Just In
- 1 hr ago
1 जून से थर्ड पार्टी वाहन इंश्योरेंस प्रीमियम हो जाएगा महंगा, जानें क्या होगी प्रीमियम की नई दरें
- 6 hrs ago
iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड 28 मई से होगी शुरू, जानें क्या है कीमत
- 15 hrs ago
भिखारी ने पत्नी को गिफ्ट की 90,000 रुपये की मोपेड, चारों तरफ हो रही है प्यार की चर्चा
- 18 hrs ago
आपके पास है Ather 450X, तो भूल जाओ DL जेब रखना, स्कूटर की स्क्रीन सिस्टम में होगा स्टोर
Don't Miss!
- News
उत्तराखंड घूमने जा रहे हैं तो जंगली फल और पहाड़ों में फलों का राजा काफल खाया क्या?
- Movies
अनुष्का शर्मा ने पार की सारी हदें, तस्वीरें देख ये क्या बोल गए विराट कोहली!
- Education
MBOSE HSSLC Toppers List 2022 PDF Download मेघालय बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट 2022 पीडीएफ डाउनलोड
- Finance
SBI Student Loan : इन कोर्सेज के लिए मिलता है पैसा, फ्चूयर करें सेफ
- Technology
ऐपल सब्सक्रिप्शन को कैंसल कैसे करें, यहाँ जानें तरीका
- Lifestyle
आई मेकअप में काजल का करें एक से ज्यादा तरीके से इस्तेमाल, ये है 3 बेहतरीन काजल के हैक्स
- Travel
2000 साल पुराना है द्वारिकाधीश का इतिहास, मंदिर में स्थित है 'स्वर्गद्वार'
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Jeep Meridian का नया टीजर हुआ जारी, देखें कैसी होगी यह नई एसयूवी
Jeep Meridian कंपनी की नई एसयूवी 7 सीटर एसयूवी होने वाली है और अब कंपनी ने इसका नया टीजर जारी कर दिया गया है। Jeep Meridian के इस टीजर में इसे भारत के कश्मीर से कन्याकुमारी तक सफर करते दिखाया गया है, कंपनी ने इसे पिछले साल पेश किया था और अब जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। Jeep Meridian के लुक को इस वीडियो में देखा जा सकता है।
भारतीय बाजार में इस एसयूवी को साल 2022 के मध्य तक उतारा जा सकता है। यह एसयूवी तीन पंक्ति होने वाला है, जिसमें स्ट्रेच्ड विंडो लाइन्स और रियर सेक्शन के साथ बड़े पैमाने पर बॉडी-बिल्ट है। सामने आई वीडियो के अनुसार इस एसयूवी में क्रोम एक्सेंट के साथ सिग्नेचर 7-स्लैट ग्रिल का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा इंटीग्रेटेड डीआरएल के साथ रेक्टेंगुलर आकार के एलईडी हेडलैंप, ज्यादा चौड़े एयर-इनलेट के साथ एक चौड़ा बम्पर और स्पष्ट बोनट भी देखने को मिलेगा।

इस एसयूवी में नए डिजाइन के यू-आकार के अलॉय व्हील्स के साथ प्रोमिनेंट व्हील आर्च दिए जाएंगे। 2022 जीप कमांडर में सपाट रूफ, लंबे रियर ओवरहैंग, एक अपराइट टेलगेट और होरिजॉन्टल एलईडी टेललैंप्स को लगाया गया है, जो इसके मस्कुलर लुक में और इजाफा करते हैं। इसका रियर प्रोफाइल जीप ग्रैंड चेरोकी और वैगोनर से मिलता जुलता रखा गया है।

नई 2022 जीप कमांडर का इंटीरियर जीप कम्पास से ज्यादा प्रीमियम लगता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अमेजन एलेक्सा सपोर्ट और प्रीमियम अपहोल्स्ट्री के साथ वेंटिलेटेड सीट्स मिलेंगी। इसके अलावा इस एसयूवी में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरामिक सनरूफ और अन्य कई फीचर्स दिए जाएंगे।

माना जा रहा है कि नई कमांडर में एडीएएस यानी एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी दिया जा सकता है। इसे 6 और 7-सीटिंग कॉन्फिगरेशन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। भारतीय बाजार में नई 2022 जीप कमांडर यानी जीप मेरिडियन को 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर मल्टीजेट डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह डीजल इंजन 200 बीएचपी की पावर प्रदान करता है।

इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल या 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिल सकता है। इसके हायर वैरिएंट में कंपनी विशेष रूप से 4X4 ड्राइवट्रेन सिस्टम का इस्तेमाल कर सकती है। वैश्विक बाजारों में, नई जीप 7-सीटर एसयूवी को 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। इस इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

Jeep भारतीय बाजार में कई मॉडल लाने वाली है, कंपनी आने वाले दिनों में ट्रेलहॉक, एक सब-एसयूवी, जीप मेरिडियन तथा भारत में तैयार की गयी जीप ग्रैंड चिरोकी को लाने वाली है। Jeep भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को और भी मजबूत करने वाली है, जिस वजह से कई नए मॉडल लाने जा रही है जो कि कंपनी के नए वर्ग ग्राहक को स्थापित करने का काम करेगी।

कंपनी ने कम्पास एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च कर दिया है, कंपनी अब भारतीय बाजार में ट्रेलहॉक को लाने वाली है। इसे फरवरी-मार्च तक लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इसे सीमित संख्या में तैयार करने वाली है। प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की तरह Compass Trailhawk कुल और ऑफ-रोड केंद्रित हार्डवेयर के साथ बाजार में उतारा जाएगा, जिसमें स्टैंडर्ड Compass के लिए एक अलग 4-व्हील-ड्राइव सिस्टम शामिल है।

ड्राइवस्पार्क के विचार
Jeep Meridian पूर्ण रूप से भारत में तैयार की गयी कंपनी की एसयूवी है। ऐसे में इस एसयूवी की कीमत कितनी होने वाली है यह देखना दिलचस्प होगा। वर्तमान में 7 सीटर वाहनों के ट्रेंड में यह कड़ी टक्कर दे सकती है।