Jeep Compass अब हो गई है और भी महंगी, कंपनी ने सीधे बढ़ाए 35,000 रुपये, जानें नई कीमत

Jeep India की Jeep Compass भारतीय बाजार में एक लोकप्रिय एसयूवी है। लेकिन अब ताजा जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस एसयूवी की कीमतों में इजाफा कर दिया है। बता दें कि Jeep India ने Jeep Compass एसयूवी की कीमतों में 35,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। पिछले तीन महीनों में इस मॉडल की कीमतों में यह दूसरी बार बढ़ोत्तरी हुई है।

Jeep Compass अब हो गई है और भी महंगी, कंपनी ने सीधे बढ़ाए 35,000 रुपये, जानें नई कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Jeep Compass Sport 2.0 डीजल वर्जन को छोड़कर सभी वेरिएंट्स की कीमतों में 35,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। Sport 2.0 डीजल वर्जन की कीमत में कंपनी ने 25,000 रुपये बढ़ाए हैं। इसी साल अप्रैल में Jeep India ने Compass रेंज की कीमतों में बढ़ोत्तरी की थी।

Jeep Compass अब हो गई है और भी महंगी, कंपनी ने सीधे बढ़ाए 35,000 रुपये, जानें नई कीमत

उस दौरान भी कंपनी ने इस कार की कीमत में 25,000 रुपये की यही समान बढ़ोतरी बढ़ोत्तरी इसके सभी वेरिएंट्स पर लागू की थी। इसके अलावा इस साल की शुरुआत में Jeep India ने देश में Jeep Compass Night Eagle Edition को भी लॉन्च किया था।

Jeep Compass अब हो गई है और भी महंगी, कंपनी ने सीधे बढ़ाए 35,000 रुपये, जानें नई कीमत

मौजूदा समय में Jeep Compass को कंपनी 18.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही है। इसके अलावा Jeep एक ऐसी कॉम्पैक्ट SUV पर भी काम कर रही है, जो कंपनी के इंटरनेशनल लाइन-अप में Jeep Renegade के नीचे और स्थानीय बाजार में Jeep Compass के नीचे स्थित होगी।

Jeep Compass अब हो गई है और भी महंगी, कंपनी ने सीधे बढ़ाए 35,000 रुपये, जानें नई कीमत

भारतीय बाजार में यह कार Maruti Suzuki Brezza, Toyota Urban Cruiser, Hyundai Venue, Kia Sonet, और Mahindra XUV300 जैसी कारों को टक्कर देगी। भारत में Jeep India की लेटेस्ट लॉन्च की बात करें तो कंपनी ने Jeep Meridian एसयूवी को मई माह में उतारा था।

Jeep Compass अब हो गई है और भी महंगी, कंपनी ने सीधे बढ़ाए 35,000 रुपये, जानें नई कीमत

नई Jeep Meridian को कंपनी 29.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही है। नई Jeep Meridian का डिजाइन जीप ग्रैंड चेरोकी पर आधारित है और यह अपने सेगमेंट में बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स और पॉवर-टू-वेट अनुपात के साथ आती है।

Jeep Compass अब हो गई है और भी महंगी, कंपनी ने सीधे बढ़ाए 35,000 रुपये, जानें नई कीमत

यह बेहद सक्षम और चुस्त एसयूवी है, जो केवल 10.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। Jeep Meridian सेगमेंट की पहली एसयूवी है जिसमें पूरी तरह से स्वतंत्र फ्रंट और रियर सस्पेंशन सेटअप मिलता है।

Jeep Compass अब हो गई है और भी महंगी, कंपनी ने सीधे बढ़ाए 35,000 रुपये, जानें नई कीमत

यह एसयूवी फ्रीक्वेंसी सेलेक्टिव डैम्पिंग (एफएसडी) और हाइड्रोलिक रिबाउंड स्टॉपर (एचआरएस) से लैस है, जो सभी प्रकार की सड़कों और इलाकों के लिए एक आरामदायक सवारी और आकर्षक ड्राइविंग अनुभव सुनिश्चित करती है।

Jeep Compass अब हो गई है और भी महंगी, कंपनी ने सीधे बढ़ाए 35,000 रुपये, जानें नई कीमत

इसमें 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है, जो 3,750 आरपीएम पर 170 बीएचपी का पॉवर और 1,750-2,500 आरपीएम के बीच 350 एनएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। कंपनी दावा करती है कि जीप मेरिडियन डी-सेगमेंट में 16.2 किमी/लीटर की फ्यूल इकॉनमी (एआरएआई प्रमाणित) के साथ सबसे अधिक ईंधन-कुशल एसयूवी है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जीप #jeep
English summary
Jeep compass price hiked upto rs 35000 details
Story first published: Thursday, July 7, 2022, 13:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X