जीप ग्रैंड चिरोकी भारत में नवंबर 2022 में होगी लॉन्च, देखें कैसा होगा नया लुक

जीप दुनिया भर में अपनी दमदार एसयूवी के लिए जानी जाती है और कंपनी अपने एसयूवी की बिक्री करती है। जीप समय-समय पर अपने एसयूवी को अपडेट करते रहती है और अब कंपनी जल्द ही ग्रैंड चिरोकी को नए अवतार में लाने जा रही है। कंपनी ने पांचवी जनरेशन ग्रैंड चिरोकी का टीजर जारी कर दिया है जिसमें इसके नए डिजाईन, इंटीरियर, फीचर्स को देखा जा सकता है।

जीप ग्रैंड चिरोकी भारत में नवंबर 2022 में होगी लॉन्च, देखें कैसा होगा नया लुक

वर्तमान में कंपनी मेरीडियन, कम्पास व रैंगलर की बिक्री करती है। जीप ग्रैंड चिरोकी को भारत में नवंबर 2022 में लॉन्च किया जाना है। ग्रैंड चिरोकी के नए मॉडल के लुक व फीचर्स की झलक देखनें को मिलती है और यह पहले के मुकाबले आकर्षक लगती है। कंपनी की यह चौथी मॉडल होगी जिसे भारत में तैयार किया जाएगा। इसे ढेर सारे कई नए फीचर्स व तकनीक के साथ लाया जाएगा।

जीप ग्रैंड चिरोकी भारत में नवंबर 2022 में होगी लॉन्च, देखें कैसा होगा नया लुक

नए टीजर में 2022 ग्रैंड चिरोकी के नए ग्रिल व हेडलाइट को देखा जा सकता है। वहीं पीछे हिस्से में इसके एलईडी टेललाइट भी देखनें को मिलता है जिसे पतला रखा गया है। यह सड़क पर शानदार लगता है लेकिन पूरे लुक का खुलासा नहीं किया गया है। सभी लाइट को पतला रखा गया है तथा सामने हेडलाइट को ऊपर व नीचे फोग लाइट रखा गया है।

जीप ग्रैंड चिरोकी भारत में नवंबर 2022 में होगी लॉन्च, देखें कैसा होगा नया लुक

इसके बोनट पर कुछ लाइन भी दिए गये है जो इसे दमदार लुक देता है। इसके दोनों ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर दिया गया है तथा इसमें रूफ रेल्स भी दिया जाएगा। इसके इंटीरियर में बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम देखनें को मिलता है जिसे फुल कनेक्टिविटी पैकेज के साथ लाया जाएगा। इसे तकनीकी रूप से आधुनिक, प्रीमियम एसयूवी के रूप में लाया जाएगा।

जीप ग्रैंड चिरोकी भारत में नवंबर 2022 में होगी लॉन्च, देखें कैसा होगा नया लुक

इसके साथ 24x7 असिस्टेंस मिलेगा। वहीं इसमें कई ड्राइविंग मोड भी मिलने वाले है जिसका नॉब भी टीजर में दिखाया गया है। वहीं इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम भी दिया जाएगा। इसमें आरामदेह सीटें भी देखनें को मिलती है, वहीं दरवाजें पर ब्राउन, ब्लू व ब्लैक रंग का उपयोग किया गया है। यह सब इंटीरियर को प्रीमियम लुक मिलता है।

जीप ग्रैंड चिरोकी भारत में नवंबर 2022 में होगी लॉन्च, देखें कैसा होगा नया लुक

जैसे कि हमनें बताया इसे भारत में ही तैयार किया जाएगा और इसके साथ भारत, उत्तरी अमेरिका के बाहर पहली बाजार होगी जहां पर 4 मॉडल्स का उत्पादन किया जाएगा। लोकल उत्पादन से इसकी कीमत भी पहले से कम हो सकती है। मई महीने में कंपनी ने कम्पास पर आधारित मेरीडियन को लाया है जिसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

जीप ग्रैंड चिरोकी भारत में नवंबर 2022 में होगी लॉन्च, देखें कैसा होगा नया लुक

जैसे कि हमनें बताया इसे भारत में ही तैयार किया जाएगा और इसके साथ भारत, उत्तरी अमेरिका के बाहर पहली बाजार होगी जहां पर 4 मॉडल्स का उत्पादन किया जाएगा। लोकल उत्पादन से इसकी कीमत भी पहले से कम हो सकती है। मई महीने में कंपनी ने कम्पास पर आधारित मेरीडियन को लाया है जिसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

जीप की कम्पास और मेरीडियन एसयूवी को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और ऐसे में अब बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए ग्रैंड चिरोकी को नए अवतार में ला रही है। अब देखना होगा कंपनी इसकी कीमत में कितनी कटौती करती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जीप #jeep
English summary
Jeep grand cherokee india launch on november 2022 details
Story first published: Monday, October 17, 2022, 12:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X