Jeep Compass को मिला एक माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम, जानें कितनी बढ़ी पावर और माइलेज

लग्जरी SUV निर्माता कंपनी Jeep ने अपनी लोकप्रिय SUV Jeep Compass को अब UK के बाजारों में 'e-Hybrid' पावरट्रेन के साथ पेश कर दिया है। नया पावरट्रेन अनिवार्य रूप से एक माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम है, जो SUV के पेट्रोल इंजन को विभिन्न कार्यों में सहायता करता है। नई माइल्ड हाइब्रिड Jeep Compass में नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है।

Jeep Compass को मिला एक माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम, जानें कितनी बढ़ी पावर और माइलेज

माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ यह इंजन 130 बीएचपी की पावर और 240 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ 7-स्पीड DCT (डुअल क्लच ऑटोमैटिक) गियरबॉक्स जोड़ा गया है। पेट्रोल इंजन की मदद करने के लिए एक इलेक्ट्रिक मोटर की विशेषता वाला 48V माइल्ड हाइब्रिड आर्किटेक्चर है।

Jeep Compass को मिला एक माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम, जानें कितनी बढ़ी पावर और माइलेज

यह सिस्टम 20 बीएचपी की पावर और 55 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। Jeep Compass e-Hybrid लगभग 17 kmpl का माइलेज रेंज पेश कर सकती है। छोटे बैटरी पैक को पुनर्योजी ब्रेकिंग के माध्यम से चार्ज किया जाएगा और इंजन बंद होने पर भी कार चल सकती है।

Jeep Compass को मिला एक माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम, जानें कितनी बढ़ी पावर और माइलेज

यह इलेक्ट्रिक मोटर कार को स्टार्ट करते समय, कम गति पर ड्राइव करते हुए और ट्रैफिक में रोककर, क्रूज करते हुए और कार को पार्क करते समय आवश्यक शक्ति प्रदान करेगी। हालांकि ये फ़ंक्शन बैटरी चार्ज स्थिति और आवश्यक पावर आउटपुट पर भी निर्भर करते हैं।

Jeep Compass को मिला एक माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम, जानें कितनी बढ़ी पावर और माइलेज

UK-Spec Jeep Compass में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक डुअल-पैन सनरूफ और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।

Jeep Compass को मिला एक माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम, जानें कितनी बढ़ी पावर और माइलेज

इसके अलावा इसमें दिए जाने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो UK-Spec Jeep Compass में ADAS (एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम) भी शामिल है, जिसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और पायलट असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Jeep Compass को मिला एक माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम, जानें कितनी बढ़ी पावर और माइलेज

Jeep Compass ई-हाइब्रिड UK की बाजार में 32,895 से 36,895 पाउंड यानी करीब 33.20 लाख रुपये से 37.23 लाख रुपये के बीच बेची जा रही है। इस कार के पेट्रोल वेरिएंट को इसके ई-हाइब्रिड वेरिएंट के मुकाबले लगभग 3,000 पाउंड यानी करीब 3 लाख रुपये कम कीमत पर बेचा जा रहा है।

Jeep Compass को मिला एक माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम, जानें कितनी बढ़ी पावर और माइलेज

वहीं दूसरी ओर इस कार का प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट लगभग 5,000 पाउंड यानी 5 लाख रुपये सस्ता है। भारतीय बाजार में बिकने वाली Jeep Compass की बात करें तो बीते माह ही कंपनी ने इसकी कीमत में इजाफा किया है। कंपनी ने तीन महीने में दूसरी बार इसकी मूल्य वृद्धि की है।

Jeep Compass को मिला एक माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम, जानें कितनी बढ़ी पावर और माइलेज

बता दें कि इस एसयूवी की कीमत में 58,000 रुपये का इजाफा किया गया है। साल के आखिरी महीने में फिर से इस SUV को महंगा कर दिया गया है, यह कंपनी की लोकप्रिय SUV है, जिसे ग्राहक खूब पसंद करते हैं। लेकिन अन्य कंपनियों की तरह ही Jeep ने बढ़ते खर्च के प्रभाव को कम करने के लिए कीमत में वृद्धि की है।

Jeep Compass को मिला एक माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम, जानें कितनी बढ़ी पावर और माइलेज

इसके स्पोर्ट्स 1.4 टर्बो पेट्रोल को छोड़कर सभी पेट्रोल व डीजल वैरिएंट की कीमत में 50,000 रुपये का इजाफा किया गया है तथा स्पोर्ट्स 1.4 टर्बो पेट्रोल इंजन की कीमत में 58,000 रुपये की वृद्धि की गयी है। इसके पहले कम्पास की कीमत में 20,000 रुपये तक की वृद्धि की गयी थी।

Jeep Compass को मिला एक माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम, जानें कितनी बढ़ी पावर और माइलेज

Jeep Compass को पांच वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है और सभी वैरिएंट की कीमत में वृद्धि की गयी है। Jeep Compass को स्पोर्ट, लोंगीट्युड (O), लिमिटेड (O), लिमिटेड 80th एनिवर्सरी व एस (O) वैरिएंट में उपलब्ध कराया है।

Jeep Compass को मिला एक माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम, जानें कितनी बढ़ी पावर और माइलेज

इसके स्पोर्ट व लोंगीट्युड के पेट्रोल व डीजल दोनों वर्जन की कीमत में 10,000 रुपये का इजाफा किया गया है। इसके ऊपर के सभी वैरिएंट की कीमत में 20,000 रुपये की वृद्धि की गयी थी। Jeep Compass को इस साल जनवरी में नए अवतार में लाया गया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जीप #jeep
English summary
Jeep compass gets mild hybrid system for uk markets details
Story first published: Saturday, January 22, 2022, 13:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X