हुंडई एक्सेंट प्राइम ने भारतीय बाजार को कहा अलविदा, जानें कंपनी ने क्यों बंद की अपनी पाॅपुलर कार

हुंडई ने भारतीय टैक्सी बाजार में बेहद लोकप्रिय रही एक्सेंट प्राइम (Hyundai Xcent Prime Discontinued) सेडान को बंद कर दिया है। रशलेन की एक रिपोर्ट के अनुसार, हुंडई ने तत्काल प्रभाव से एक्सेंट प्राइम का उत्पादन बंद कर दिया है और डीलर्स को इस मॉडल के लिए नया आर्डर लेने से मना किया है। हालांकि, हुंडई ने आधिकारिक तौर पर एक्सेंट प्राइम को बंद करने की पुष्टि नहीं की है।

हुंडई एक्सेंट प्राइम ने भारतीय बाजार को कहा अलविदा, जानें कंपनी ने क्यों बंद की अपनी पाॅपुलर कार

भारत के कैब और फ्लीट मार्केट में बेहद पॉपुलर रही हुंडई एक्सेंट प्राइम सेडान को केवल सीएनजी विकल्प में उपलब्ध किया गया था। कंपनी ने कुछ साल पहले ही इसके पेट्रोल मॉडलों का उत्पादन बंद किया था। हुंडई एक्सेंट प्राइम व्यक्तिगत उपयोग के लिए भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध थी, लेकिन हुंडई औरा के लॉन्च होने के बाद कंपनी ने व्यक्तिगत ग्राहकों को इसकी बिक्री बंद कर दी थी।

हुंडई एक्सेंट प्राइम ने भारतीय बाजार को कहा अलविदा, जानें कंपनी ने क्यों बंद की अपनी पाॅपुलर कार

आपको बता दें कि हुंडई औरा (Hyundai Aura) 4-मीटर से छोटे सेडान सेगमेंट में लोक्रपिय कार है और इसे लाने का मकसद एक्सेंट को बदलने का था। हालांकि, टैक्सी और कैब सेगमेंट के लिए कंपनी ने इसे सीएनजी में उपलब्ध नहीं किया है। वर्तमान में हुंडई औरा केवल निजी ग्राहकों के लिए सीएनजी (CNG) वेरिएंट में बेची जा रही है। हुंडई औरा केवल 'एस' वेरिएंट में सीएनजी विकल्प में उपलब्ध है जिसकी कीमत 7.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

हुंडई एक्सेंट प्राइम ने भारतीय बाजार को कहा अलविदा, जानें कंपनी ने क्यों बंद की अपनी पाॅपुलर कार

2014 में की गई थी लॉन्च

हुंडई एक्सेंट की बात करें, तो कंपनी ने इसे 2014 में लॉन्च किया था। उस समय यह अपने शानदार फीचर्स के चलते काफी पॉपुलर हुई थी। कंपनी ने बाद में इसे टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ भी पेश किया था। हालांकि, समय के साथ एक्सेंट के मुकाबले में कई अपडेटेड और अधिक फीचर्स वाली गाड़ियां आ गईं जिससे चलते एक्सेंट की बिक्री कम होने लगी थी।

हुंडई एक्सेंट प्राइम ने भारतीय बाजार को कहा अलविदा, जानें कंपनी ने क्यों बंद की अपनी पाॅपुलर कार

कंपनी कैब सेगमेंट के लिए एक्सेंट प्राइम को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ बेच रही थी। यह इंजन 82 बीएचपी की पॉवर और 114 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। कार 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आथी है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस वेरिएंट के साथ कार में एक ड्राइवर एयरबैग के साथ-साथ ईबीडी के साथ एबीएस मिलता है। हुंडई एक्सेंट कंपनी की ग्रैंड आई10 हैचबैक (Hyundai Grand i10) का सेडान वर्जन है। आश्चर्य की बात है कि ग्रैंड आई10 की बिक्री अच्छी चल रही है।

हुंडई एक्सेंट प्राइम ने भारतीय बाजार को कहा अलविदा, जानें कंपनी ने क्यों बंद की अपनी पाॅपुलर कार

एक्सेंट के जगह ले सकते हैं ये कार

अगर आप सेडान सेगमेंट में 4-मीटर से छोटी कार की तलाश कर रहे हैं, तो आप हुंडई औरा को खरीद सकते हैं। हुंडई औरा आपको पेट्रोल, डीजल और सीएनजी इंजन में मिलेगी। हुंडई औरा की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 9.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसके अलावा आप टाटा टिगोर को भी चुन सकते हैं। टाटा मोटर्स ने टिगोर को हाल ही में सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च किया है। टाटा टिगोर की कीमत 5.97 लाख से 8.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

हुंडई एक्सेंट प्राइम ने भारतीय बाजार को कहा अलविदा, जानें कंपनी ने क्यों बंद की अपनी पाॅपुलर कार

हुंडई ने किया कीमतों में इजाफा

हुंडई ने अपनी हैचबैक कारों की कीमतों में मई 2022 से इजाफा कर दिया है। जानकारी के अनुसार, हुंडई ने ग्रैंड आई10 निओस, आई20 और सैंट्रो की कीमतों में वृद्धि की है। मॉडल और वेरिएंट के अनुसार, कीमतों में 3,000 रुपये से 9,000 रुपये तक की बढ़ोतरी गई है।

हुंडई एक्सेंट प्राइम ने भारतीय बाजार को कहा अलविदा, जानें कंपनी ने क्यों बंद की अपनी पाॅपुलर कार

हुंडई ने अपनी एसयूवी कारों की भी कीमतों में वृद्धि की है। जानकारी के अनुसार, क्रेटा, वेन्यू और अल्काजार की कीमतें बढ़ाई गई हैं। यह वृद्धि वेरिएंट के अनुसार की गई है। हुंडई क्रेटा की कीमत में 16,000 रुपये, वेन्यू की कीमत में 12,100 रुपये और अल्काजार की कीमत में 10,100 रुपये की वृद्धि की गई है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai xcent prime discontinued features details
Story first published: Tuesday, May 17, 2022, 15:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X