Isuzu MU-X 4x4 AT की कीमत 1.51 लाख रुपये हुई कम, अन्य मॉडलों की कीमत में इजाफा

साल 2022 के पहले माह से ही कई वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा कर दिया है। इस लिस्ट में Nissan, Mahindra, Hyundai, Renault, Honda, Toyota, MG Motor, Force Motors और Citroen जैसी वाहन निर्माता कंपनियां शामिल हैं। अब इस लिस्ट में Isuzu India का नाम भी शामिल हो गया है।

Isuzu MU-X 4x4 AT की कीमत 1.51 लाख रुपये हुई कम, अन्य मॉडलों की कीमत में इजाफा

Isuzu India मौजूदा समय में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में दो मॉडल बेच रही है, जिसमें Isuzu D-Max रेंज और Isuzu MU-X शामिल हैं। जानकारी के अनुसार कंपनी ने इन दोनों मॉडलों की कीमत में संशोधन किया है। जहां Isuzu MU-X के 4x2 वेरिएंट की कीमत 14,727 रुपये बढ़ गई है।

Isuzu MU-X 4x4 AT की कीमत 1.51 लाख रुपये हुई कम, अन्य मॉडलों की कीमत में इजाफा

वहीं दूसरी ओर इसके 4x4 वेरिएंट की कीमत को कंपनी ने 1.51 लाख रुपये कम कर दिया है। इसके अलावा Isuzu D-Max रेंज की बात करें तो यह मॉडल Hi-Lander, V-Cross Z 4x2 AT, V-Cross Z 4x4 MT और V-Cross Z Prestige 4x4 AT सहित चार वेरिएंट में उपलब्ध है।

Isuzu MU-X 4x4 AT की कीमत 1.51 लाख रुपये हुई कम, अन्य मॉडलों की कीमत में इजाफा

जानकारी के अनुसार कंपनी ने V-Cross Z x2 AT की कीमत में सबसे ज्यादा 2.09 लाख रुपये की महत्वपूर्ण बढ़ोत्तरी की गई है, जबकि Hi-Lander वेरिएंट की कीमत में कंपनी ने 2.07 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी की है। इसके अलावा V-Cross Z Prestige 4x4 AT और V-Cross Z 4x4 MT की कीमत में भी संशोधन हुआ है।

Isuzu MU-X 4x4 AT की कीमत 1.51 लाख रुपये हुई कम, अन्य मॉडलों की कीमत में इजाफा

जहां एक ओर V-Cross Z Prestige 4x4 AT वेरिएंट की कीमत में 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की बढ़ोत्तरी हुई है, वहीं दूसरी ओर V-Cross Z 4x4 MT को कंपनी ने 1.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) महंगा कर दिया है। Isuzu के मॉडलों पर बढ़ी हुई कीमत को लागू कर दिया गया है।

Isuzu MU-X 4x4 AT की कीमत 1.51 लाख रुपये हुई कम, अन्य मॉडलों की कीमत में इजाफा

बता दें कि Isuzu MU-X रेंज को कंपनी ने बीते साल के मध्य में भारतीय बाजार में उतारा था। जहां इसके बीएस6 4x2 ऑटोमेटिक की कीमत 33.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई थी, वहीं दूसरी ओर इसके 4x4 ऑटोमेटिक वेरिएंट को 35.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया था।

Isuzu MU-X 4x4 AT की कीमत 1.51 लाख रुपये हुई कम, अन्य मॉडलों की कीमत में इजाफा

Isuzu MU-X के इंजन की बात करें तो इसमें 1.9 लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन इस्तेमाल किया गया है जो कि 163 बीएचपी की पावर और 360 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है, साथ ही यह 4-व्हील ड्राइव सिस्टम व लो रेंज गियरबॉक्स के साथ आती है।

Isuzu MU-X 4x4 AT की कीमत 1.51 लाख रुपये हुई कम, अन्य मॉडलों की कीमत में इजाफा

इसके नए अपडेट इंजन के अलावा इस एसयूवी में बाकी चीजों को पहले जैसे ही रखा गया है। इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी, इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट और डिसेंट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा आदि दिया गया है।

Isuzu MU-X 4x4 AT की कीमत 1.51 लाख रुपये हुई कम, अन्य मॉडलों की कीमत में इजाफा

वहीं दूसरी ओर Isuzu D-Max की बात करें तो इसे भी कंपनी ने बीते साल के मध्य में 16.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा था। अपडेटेड Isuzu D-Max रेंज के हुड के नीचे भी 1.9-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन लगाया गया है।

Isuzu MU-X 4x4 AT की कीमत 1.51 लाख रुपये हुई कम, अन्य मॉडलों की कीमत में इजाफा

यह इंजन 161 बीएचपी की पावर और 360 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसके साथ कंपनी ने 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया है। इस पिकअप ट्रक को कंपनी कुल तीन वेरिएंट में भारतीय बाजार में बेच रही है।

Isuzu MU-X 4x4 AT की कीमत 1.51 लाख रुपये हुई कम, अन्य मॉडलों की कीमत में इजाफा

इन वेरिएंट्स में D-Max Hi-Lander, D-Max V-Cross Z और V-Cross Z Prestige शामिल हैं। इसके Hi-Lander वेरिएंट में डार्क ग्रे ग्रिल और ओआरवीएम, बॉडी कलर्ड हैंडल, ब्लैक-आउट बी-पिलर, व्हील कवर के साथ 16-इंच के स्टील व्हील और ग्लॉसी ब्लैक फिनिश के साथ एसी वेंट दिए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #इसुजु #isuzu
English summary
Isuzu india hiked price for mu x and d max range for year 2022 details
Story first published: Friday, January 14, 2022, 12:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X