए 18 इंच के अलॉय व्हील तथा पीछे हिस्से में कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट दिया गया है जो इसे आकर्षक लुक देता है। इंटीरियर की बात करें तो इसका डैशबोर्ड Compass से लिया गया है, इसे ब्लैक व ब्राउन डुअल टोन रंग में रखा गया है। इसकी तीसरी पंक्ति में जाने के लिए दूसरी पंक्ति को टम्बल किया जा सकता है, तीसरी पंक्ति की सीट को पूरी तरह से फोल्ड व दूसरी पंक्ति की सीट को 60:40 अनुपात में फोल्ड किया जा सकता है।

Jeep Meridian की टेस्ट ड्राइव व बुकिंग मई से होगी शुरू, सिर्फ डीजल इंजन में होगी उपलब्ध

इसके फीचर्स भी Compass से भी लिया गया है, Meridian में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो दिया गया है। इसके साथ ही 9 स्पीकर सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ, पॉवर्ड फ्रंट सीट, वेंटीलेशन के साथ, पॉवर्ड टेलगेट, 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल आदि दिया गया है।

Jeep Meridian की टेस्ट ड्राइव व बुकिंग मई से होगी शुरू, सिर्फ डीजल इंजन में होगी उपलब्ध

सुरक्षा के लिए सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग दिया गया है, साथ ही Meridian में 60 से अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए गये हैं। इसमें टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, ऑब्सटेकल डिटेक्शन, एंटी पिंच सेसिंग सेफ्टी सिस्टम दिया गया है। Jeep का दावा है कि Meridian का फ्लोर 25% कम वाइब्रेशन करता है जिससे ड्राइविंग स्मूथ व स्थिरता आती है। यह 5.7 मीटर के टर्निंग रेडियस के साथ आता है।

Jeep Meridian की टेस्ट ड्राइव व बुकिंग मई से होगी शुरू, सिर्फ डीजल इंजन में होगी उपलब्ध

यह 7 सीटर एमपीवी है, इसकी दूसरी व तीसरी पंक्ति को क्रमशः 29 डिग्री व 32 डिग्री तक झुकाया जा सकेगा। कंपनी का दावा है कि इसमें सबसे बड़ा केबिन स्पेस, सबसे अधिक लेगरूम, हेडरूम व चौड़ा केबिन मिलने वाला है। इसके पीछे के दरवाजे को 80 डिग्री एंगल तक खोला जा सकेगा, वहीं अन्य प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले इसकी केबिन 30% तेजी से ठंडी होगी।

Jeep Meridian की टेस्ट ड्राइव व बुकिंग मई से होगी शुरू, सिर्फ डीजल इंजन में होगी उपलब्ध

Jeep Meridian में 2.0 लीटर, चार सिलेंडर मल्टीजेट टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 6 स्पीड मैन्युअल व 9 स्पीड ऑटोमेटिक के साथ आता है। इसके साथ ही इस एसयूवी में कई ड्राइव मोड सैंड/मड, स्नो व ऑटो ड्राइव मोड दिया गया है। यह सिर्फ 10.8 सेकंड में 0 - 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेता है तथा इसकी अधिकतम गति 198 किमी/घंटा है।

Jeep Meridian की टेस्ट ड्राइव व बुकिंग मई से होगी शुरू, सिर्फ डीजल इंजन में होगी उपलब्ध

इसके ऑटोमेटिक में आल व्हील ड्राइव का विकल्प मिलता है व फ्रंट व्हील ड्राइव दोनों गियरबॉक्स में मिलता है। इसमें 9-स्पीड ऑटोमेटिक फ्रंट व्हील ड्राइव पहली बार देखनें को मिलेगा और हमारा अनुमान है कि आने वाले दिनों में इसे Compass में उपलब्ध कराया जा सकता है। इसका निर्माण कंपनी की पुणे स्थित प्लांट में किया जाएगा। कंपनी इस एसयूवी का भी निर्माण देश में ही करेगी और इसके लिए 82% लोकलाइजेशन प्राप्त कर लिया है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

Jeep Meridian को ढेर सारे नए फीचर्स व अधिक स्पेस के साथ लाया जा रहा है, कंपनी इसके कीमत का खुलासा जून में करने वाली है। Compass के मुकाबले इसकी कीमत भी थोड़ी अधिक रहने वाली है तथा यह टोयोटा फोर्च्युनर को टक्कर देने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जीप #jeep
English summary
Jeep meridian test drive booking to start from may 2022 details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X